Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 04th April

Topic – Puzzle, Input-Output

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
अलमारी बनाने के लिए कुछ बॉक्स को एक के ऊपर एक रखा जाता है। प्रत्येक बॉक्स में अलग-अलग संख्या में पेन हैं। बॉक्स S और बॉक्स W, जो सबसे ऊपर है, के मध्य 5 बॉक्स हैं। बॉक्स S और बॉक्स Q के मध्य दो बॉक्स हैं। बॉक्स Q और बॉक्स P, जो उस बॉक्स के ठीक ऊपर है जिसमें 15 कलम हैं, के मध्य एक बॉक्स है। बॉक्स T, जिसमें 10 पेन हैं, बॉक्स R के ठीक नीचे और बॉक्स U के ठीक ऊपर रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स Q और बॉक्स V, जो सबसे निचले स्थान पर है, के ठीक मध्य में है। बॉक्स Q और बॉक्स R के मध्य अधिकतम तीन बॉक्स हैं। बॉक्स P और बॉक्स T के मध्य कम से कम छह बॉक्स हैं। जिन बॉक्स को R से दो बॉक्स ऊपर और R के तीन बॉक्स नीचे रखा गया है, उसमें क्रमश: 14 और 8 पेन हैं। बॉक्स P और बॉक्स W के मध्य 6 बॉक्स नहीं रखे गए हैं।

Q1. अलमारी में बॉक्स की कुल संख्या क्या है?
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. बॉक्स P के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) 1
(b) 5
(c) 7
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बॉक्स Q का स्थान क्या है?
(a) बॉक्स P के दो बॉक्स ऊपर
(b) बॉक्स S के तीन बॉक्स नीचे
(c) ऊपर से चौथा
(d) ऊपर से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बॉक्स T के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. बॉक्स S और बॉक्स P के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) 1
(b) 5
(c) 4
(d) 0
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ पर्यटक नामत: A, B, C, D, E, F, G और H एक ही वर्ष में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ताज देखने के लिए भारत आते हैं। वे इन महीनों की 4 या 26 तारीख को ताज देखने की योजना बना रहे हैं। ये पर्यटक चार अलग-अलग देशों अर्थात इटली, रूस, अमेरिका और स्वीडन के हैं। केवल एक देश से तीन पर्यटक हैं, जबकि कम से कम एक लेकिन अधिकतम दो पर्यटक अन्य तीन देशों में से प्रत्येक के हैं।
A उस महीने की 4 तारीख को ताज का देखने के लिए आता है जिसमें न्यूनतम दिन नहीं होते हैं। A और H, जो स्वीडन से है, के मध्य तीन व्यक्ति आते हैं। H और D, जो 4 फरवरी को नहीं आता है, के मध्य केवल एक व्यक्ति ताज देखने आता है। D के ठीक बाद ताज देखने वाला व्यक्ति G है, G जो A के समान देश से संबंधित है। G से पहले ताज देखने वाला दूसरा व्यक्ति और G के बाद ताज देखने वाला दूसरा व्यक्ति समान देश से संबंधित है। B, जो इटली से है, उसी महीने में F के ठीक बाद ताज देखने आता है। F और रूस से संबंधित व्यक्तियों में से एक के मध्य दो व्यक्ति ताज देखने आते हैं। D स्वीडन और अमेरिका से संबंधित नहीं है। फरवरी के महीने में आने वाले व्यक्तियों में से एक रूस से है। C, जो D के बाद आया, A के ठीक बाद नहीं आया।

Q6. सबसे अंत में ताज कौन आता है?
(a) H
(b) G
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. 26 अप्रैल को ताज कौन देखने आता है?
(a) E
(b) G
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) E
(b) F
(c) A
(d) H
(e) D

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E इटली से संबंधित है
(b) G, 4 अप्रैल को ताज देखने आता है
(c) A रूस से संबंधित है
(d) A और D एक ही महीने में ताज देखने आते हैं
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q10. E निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(a) रूस
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) स्वीडन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।

इनपुट: 8234 3451 1873 1548 3417 8235
चरण I: 7143 4362 2784 2637 4328 7146
चरण II: 3147 2364 4782 7632 8324 6147
चरण III: 0328 0624 2816 4206 2408 0628
चरण IV: 38 64 86 26 48 68
चरण V: 73 52 100 40 80 100
चरण VI: J G A D H A
चरण VI दिए गए इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: 7245 1367 6458 1243 8778 2783 4873

Q11. अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार अंतिम चरण में बाएं ओर से दूसरे और छठे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) सात
(b) छह
(c) तीन
(d) नौ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दिए गए इनपुट के अंतिम से ठीक पहले वाले चरण में कितनी संख्याएं 50 से बड़ी हैं?
(a) चार
(b) छह
(c) तीन
(d) पांच
(e) दो

Q13. चरण III में प्राप्त सबसे बड़ी और दूसरी सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 4096
(b) 1342
(c) 5023
(d) 5250
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सी दी गई इनपुट के चरण IV में प्राप्त चौथी सबसे बड़ी संख्या है?
(a) 46
(b) 66
(c) 67
(d) 56
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. चरण V में बायें छोर से दूसरी और दायें छोर से चौथी संख्या का गुणनफल क्या है?
(a) 210
(b) 154
(c) 208
(d) 350
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

 

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 04th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 04th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Solutions (11-15):
Sol. Different logic is applied in each step.
Step 1: In all the numbers, all the odd digits are increased by 1 and all the even digits are decreased by 1.
Step II: The place of 1st and last digit is interchanged.
Step III. The 1st and 2nd digits of each number are multiplied, similarly the 3 and 4 digits are multiplied and the product of these two digits each are written side by side, making it a 4 digit number (Ex: 1 is written as 01)
Step IV: Remove 1st and 3rd digit of each number, 2nd and 4th digit of the number is written.
Step V: The sum of the square of each digit of the number is taken.
Step VI: Add the digits of each number and resultant (place value) is replaced by English alphabet. Ex- if the sum of the digits is 8 then it will be replaced by H.

Given input: 7245 1367 6458 1243 8778 2783 4873
Step I: 8136 2458 5367 2134 7887 1874 3784
Step II: 6138 8452 7365 4132 7887 4871 4783
Step III: 0624 3210 2130 0406 5656 3207 2824
Step IV: 64 20 10 46 66 27 84
Step V: 52 04 01 52 72 53 80
Step VI: G D A G I H H

S11. Ans.(c)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(e)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(c)

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 04th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 04th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Puzzle, Input-Output

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *