Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो और बैठे हैं. उनमें से कुछ केंद्र की और जबकि कुछ केंद्र से बाहर की और उन्मुख हैं.
X, T के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. S, X के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो T के ठीक बाएं है वह R के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. R, S का निकटतम पडोसी नहीं है. Z, P के विपरीत बैठा है. Q, P और S का निकटतम पडोसी नहीं है. Y, Q के समान दिशा की और उन्मुख है. Y, S के विपरीत दिशा की और उन्मुख है. S, P और Z समान दिशा की और उन्मुख हैं. तीन से अधिक व्यक्ति केंद्र से बाहर की और उन्मुख नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन Y के ठीक दायें बैठा है?
(a) Q
(b) S
(c) P
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा समूह केंद्र से बाहर की और उन्मुख है?
(a) Q, Y, R
(b) R, Q, T
(c) T, X, P
(d) S, P, Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) R
(c) X
(d) P 
(e) S

Q4.निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति T के विपरीत बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Y
(b) X
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. R, Z से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दायें से दूसरा
(b) बायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) दायें से दूसरा
(e)  इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q6.  कथन:
कुछ महीने वर्ष हैं 
सभी वर्ष दिन हैं 
सभी दिन पेपर हैं 
निष्कर्ष:
I. कुछ महीने पेपर नहीं हैं 
II. सभी दिन महीने हैं 
III. सभी महीने पेपर हैं 
(a) केवल I अनुसरण करता है 
(b) केवल II अनुसरण करता है 
(c) या तो I या III अनुसरण करता है  
(d) केवल III अनुसरण करता है 
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है 

Q7. कथन: 
कुछ सोमवार मंगलवार हैं 
कुछ मंगलवार शुक्रवार हैं 
सभी शुक्रवार रविवार हैं 
निष्कर्ष: 
I. कुछ सोमवार रविवार हैं 
II. कुछ मंगलवार रविवार हैं 
III. कुछ सोमवार शुक्रवार हैं 
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q8. कथन:
कुछ डिजाईन सिस्टम हैं 
सभी सिस्टम वेब हैं 
सभी डिजाईन डिवाइस हैं 
निष्कर्ष:
I. कुछ डिवाइस सिस्टम हैं 
II. सभी वेब डिजाईन हैं 
III. सभी सिस्टम डिजाईन हैं 
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और III दोनों अनुसरण करते हैं 
(c)  II और III दोनों अनुसरण करते हैं 
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. कथन: 
कुछ आर्टिकल विडियो हैं 
कोई विडियो ऑडियो नहीं हैं 
केवल कुछ ऑडियो बोटल हैं 
निष्कर्ष: 
I. कुछ ऑडियो आर्टिकल हैं 
II. सभी बोटल आर्टिकल हो सकते हैं 
III. सभी ऑडियो बोटल हो सकते हैं 
(a) II और III दोनों अनुसरण करते हैं 
(b) केवल II अनुसरण करता है 
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है 
(d) I और III अनुसरण करता है 
(e) केवल I अनुसरण करता है 

Q10. कथन: 
केवल कुछ रेड कंप्यूटर हैं 
सभी CPU कंप्यूटर हैं 
सभी इन्टरनेट कंप्यूटर हैं 
निष्कर्ष: 
I. कुछ इन्टरनेट CPU हैं. 
II. सभी कंप्यूटर रेड हो सकते हैं. 
III. कोई CPU इन्टरनेट नहीं हैं 
(a) केवल II अनुसरण करता है 
(b) या तो I या III अनुसरण करता है  
(c) केवल I अनुसरण करता है 
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है 
(e) या तो I या III और II अनुसरण करते हैं
Directions (11-15): निम्न व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
387   876   176   285   721   937

Q11. प्रत्येक संख्या में, जब हम प्रत्येक विषम अंक में 1 जोड़ते हैं और प्रत्येक सम संख्या से 2 घटा देते हैं, तो कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 387
(b) 876
(c) 176
(d) 285
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो उनमें से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 387
(b) 937
(c) 176
(d) 285
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 721
(b) 876
(c) 937
(d) 387
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो निम्न में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 721
(b) 876
(c) 937
(d) 285
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले और दुसरे अंक को आपस में जोड़ते हैं और जोड़ने के बाद तीसरी संख्या घटाते हैं, तो कितनी संख्याओं का परिणाम 5 से अधिक होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

Solution(1-5):
Sol.

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1.Ans(b)
S2.Ans(a)
S3.Ans(b)
S4.Ans(c)
S5.Ans(a)

S6. Ans.(c)
Sol.

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S7. Ans.(b)
Sol.
ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S8.Ans(e)
Sol.

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
S9. Ans.(b)
Sol.

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
S10. Ans.(e)
Sol.

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

S11. Ans.(d)

S12. Ans.(a)
Sol. 378, 678, 167, 258, 127, 379

S13. Ans.(d)
Sol. 837, 786, 716, 825, 271, 397

S14. Ans.(d)
Sol. 287, 776, 076, 185, 621, 837

S15. Ans.(c)
Sol. 4, 9, 2, 5, 8, 5

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 10 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_11.1