Direction (1-5): नीचे दिए गए पाई चार्ट में एक कॉलेज में विभिन्न विषयों का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत वितरण किया गया है। दिए गये आंकड़े के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. विज्ञान और अंग्रेजी का मिलाकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का अर्थ शास्त्र और अन्य का मिलाकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिए-
(a) 2:5
(b) 5:2
(c) 3:5
(d) 7:5
(e) 5:3
Q2. यदि गणित और कला का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के बीच 512 का अंतर है । तो विज्ञान का अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
(a) 1600
(b) 1500
(c) 1800
(d)1400
(e) 1700
Q4. ‘अर्थ शास्त्र’, ‘अन्य’ और गणित का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या का औसत ज्ञात कीजिए। यदि विज्ञान का अध्य्यन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या, अंग्रेजी का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से 20 अधिक है ?
(a) 62
(b) 65
(c) 70
(d)60
(e) 57
Q5. यदि कॉलेज में कुल 1800 विद्यार्थी अध्ययन करते है तो अर्थ शास्त्र और अन्य का मिलाकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
(a) 412
(b) 560
(c) 486
(d) 350
(e) 520
Directions (6-10): नीचे दी गयी तालिका पांच गांवों की जनसंख्या तथा पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर का प्रतिशत दर्शाती है। तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. गांव ‘B’ और ‘D’ मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या, गांव ‘C’ में पुरुषों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 275%
(b) 225%
(c) 125%
(d) 175%
(e) 150%
Q7. गांव ‘A’ में पुरुषों और महिलाओं की संख्या के बीच अंतर कितना होगा?
(a) 480
(b) 1120
(c) 1680
(d) 1920
(e) 2880
Q8. गांव ‘C’ में ट्रांसजेंडर की जनसंख्या का गांव ‘B’ में पुरुषों की जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 9 : 10
(b) 7 : 8
(c) 3 : 4
(d) 27 : 32
(e) 3 : 5
Q9. गांव ‘E’ में पुरुषों का गांव ‘D’ में महिलाओं से अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 710
(b) 690
(c) 610
(d) 830
(e) 890
Directions (11-15): नीचे दी गए बार-चार्ट पांच वर्षो में तीन अलग अलग परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाने वाले विद्यार्थियों को दर्शाया गया है। दिए गए आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
Q12. वर्ष 2012 और 2013 में मिलाकर तीनों परीक्षाओं में कुल विद्यार्थियों के पंजीकरण का वर्ष 2014 और 2015 में मिलाकर तीनों परीक्षाओं में कुल विद्यार्थियों के पंजीकरण से अनुपात ज्ञात कीजिए-
(a) 9 : 17
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 5 : 8
(e) 10 : 17
Q13. सभी पांच वर्षों में मिलाकर एमटीएस परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की औसत संख्या, सभी पांच वर्षों में मिलाकर सीएचएसएल परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थियों की औसत संख्या से कितनी कम/अधिक है?
(a) 4
(b) 0
(c) 2
(d) 6
(e) 8
Q14.वर्ष 2016 में सभी परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल विद्यार्थियों में से 80% परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। एमटीएस, सीजीएल और सीएचएसएल में उपस्थित विद्यार्थियों का अनुपात 3:3:1 है । उस वर्ष एमटीएस परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों में से कितने प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए?
(a) 90%
(b) 80%
(c) 60%
(d) 10%
(e) 20%
Q15. वर्ष 2013 में,सभी तीनों परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल विद्यार्थियों में से 80% परीक्षा में उपस्थित हुए जिसमें से केवल 25% ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में उपस्थित उन विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए जो अनुत्तीर्ण हुए। (लाख में)
(a) 18
(b) 36
(c) 72
(d) 54
(e) 63
Solutions:
.