TOPIC: Seating
Arrangement, Blood Relation, Miscellaneous
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित संख्या में लोग एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं। S, L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। S और F के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। S के बायें से गिने जाने पर L और S के बीच में बैठे लोगों की संख्या, A के दायें से गिने जाने पर A और R के बीच बैठे लोगों की संख्या के समान है। F और D के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो S के आसन्न नहीं बैठा हैं। R के दायें से गिने जाने पर R और L के बीच बैठे लोगों की संख्या, D के बायें से गिने जाने पर F और D के बीच बैठे लोगों की संख्या से एक अधिक है। D और M के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं, M जो F और S के बीच में नहीं बैठा है। A, M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। जब या तो D के दाएं या बाएं से गिना जाता है तो A और D के बीच दो से अधिक लोग बैठे हैं। Q और L के बीच बैठे लोगों की संख्या, R और Q के बीच बैठे लोगों की संख्या के बराबर है।
Q1. जब A से घड़ी की सुई की दिशा में गिना जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन A और S के ठीक मध्य में बैठा है,?
(a) D
(b) Q
(c) R
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. वृत्ताकार मेज के चारों ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 21
(b) 19
(c) 20
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D के सन्दर्भ में R का स्थान क्या है?
(a) बाएं से नौवां
(b) दाएं से नौवां
(c) बाएं से आठवां
(d) दाएं से आठवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन M के दायें से नौवें स्थान पर बैठा है?
(a) F
(b) L
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि S, F से संबंधित है और M, A से संबंधित है तो उसी प्रकार Q किससे संबंधित है?
(a) R
(b) S
(c) L
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
A @ B का अर्थ है A, B का पिता है
A # B का अर्थ है A, B की पुत्री है
A % B का अर्थ है A, B का भाई है
A * B का अर्थ है A, B की पत्नी है
Q6. यदि K * W% L @ F # V, तो V, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) आंट
(c) बहन
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक यह दर्शाता है कि N, H का दामाद है?
(a) M * H % G % J * N
(b) M * H @ G @ J * N
(c) M * H @ G % J * N
(d) M * H @ G % N * J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि Q % T * P @ C * V @ X है तथा पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है, तो X, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) नीस
(c) पुत्री
(d) ग्रैंडडॉटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H हैं और तीन विवाहित युगल हैं। D के दो बच्चे हैं। B विवाहित नहीं है। D, H का पिता है, H जो B की बहन है। G, E की सास है और B की माता है। C, A का पिता है और F का पति है। A, D की सिस्टर-इन-लॉ है, D जिसके कोई सहोदर नहीं है। B परिवार का एक पुरुष सदस्य है।
Q9. D के सन्दर्भ में, F का क्या संबंध है?
(a) नीस
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) सास
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन H की आंट है?
(a) F
(b) A
(c) G
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द ‘Perform’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q12. शब्द BANTER में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही अक्षर हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q13. शब्द ‘Soldiery’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q14. यदि शब्द REMAINDER के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, उसके बाद सभी स्वर हटा दिए जाते हैं, तो शब्द में कितने अक्षर रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q15. संख्या ‘7538294’ में ऐसे कितने अंक हैं जिनके अंक, संख्या श्रृंखला में उतने ही अंक हैं, जितने पीछे और आगे दोनों ओर हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Solutions: