Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 25th February

Topic- Practice Set

Q1. A, B के बाएं बैठता है , C, D और B के मध्य बैठता है. यदि E भी B के बाएं ओर बैठता है, तो बाएं अंतिम छोर पर कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, B, A के दायें छोर से दसवां और दायें से पांचवां है. यदि दोनों अपने स्थान बदल लेते हैं, तो A बाएं छोर से दसवां होगा. पंक्ति में कितने बच्चे हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 26
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, B, A(जो बाएं छोर से दसवां है ) के दायें छोर से दसवां और दायें से पांचवां है, तो पंक्ति में कितने बच्चे हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 26
(d) 27
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. पांच मित्रों में P, Q, R, S और T में से, Q, R से लम्बा है. T , P से लम्बा है. S, P से छोटा है लेकिन Q से लम्बा है.दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति कौन है ?
(a) T
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. यदि अमन केवल, कविता से छोटा है लेकिन गुंजन से लम्बा है. हर्ष, गुंजन और पायल से छोटा है, तो गुंजन___?
(a) सबसे लम्बी है
(b) दूसरी सबसे लम्बी है
(c) तीसरी सबसे लम्बी है
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गए पांच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित है:

135 241 569 748 873

Q6. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135

Q7. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे अंक को तीसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135

Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक दोनों को जोड़ा जाता है और उसके बाद उस जोड़ से दूसरे अंक को घटाया जाता है, तो उल्लेखित संचालन (mentioned operation) के बाद 5 से अधिक संख्या कितनी है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी विषम अंकों से 1 घटाया जाता है और सभी सम अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो उल्लिखित संचालन (mentioned operation) के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135

Q10. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से 1 को घटाया जाता है और अंतिम अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो उल्लेखित संचालन (mentioned operation) के बाद कौन सी संख्या चौथी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135

Q11. Q, P, L, M और N में से प्रत्येक को भिन्न अंक मिलते हैं. P, केवल L और N से अधिक अंक प्राप्त करता है तथा Mऔर Q से कम अंक प्राप्त करता है. निम्न में से कौन तीसरे अधिकतम अंक प्राप्त करता है?
(a) Q
(b) M
(c) N
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. पांच डिब्बे J, K, Y, W और X एक मेज पर रखे हैं. Y, J के ठीक ऊपर रखा है. W , X के ठीक ऊपर रखा है तथा K, Y और X के नीचे रखा है.निम्न में से कौन सा डिब्बा सबसे ऊपर रखा है?
(a) W
(b) X
(c) K
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. पांच मित्र P, Q, R, S और T में से, Q केवल R से लम्बा है. P केवल T से छोटा है. S, P से छोटा है लेकिन Q से लम्बा है. निम्न में से कौन सा तीसरा सबसे छोटा है?
(a) T
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) S

Q14. यदि ऋतु, कविता से लम्बी लेकिन गुंजन से छोटी है. कविता, अदिति जितनी छोटी नहीं है लेकिन, पायल से छोटी है, तो इनमें से कौन सबसे लम्बा है?
(a) गुंजन
(b) ऋतु
(c) पायल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. छह विद्यार्थी U, V, W, X, Y और Z एक परीक्षा में भाग लेते हैं और अलग-अलग अंक प्राप्त करते हैं. Z, V से अधिक अंक प्राप्त करता है लेकिन W से कम अंक प्राप्त करता है. Y, W से अधिक अंक प्राप्त करता है लेकिन वह सर्वाधिक अंक प्राप्त नहीं प्राप्त करता है. V केवल U से अधिक अंक प्राप्त करता है. निम्न में से कौन सर्वाधिक अंक प्राप्त करता है?
(a) U
(b) Y
(c) X
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

S1. Ans. (d)
S2. Ans. (e)
S3. Ans. (e)
Sol. A’s position from left end = 10th
A’s position from right end = 15th
Total number of children in the row = 10 + 15 – 1 = 24
S4. Ans. (b)
Sol. T>P>S>Q>R
S5. Ans. (d)
Directions (6-10):
S6. Ans. (e)
Sol. 135, 124, 569, 478, 378
S7. Ans. (b)
Sol. 153 214 596 784 837
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (b)
S11. Ans. (e)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (e)
Sol. T>P>S>Q>R
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (c)
Sol. X>Y>W>Z>V>U

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 25th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 25th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *