Home   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set

Topic – Practice Set

Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये कथनों के आधार पर आधारित निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और अपने उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q1. कथन: W≥Q>O=P>X=V<M=J
निष्कर्ष I: V<W II: V=W

Q2. कथन: Q>J≥L=C<B=E≥M>S=D
निष्कर्ष I: L≥S II: S<L

Q3. कथन: R≥E<V≤B≤N<S<O>Y>X
निष्कर्ष I: S>E II: O>R

Q4. कथन: U>R=S, V>W=F, S≤T≥V
निष्कर्ष I: R≤V II: R>V

Q5. कथन: T<J=K>L, N>M>R, R=T
निष्कर्ष I: K>R II: M>T

Direction (6-10): निम्न अक्षराकीय श्रृंखला का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

W * U 7 ^ X $ W & D N 3 2 4 R 1 2 B $ W E ! K % 2 3 8 O 4 I @ 8

Q6. उपर्युक्त श्रृंखला में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद में प्रतीक हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) चार

Q7. निम्न में से कौनसा दायें छोर से सतरहवें तत्व के दायें से ग्यारहवा तत्व होगा?
(a) $
(b) &
(c) N
(d) 8
(e) W

Q8. बाएं छोर से पांचवें तत्व और दायें छोर से चौदहवें तत्व के मध्य कितने स्वरों की सटीक संख्या कितनी है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिहन के स्थान पर क्या आएगा?
W7U X&W N42 ?
(a) 1B$
(b) *7^
(c) W7U
(d) 1$B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. उपर्युक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके बाद में संख्या और पहले स्वर हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ अंदर की ओर और कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी समान क्रम में हो. दो से अधिक आसन्न व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं.
P और N के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. Q, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. N के निकटतम पड़ोसी एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. R, S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, N और Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है. T, O के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, O जो M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. M, P के ठीक दायें स्थान पर बैठा है. T, R का निकटतम पडोसी नहीं है. M बाहर की ओर उन्मुख है.

Q11. O के दाईं ओर से गिने जाने पर, O और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से Q के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) O
(b) P
(c) N
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से T के विपरीत कौन बैठा है?
(a) M
(b) N
(c) R
(d) O
(e) Q

Q14. निम्नलिखित में से M के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) S
(c) T
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि Q और P के स्थानों को आपस में बदल दिया जाए, तो Q के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) Q
(c) R
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set |_50.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set |_60.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set |_70.1

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *