Topic -Seating Arrangement, Input-Output, and Direction
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं। P, Q, R, S, T पंक्ति – 1 में बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं और J, K, L, M, N पंक्ति – 2 में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख होकर इस प्रकार बैठे हैं कि पंक्ति -1 में बैठे व्यक्ति, पंक्ति- 2 में बैठे व्यक्ति के विपरीत हैं. आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों। R पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। J, R की ओर उन्मुख व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। N, J के आसन्न बैठा है। P और K की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। K पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। Q, M की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, J की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. S के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) R
(c) P
(d) Q
(e) कोई नहीं
Q2. N के विपरीत बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) Q
(e) S
Q3. M की ओर उन्मुख व्यक्ति के बाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) P
(c) K
(d) L
(e) N
Q5. यदि Q और J आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं, तो Q के दायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) दो
Direction (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: 89 26 69 57 59 84 95
चरण I: 89 69 26 57 59 84 95
चरण II: 89 69 95 26 57 59 84
चरण III: 89 69 95 59 26 57 84
चरण IV: 89 69 95 59 84 26 57
चरण V: 89 69 95 59 84 57 26
चरण V व्यवस्था का अंतिम चरण है। उपरोक्त चरणों में अनुसरण किए गए उपरोक्त नियम के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए:
इनपुट: 88 38 55 99 47 29 79
Q6. निम्नलिखित में से कौन दिए गए इनपुट का अंतिम चरण होगा?
(a) चरण III
(b) चरण VI
(c) चरण V
(d) चरण IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण तीसरा है?
(a) 99 88 79 38 55 47 29
(b) 99 88 79 47 38 29 55
(c) 99 88 79 47 38 55 29
(d) 99 88 38 55 47 29 79
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण IV में बायें छोर से तीसरी और दायें छोर से दूसरी संख्या के बीच क्या अंतर है?
(a) 61
(b) 50
(c) 55
(d) 48
(e) कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण III में दायें से पांचवें स्थान पर है?
(a) 55
(b) 79
(c) 47
(d) 38
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा चरण ’99 88 79 29 38 55 47′ है?
(a) Step I
(b) Step III
(c) Step II
(d) Step IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु H, बिंदु T के 5 मीटर उत्तर में है। बिंदु K, बिंदु H के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु J, बिंदु K के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु R, बिंदु H के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु A, बिंदु P के 5 मीटर पूर्व में है, बिंदु P जो बिंदु K और बिंदु J का मध्य-बिंदु है।
Q11. बिंदु J के सन्दर्भ में बिंदु T की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर -पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु T और बिंदु R के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है तथा बिंदु R के सन्दर्भ में बिंदु T किस दिशा में है?
(a) 13मी, दक्षिण-पूर्व
(b) 13 मी, दक्षिण-पश्चिम
(c) 12 मी, पश्चिम
(d) 11 मी, पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु R के सन्दर्भ में बिंदु P की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
दीपक पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और 6 मीटर चलता है। अब वह दायें मुड़ता है और बायें मुड़ने से पहले 5मी चलता है। यहां से वह 8मी चलता है और लगातार दो बार बाएं मुड़कर क्रमश: 8मी और 16मी चलता है। अंत में, वह दक्षिण की ओर मुड़ा और 6 मी की दूरी चलकर अपने स्कूल पहुँच गया।
Q14. विद्यालय, दीपक के आरंभिक बिंदु की किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. दीपक द्वारा अपने चौथे मोड़ तक पहुँचने के लिए कुल कितनी दूरी तय की गई है?
(a) 25 मी
(b) 27 मी
(c) 30 मी
(d) 20 मी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS: