TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह मित्र एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि तीन व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख होकर तीन भुजा पर बैठे हैं जबकि अन्य तीन अंदर की ओर उन्मुख होकर तीन कोनों पर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। Q उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो बैंक परीक्षा की तैयारी करता है। P और U के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। S, T के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, T, जो SSC परीक्षा के लिए तैयारी करता है। T न तो U का और न ही Q का निकटतम पड़ोसी है। R, UPSC के लिए तैयारी नहीं करता है। P बैंक के लिए तैयारी नहीं करता है। CAT की तैयारी करने वाला व्यक्ति, GATE की तैयारी करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q न तो GATE और न ही AFCAT की परीक्षा के लिए तैयारी करता है। AFCAT की परीक्षा के लिए तैयारी करने वाला व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति AFCAT की परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) R
(c) U
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन बैंक की परीक्षा के लिए तैयारी करता है?
(a) U
(b) Q
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q निम्नलिखित में से कौन-सी परीक्षा के लिए तैयारी करता है?
(a) AFCAT
(b) CAT
(c) UPSC
(d) Bank
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) CAT की परीक्षा के लिए तैयारी करने वाला व्यक्ति
(c) Q
(d) SSC की परीक्षा के लिए तैयारी करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. S के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) T, S का निकटतम पड़ोसी है
(b) S, U के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) S उस व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है जो AFCAT की परीक्षा के लिए तैयारी करता है
(d) S, CAT की परीक्षा के लिए तैयारी करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक महिला की और संकेत करते हुए एक लड़की ने कहा, “वह रमेश की पटेर्नल ग्रैंडफादर की इकलौती बहन है, रमेश जो मेरा भाई है”. तो वह महिला उस लड़की से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) आंटी
(d) ग्रैंडमदर
(e) कजिन
Q7. यदि AUTHORITY= 4%#538*#6 और DEBATE=@194#1, तो आप AHEAD को किस प्रकार कूटित करेंगे?
(a) 451@4
(b) 4514@
(c) 5144@
(d) 1544@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. शब्द “TRANSPARENCY” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व “?” के स्थान पर आना चाहिए?
IK11 MO15 QS19 ?
(a) MO20
(b) UW21
(c) TV22
(d) VX24
(e) UW23
Q10. एक 47 छात्रों की पंक्ति में, पायल बाएं छोर से 21वें स्थान पर है और इसी पंक्ति में नीतू दायें छोर से 23वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 4
(b) 1
(c) 3
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. कथन पर आधारित दिए गए निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है.
Q11. कथन : H>B=W≤I=O>P≥K=T
निष्कर्ष I: T<I II: O≥B
Q12. कथन : R>E<W>P=Y≥V>C≥N
निष्कर्ष I: V<W II: Y>N
Q13. कथन : T>R≥W=E≤N>C=D≤M
निष्कर्ष I: M≤W II: M>W
Q14. कथन : J≥U≥Y>T≤D=V>H>S<K
निष्कर्ष I: D>S II: T≤J
Q15. कथन : E=R <P≤S >D=C>I≥F
निष्कर्ष I: E<D II: S>F
ALSO CHECK:
Solutions