Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 11th December – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:

Q1. कथन:
कोई गार्डन, फ्लावर नहीं है.
सभी गार्डन, प्लांट हैं.
कुछ ट्री, प्लांट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्री, फ्लावर नहीं हैं.
II. सभी ट्री, गार्डन हो सकते हैं.
III. सभी प्लांट के फ्लावर होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. कथन:
सभी मिल्क वाटर हैं.
कुछ मिल्क, टी हैं.
कोई कॉफ़ी, टी नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ मिल्क, कॉफ़ी हैं.
II. कोई मिल्क, कॉफ़ी नहीं है.
III. सभी मिल्क के कॉफ़ी होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III और या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) केवल या तो I या II अनुसरण करता है.

Q3. कथन:
कुछ स्कूल, कॉलेज हैं.
कुछ कॉलेज, लेक्चर हैं.
सभी क्लास, कॉलेज हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ लेक्चर, क्लास नहीं है.
II. कुछ स्कूल, क्लास हैं.
III. कुछ कॉलेज, स्कूल नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. कथन:
कुछ कॉमेडी, एक्टर हैं.
सभी गुड, मूवी हैं.
कोई एक्टर, गुड नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कॉमेडी, गुड नहीं है.
II. कुछ मूवी, कॉमेडी हैं.
III. सभी गुड के कॉमेडी होने की संभावना हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल I अनुसरण करता है.
(d) केवल I और III अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. कथन:
कुछ बुक, पेपर हैं.
कुछ पेपर, पेन हैं.
कोई पेन, बुक नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी पेपर, बुक हैं.
II. सभी पेन के पेपर होने की संभावना हैं.
III. सभी बुक के पेपर होने की संभावना हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल II और III अनुसरण करता है.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधों को दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिए

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1 FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्य्नापूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दी गई कूट भाषा में,
‘rabbit is very carrot’ को ‘jla jta jja jsa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘love drinks are rabbit’ को ‘jja jpa jra jda’ के रूप में लिखा जाता है,
‘pigeon is very love’ को ‘jda jta jfa jla’ के रूप में लिखा जाता है.

Q11. ‘carrot’ के लिए क्या कूट है?
(a) jsa
(b) jda
(c) jja
(d) jla
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘rabbit love pigeon’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) jsa jja jra
(b) jfa jja jda
(c) jda jra jta
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘drinks’ के लिए क्या कूट है?
(a) jra
(b) jpa
(c) या तो jra या jpa
(d) jda
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से ‘pigeon’ के लिए क्या कूट है?
(a) jta
(b) jda
(c) jla
(d) jfa
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘jta’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) rabbit
(b) carrot
(c) pigeon
(d) love
(e) इनमें से कोई नहीं

 

SOLUTIONS:

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1 FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *