Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 19th May – Series, Blood relation and Inequalities

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 19th May – Series, Blood relation and Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Series, Blood relation and Inequalities

Direction (1-4): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन अंकों की पांच संख्याओं पर आधारित हैं।

356 497 812 739 264 

Q1. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा उस संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगा जो इस प्रकार बनाई गई नई व्यवस्था के बाएं से दूसरे स्थान पर है?

(a) 14 

(b) 19 

(c) 20 

(d) 11 

(e) 12

Q2. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होगा?

(a) 2 

(b) 3 

(c) 4 

(d) 5 

(e) 2.6

Q3. यदि प्रत्येक विषम संख्या के अंतिम अंक में से ‘2’ घटाया जाता है और प्रत्येक सम संख्या के अंतिम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनी सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्याओं के बीच का अंतर क्या होगा?

(a) 381 

(b) 456 

(c) 318 

(d) 548 

(e) 242

Q4. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 356 

(b) 497 

(c) 812 

(d) 739 

(e) 264

Direction (5-7): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

N का कोई पुत्र नहीं है। L, G की पुत्रवधू है। N, Q से विवाहित है। L, W की पुत्री है। W के दो बच्चे हैं। S, U का ग्रैंडसन है। G का केवल एक पुत्र है। पुरुषों की संख्या, महिलाओं की संख्या से अधिक है। U और W युगल नहीं हैं। Q, Y की माता है। K, G की इकलौती संतान है। N और L सहोदर हैं। G, S की ग्रैंडमदर नहीं है।

Q5. S की माता कौन है?

(a) Y 

(b) U की पुत्री

(c) N की पत्नी

(d) L

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. W, Q से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर

(b) पिता

(c) सास

(d) ससुर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।

(a) L, N

(b) S, Y 

(c) K, U

(d) G, Q

(e) W, S

 

Direction (8-10): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

तीन-पीढ़ी के परिवार में तीन विवाहित जोड़ों के साथ आठ सदस्य हैं। K, Z की सिस्टर-इन-लॉ है, Z जिसका कोई सहोदर नहीं है। V, M का अंकल है, M जो O का ग्रैंडसन है। S, Z का दामाद है, Z जो O की पत्नी है। E, T की सिस्टर-इन-लॉ है, T जो K की नीस है। V और T सहोदर हैं।

Q8. S, M से किस प्रकार संबंधित है?

(a) नेफ्यू

(b) भाई

(c) अंकल

(d) पिता

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. निम्नलिखित में से कौन युगल है?

(a) T, M

(b) E, S

(c) Z, V

(d) V, E

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. O की पुत्री कौन है?

(a) V की पत्नी

(b) K

(c) M की आंट

(d) T

(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और फिर उसी के अनुसार अपने उत्तर दें।

Q11. कथन: B< Y <A ≥ Q = N >C; S = T ≥ G = V >B

निष्कर्ष: 

I. A<C

II. S ≥ A

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) या तो I या II सत्य है

(d) न तो I और न ही II सत्य है

(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q12. कथन: Y ≥ M = K< B = G <S ≥ V > L; X > Z > M

निष्कर्ष:

 I. X >S

II. S ≥ Y

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) या तो I या II सत्य है

(d) न तो I और न ही II सत्य है

(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q13. कथन: R< Q ≥ G; G ≥ F ≥ E; C ≤ R; C > U

निष्कर्ष: 

I. U > F

II. R ≤ E

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) या तो I या II सत्य है

(d) न तो I और न ही II सत्य है

(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q14. कथन: S> A ≥ E ≤ X ≤ C; A = Y

निष्कर्ष: 

I. S>Y

II.E ≤ C

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) या तो I या II सत्य है

(d) न तो I और न ही II सत्य है

(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q15. कथन: N = K ≥ L ≥ P < O < U ≥ R; P >T

निष्कर्ष: 

I. T ≥ R 

II. N >T

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) या तो I या II सत्य है

(d) न तो I और न ही II सत्य है

(e) I और II दोनों सत्य हैं

Solutions:


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 19th May – Series, Blood relation and Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 19th May – Series, Blood relation and Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 19th May – Series, Blood relation and Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 19th May – Series, Blood relation and Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_9.1