Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th March – Miscellaneous

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th March – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC Miscellaneous 

Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q1. कथन: केवल कुछ फ्रेंड फैमिली हैं। सभी फैमिली रिलेटिव हैं। कोई रिलेटिव एनिमी नहीं हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ फ्रेंड फैमिली नहीं हैं

II. कोई एनिमी फैमिली नहीं हैं।  

(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q2. कथन: सभी वायर केबल हैं। केवल कुछ केबल पाइप हैं। केवल कुछ पाइप स्ट्रिंग्स हैं।

निष्कर्ष:

  I. कुछ वायर स्ट्रिंग्स हैं।

II. कोई वायर्स स्ट्रिंग्स नहीं हैं। 

(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q3. कथन: केवल कुछ डॉक्टर पुलिस हैं। सभी पुलिस नर्स हैं। केवल कुछ नर्स सर्जन हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी डॉक्टर नर्स हैं।

II. कोई सर्जन पुलिस नहीं है। 

(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q4. कथन: केवल कुछ कार ट्रक हैं। केवल कुछ ट्रक ट्रेन हैं। सभी ट्रेन साइकिल हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ ट्रक ट्रेन नहीं हैं।

II. कोई कार साइकिल नहीं हैं। 

(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q5. कथन: केवल कुछ संतरे आड़ू है. कोई आड़ू केला नहीं है। सभी अमरूद केले हैं. कुछ संतरे लीची हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी लीची के केला होने की संभावना है।

II. सभी पीच ऑरेंज हैं. 

(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Direction (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

कूट भाषा में,

‘Careful decision not good’ को ‘ug db nr xe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 

‘Success good create problem big’ is written as ‘br cs at db mi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Big decision involve risk’ is written as ‘py mi xe kr’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,  

‘Careful risk create success’ is written as ‘at kr ug cs’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,  

Q6. क्रमशः ‘careful’ और ‘success’ के लिए क्या कूट है?

(a) ug and cs 

(b) ug and at 

(c) kr and ug 

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. यदि ‘careful decision create not risk’ के कोड को ‘kr xe at nr ug’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘good success big responsibility’ के लिए संभावित कूट क्या है?  

(a) db cs za py 

(b) mi za db cs 

(c) cs at mi za 

(d) kr cs mi at 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. ‘create’ के लिए क्या कूट है? 

(a) cs 

(b) at 

(c) या तो ‘(a)’ या ‘(b)’ 

(d) या तो ‘(e)’ या ‘(b)’ 

(e) kr 

Q9. यदि ‘big’ के कूट को ‘create’ के कूट के साथ प्रतिस्थापित कर दिया जाता है और फिर ‘big question’ को ‘at sd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘success Question meaningful’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?

(a) cs at pb 

(b) sd pb cs 

(c) mi sd cs 

(d) sd pb at 

(e) ug at cs

B(a) mi

(b) py

(c) या तो ‘cs’ या ‘at’ 

(d) या तो ‘py’ या ‘at’ 

(e) nr 

Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

बारह लोग दो पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में – M, N, O, P, Q, और R दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं और पंक्ति 2 में – T, U, V, W, X, और Y उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक रूप से इसी क्रम में बैठे हैं। U और W के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, W जो दायें छोर पर बैठे हैं। वह व्यक्ति, जो U के विपरीत बैठा है, N के पास बैठा है। M और N के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। Q, P के ठीक दायें बैठा है और उनमें से कोई भी U के विपरीत नहीं बैठा है। V, Y के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y, R के विपरीत नहीं बैठा है। X, M के विपरीत नहीं बैठा है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन T के विकर्णतः विपरीत बैठा है?

(a) O 

(b) M

(c) N

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन 

(b) दो

(c) चार

(d) पाँच

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. निम्नलिखित में से कौन V के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) U

(b) T

(c) W

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) N

(b) Q

(c) M

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है।

(a) M

(b) W

(c) T

(d) P

(e) Y

SOLUTIONS:

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th March – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th March – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th March – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 16th March – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1