Home   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 1st February

Topic – Puzzle, Coding-decoding, Order-ranking

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज पर बैठे हैं। उनमें से चार कोने पर बैठते हैं और अंदर की ओर उन्मुख हैं। शेष चार भुजा के मध्य में बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे बैठे हैं। D, A के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D और F के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। G,D की ओर उन्मुख नहीं है। H,F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। B,C के विपरीत बैठा है। E, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) A
(c) C
(d) E
(e) G

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) F
(d) D
(e) H

Q3. A के बाएं से गिनने पर A और D के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच
(e) चार

Q4. E के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) E, B के ठीक दाएं बैठा है
(b) E, B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) कोई सत्य नहीं है
(d) E एक कोने पर बैठा है
(e) E बाहर की ओर उन्मुख है

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समूह के आधार पर एक समान हैं, इनमे से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A-F
(b) B-H
(c) C-A
(d) D-E
(e) G-A

Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कूट भाषा में,

“Some Policy Are Fake” को “om cy ke ae” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Election Are Right Policy” को “gh ae no om” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Vote Some Are Team” को “ea cy ae ta” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

Q6. शब्द “Are” के लिए कौन-सा कूट है?
(a) cy
(b) ke
(c) ae
(d) ta
(e) om

Q7. शब्द “Right” के लिए कौन-सा कूट है?
(a) gh
(b) ta
(c) ae
(d) no
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. कूट “ta” के लिए कौन-सा शब्द है?
(a) Some
(b) Right
(c) Team
(d) Vote
(e) या (c) या तो (d)

Q9. उपर्युक्त कूट के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प “Election Are Policy” का कूट हो सकता है?
(a) no ke om
(b) no ae gh
(c) gh ae no
(d) gh ae om
(e) gh ke no

Q10. कूट “om” के लिए कौन-सा शब्द है?
(a) Policy
(b) Right
(c) Vote
(d) Election
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. एक कक्षा में रोहित का स्थान शीर्ष से 15 वां और नीचे से 23 वां है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 38
(b) 39
(c) 37
(d) 36
(e) 40

Q12. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में से दीपक नीचे से 31 वें और ऊपर से 13 वें स्थान पर है। छह लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते है और चार इसमें अनुत्तीर्ण होते है। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 54
(b) 55
(c) 52
(d) 53
(e) 51

Q13. लड़कों की एक पंक्तिमें, अमन दाएं छोर से दसवें और बबलू बाएं छोर से आठवें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में बबलू दाएं ओर से बारहवें स्थान पर है, तो बाएं ओर से अमन का स्थान कौन-सा है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. हरमायनी 37 विद्यार्थियों की पंक्ति में बाएं छोर से 19 वें स्थान पर है और हैरी उसी पंक्ति में दाएं छोर से 16 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 4
(e) 2

Q15. एक पंक्ति में सुमित बाएं छोर से 18 वें और आदर्श दाएं छोर से 10 वें स्थान पर है। यदि वे अपने स्थानों को आपस में बदल लेते हैं, तो दायें छोर से आदर्श की रैंक 22 हो जाती हैं। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 39
(c) 38
(d) 41
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 1st February |_50.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 1st February |_60.1

S11. Ans. (c)
Sol. Number of students in the class= 15+23-1=37

S12. Ans. (d)
Sol. Number of boys who passed = (31 + 13 – 1) = 43
∴ Total number of boys in the class = (43 + 6 + 4) = 53

S13. Ans. (b)
Sol. Clearly, Aman is 10th from the right end and
Babloo is 8th from the left end and 12th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (8 -1 + 12) = 19
Now, Aman is 10th from the right
Aman from left end= 19- (10-1)
Hence, Aman is 10th from the left end of the row.

S14. Ans. (e)
Sol. Harmaini position from right end = (37+1-19) =19
Students between them= (19-16-1) =2

S15. Ans. (b)
Sol.Total number of persons in the row= (18+22-1) =39

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 1st February |_70.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 1st February |_80.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Coding-decoding, Order-ranking

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *