Latest Hindi Banking jobs   »   RBI ग्रेड -बी फेज-1 परीक्षा के...

RBI ग्रेड -बी फेज-1 परीक्षा के लिए ट्विस्टेड वन रीजनिंग की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5) : निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.

बिहार में रहने वाले श्रीमान X के A, B, C, D और E पांच बेटे हैं और वे पांच अलग-अलग संगठन- गूगल, बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी होल्डिंग्स, बैंक ऑफ चाइना और नेटएप में कार्यरत हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. पंजाब में रहने वाले श्रीमान Y की P, Q, R, S और T पांच बेटियां हैं और वे पांच अलग-अलग संगठन- बार्कलेज, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैश, डॉइश बैंक और सिस्को में कार्यरत हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. इन पांच लड़कों का विवाह इन पांच लड़कियों से हो चुका हैं परन्तु दिए गए क्रम में हो आवश्यक नहीं. 
S या तो बार्कलेज़ या सिस्को में कार्यरत है लेकिन उस लड़के से विवाहित नहीं है जो बैंक ऑफ़ अमेरिका में कार्यरत है. A बैंक ऑफ अमेरिका या गूगल में कार्यरत नहीं है, परन्तु सिस्को में कार्यरत लड़की से विवाहित है. जो लड़की गोल्डमैन सैश में कार्यरत हैं उसका विवाह E से हुआ है, जो Google और बैंक ऑफ अमेरिका में कार्यरत नहीं है. जो लड़का Google में कार्यरत है वह या तो S या T से विवाहित है. E, P से विवाहित नहीं है, जो गोल्डमैन सैश या डॉइश बैंक में कार्यरत है. A नेटएप में कार्यरत है और S से विवाहित है. D एचएसबीसी होल्डिंग्स या बैंक ऑफ अमेरिका में कार्यरत नहीं है, परन्तु माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत लड़की से विवाहित है. 
C, R से विवाहित है लेकिन नेटएप या बैंक ऑफ़ अमेरिका में कार्यरत नहीं है. R उस लड़के से विवाहित नहीं है, जो बैंक ऑफ अमेरिका में कार्यरत है. Q उस लड़के से विवाहित है जो एचएसबीसी होल्डिंग्स में कार्यरत है. 

Q1. T से कौन विवाहित है? 
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E

Q2. बैंक ऑफ़ चाइना का कर्मचारी कौन है? 
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E

Q3. निम्नलिखित में से E की पत्नी किस बैंक में कार्यरत है?
(a) गोल्डमैन सैश
(b) सिस्को
(c) बार्कलेज
(d) माइक्रोसॉफ्ट
(e) डॉइश बैंक

Q4. माइक्रोसॉफ्ट के साथ कौन काम करता है? 
(a) C की पत्नी
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) उस व्यक्ति की पत्नी जो बैंक ऑफ़ अमेरिका में कार्यरत है

Q5. नेटएप में कार्यरत व्यक्ति किससे विवाहित है?
(a) वह व्यक्ति जो डॉइश बैंक में कार्यरत है
(b) वह व्यक्ति जो बार्कलेज में कार्यरत है
(c) वह व्यक्ति जो गोल्डमैन सैश में कार्यरत है
(d) वह व्यक्ति जो सिस्को में कार्यरत है
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और तीन कथन संख्या I, II और III दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. तीनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I और II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन III की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन I और III की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन II और III की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि केवल कथन I या केवल कथन II या केवल कथन III की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. (e) यदि कथन I, II और III सभी की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q6. P, Q, R, S, T और V छः व्यक्ति 1 से 6 संख्या की छ: मंजिला ईमारत की अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं (निचली मंजिल की संख्या 1 है, उसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और आगे इसी तरह, और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 6 है). सबसे ऊपरी मंजिल पर कौन रहता है?
I. जिन मंजिलों पर R और Q रहते है, उनके बीच केवल एक मंजिल हैं.
II. T सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता. Q सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. Q सबसे ऊपर की मंजिल पर नहीं रहता.
III. S विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. जिन मंजिलों में S और P रहते है उनके बीच दो मंजिल हैं. T, R की मंजिल के ठीक ऊपर की मंजिल पर रहता है.

Q7. W, A, R, S, N और E छ: अक्षर है. निम्नलिखित ऑपरेशन को पूरा करने के बाद क्या ‘ANSWER’ शब्द बनाया जा सकता है?
I. E को A के दाएं से चौथे स्थान पर रखा जाता है. S को या तो A या E के ठीक बाद नहीं रखा जाता.
II. R को E के ठीक बाद (या तो बाएं या दाएं) रखा जाता है. W को S के ठीक बाद (या तो बाएं या दाएं) रखा जाता है.
III. Both N और W दोनों को S के ठीक बाद रखा जाता है. शब्द R से शुरू नहीं होता. A, W के ठीक बाद नहीं रखा जाता.

Q8. बिंदु D, बिंदु B से किस दिशा में है?
I. बिंदु A, बिंदु B के पश्चिम की ओर है. बिंदु C, बिंदु B के उत्तर की ओर है. बिंदु D, बिंदु C के दक्षिण की ओर है.
II. बिंदु G, बिंदु D के दक्षिण की ओर है. बिंदु G, बिंदु B से 4 मी. की दूरी पर है. बिंदु D, बिंदु B से 9 मी. की दूरी पर है.
III. बिंदु A, बिंदु B के पश्चिम की ओर है. बिंदु B, बिंदु A और E के ठीक बीच में है. बिंदु F, बिंदु E के दक्षिण की ओर है. बिंदु D, बिंदु F के पश्चिम की ओर है.

Q9. एक कूटभाषा में ‘one’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
I. ‘one of its kind’ को ‘zo pi ko fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘in kind and cash’ को ‘ga to ru ko’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
II. ‘its point for origin’ को ‘ba le fe mi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘make a point clear’ को  ‘yu si mi de’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
III. ‘make money and cash’ को ‘to mi ru hy’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और and ‘money of various kind’ को ‘qu ko zo hy’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q10. क्या एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठे चार मित्र A, B, C और D में से सभी का मुख केंद्र की ओर है?
I. B, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, D का मुख केंद्र की ओर है. C, B और D दोनों के निकटतम दाएं बैठा है.
II. A, B के निकटतम बाएं बैठा है. C, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है. C, D के निकटतम दाएं बैठा है.
III. D, A और C दोनों का निकटतम पड़ोसी है. B, A के निकटतम बाएं बैठा है. C, B के निकटम दाएं बैठा है.

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में
“began his fast at” को “Z#25  R#19  H@21  Z@26” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“the bumper crop production ” को “S#7  V@25  L@24  L@11” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“stir turned violent against” को “R@8  V@7  M#5 H#26” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. दी गई कूटभाषा में ‘left’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) U@15
(b) U@25
(c) V@15
(d) X@15
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूटभाषा में ‘quality’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) G#10
(b) G#15
(c) H#10
(d) G@10
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूटभाषा में ‘demanding’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) N#23
(b) M#23
(c) M#24
(d) M@23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूटभाषा में ‘including’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) M#19
(b) M#18
(c) M@18
(d) N#18
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूटभाषा में ‘agriculture’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) I#36
(b) H#26
(c) I#26
(d) M#26
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.