Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं और उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है और उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। दो से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं बैठे हैं जो समान दिशा की ओर उन्मुख है। C, M के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो अंतिम छोर पर बैठा है। C और V के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। S, V के ठीक दायें बैठा है, जो दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। A न तो अंतिम छोर पर बैठा है और न ही C के आसन्न है। Q, A के ठीक बायें बैठा है। T और Z के बीच दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। T, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C और Z, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. T और A के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन C के ठीक दायें बैठा है?
(a) T
(b) Q
(c) Z
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Z के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) दायें से दूसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Z
(b) S
(c) A
(d) Q
(e) M
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) Z, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) S और C के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं
(c) अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख है
(d) Z के दायें ओर कोई नहीं बैठा
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Directions (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन जब संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है जो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: 234 183 243 322 262 183 482 333
चरण I: 115 58 78 159 129 58 239 108
चरण II: 173 20 237 30 187 181 347
चरण III: 11 02 12 03 16 10 14
चरण IV: 22 6 36 6 48 30 42
चरण IV अंतिम चरण है। दिए गए इनपुट को हल करने के लिए उसी पैटर्न का अनुसरण करें।
इनपुट: 105 164 333 584 222 489 176 267
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण III में दायें छोर से छठे स्थान के दायें से दूसरे स्थान पर है?
(a) 30
(b) 10
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 33
(e) 28
Q7. निम्नलिखित में से कौन अंतिम चरण में ठीक मध्य संख्या है?
(a) 30
(b) 66
(c) 36
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण II में बायें छोर से तीसरी संख्या को चरण III में दायें छोर से दूसरी संख्या से गुणा करने पर परिणाम क्या होगा?
(a) 4278
(b) 4378
(c) 4648
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 3378
Q9. यदि चरण IV में सभी संख्याओं को बायें से दायें आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितनी संख्याएं अपनी पिछली स्थान से नहीं बदलती हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q10. चरण III में मौजूद सभी संख्याओं का योग क्या है?
(a) 80
(b) 90
(c) 92
(d) 82
(e) 70
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज पर बैठे हैं। चार व्यक्ति, मेज के चारों कोनों पर बैठे हैं और मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं। चार व्यक्ति, चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और मेज के अंदर की ओर उन्मुख हैं। A और D के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, जो कोने पर बैठा है। C, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C और H के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। G, H के आसन्न बैठा है। B, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, A के आसन्न नहीं बैठा है।
Q11. C के बायें से गिनने पर, F और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) कोई नहीं
(e) दो
Q12. G के दायें से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) D
(c) B
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. E के सन्दर्भ में F का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. D और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) छह
(c) दो
(d) एक
(e) चार
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। ज्ञात कीजिये कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) H
(b) D
(c) F
(d) B
(e) C
Solutions