Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 1st March

Topic – Puzzle, Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए?
एक निश्चित संख्या में डिब्बों को एक के ऊपर एक करके रखा गया है। प्रत्येक डिब्बे में विभिन्न व्यंजन रखे हैं। नीचे उल्लिखित डिब्बों के अलावा अन्य बॉक्स और व्यंजन मौजूद नहीं हैं। डिब्बा-F और डिब्बा-E के बीच दो डिब्बे हैं, डिब्बा-E जिसमें मुगलई व्यंजन है। कश्मीरी व्यंजन वाला डिब्बा उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है जिसमे कोंकणी व्यंजन हैं। डिब्बा-D, डिब्बा-B के ठीक नीचे है, डिब्बा-B जो E के नीचे है। F और B के बीच तीन डिब्बे हैं। डिब्बा-A में महाराष्ट्रीयन व्यंजन हैं। डिब्बा-C में कश्मीरी व्यंजन हैं तथा वह डिब्बा-F के ठीक नीचे है, डिब्बा-F जो शीर्ष तीन डिब्बों में से एक है। डिब्बा-D के नीचे कोई डिब्बा नहीं रखा है। डिब्बा-A के ऊपर एक से अधिक डिब्बे नहीं रखे हैं। गुजराती व्यंजन वाला डिब्बा, पारसी व्यंजन वाले डिब्बे के ऊपर रखा है लेकिन ठीक ऊपर नहीं। न तो डिब्बा-F में और न ही डिब्बा-D में पारसी व्यंजन रखे हैं। डिब्बा-G और बंगाली व्यंजन वाले डिब्बे के बीच केवल दो डिब्बे रखे हैं। बंगाली और मुगलई व्यंजनों वाले डिब्बों के बीच तीन से अधिक डिब्बे नहीं हैं।

Q1. डिब्बों की कुल संख्या कितनी है?
(a) छह
(b) नौ
(c) आठ
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा-A के ठीक ऊपर रखा है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) B
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में कोंकणी व्यंजन रखे हैं?
(a) D
(b) G
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. महाराष्ट्रीयन व्यंजन वाले डिब्बे और डिब्बा-F के बीच कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से डिब्बा और व्यंजन का कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) F- बंगाली
(b) B-पारसी
(c) A-गुजराती
(d) G- महाराष्ट्रीयन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-7): प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन हैं जिसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानें, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा सभी दिए गए कथनों का उपयोग करके दिए गए कथनों से तार्किक रूप से अनुसरण करता है। अपने उत्तर को इस प्रकार अंकित करें,

Q6. कथन:
केवल कुछ पेपर, नोट हैं।
कुछ नोट, येलो हैं.
सभी व्हाइट, येलो हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई व्हाइट, पेपर नहीं है
II. सभी येलो के पेपर होने की संभावना है।
III. सभी पेपर के नोट होने की संभावना है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q7. कथन:
कोई रैबिट, डॉग नहीं हैं।
कुछ डॉग, रैट हैं.
केवल कुछ रैबिट, कैट हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ कैट, रैट नहीं हैं।
II. कुछ रैबिट, रैट हैं।
III. सभी कैट, रैट हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं
(c) या तो निष्कर्ष I या III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, आशीष दायें छोर से 15वें स्थान पर है और नेहा बाएं छोर से 10वें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में नेहा दायें से 12वें स्थान पर है, तो आशीष बायें से किस स्थान पर है?
(a) 8 वें
(b) 7 वें
(c) 10 वें
(d) 12 वें
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. शब्द REQUIREMENT के पहले, तीसरे, सातवें और आठवें वर्ण से बने चार वर्णों वाले अर्थपूर्ण शब्द में बायें से तीसरा वर्ण कौन सा है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो उत्तर को X के रूप में चिह्नित करें और कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को Z के रूप में चिह्नित करें।
(a) M
(b) X
(c) Q
(d) Z
(e) R

Q10. शब्द EXPANSION में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, और I नौ अलग-अलग स्थानों अर्थात् पटना, गोवा, कानपुर, इंदौर, शिमला, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और भोपाल की यात्रा पर जा रहे हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। वे सभी परिवहन के तीन साधनों अर्थात् बस, ट्रेन और जहाज से यात्रा करते हैं। चार से अधिक और दो से कम व्यक्ति परिवहन के एक ही साधन से यात्रा नहीं करते हैं।
ट्रेन से यात्रा करने वाला व्यक्ति इंदौर जाता है। I शिमला और भोपाल नहीं जा रहा है। वह व्यक्ति जो भोपाल जा रहा है वह ट्रेन से यात्रा नहीं करता है। G कोलकाता जा रहा था लेकिन न तो बस से और न ही ट्रेन से। केवल H उसी परिवहन के साधन से यात्रा करता है जिससे G यात्रा करता है। D बस से यात्रा करता है लेकिन वह भोपाल, कानपुर और दिल्ली नहीं जा रहा है। B और I दोनों परिवहन के एक ही साधन से यात्रा करते हैं लेकिन गोवा की यात्रा करने वाले के परिवहन से अलग हैं। C ट्रेन से गोवा की यात्रा करता है। न तो E, न ही F मुंबई और दिल्ली जा रहे हैं। वह व्यक्ति जो दिल्ली की यात्रा करता है वह बस से यात्रा करता है। न तो B और न ही I दिल्ली और मुंबई की यात्रा करते हैं। E इंदौर नहीं जा रहा है। वह व्यक्ति जो पटना जा रहा है वह बस और ट्रेन से यात्रा नहीं करता है.

Q11. शिमला की यात्रा कौन करता है?
(a) E
(b) F
(c) वह व्यक्ति जो ट्रेन से यात्रा करता है
(d) वह जो बस से यात्रा करता है
(e) G

Q12. B किस शहर में जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) कानपुर
(d) कोलकाता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13.कौन सा संयोजन ट्रेन से यात्रा करने वाले व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) E, F, C, D
(b) H, E, F
(c) C, F, E
(d) H, G, C, E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) दिल्ली
(b) भोपाल
(c) मुंबई
(d) शिमला
(e) कानपुर

Q15. निम्नलिखित विकल्पों में से व्यक्तियों, स्थानों और परिवहन के साधनों के गलत संयोजन को चुनिए?
(a) B -भोपाल- बस
(b) I- कानपुर- बस
(c) F-इंदौर- ट्रेन
(d) D- मुंबई- बस
(e) सभी सत्य हैं

Solutions

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 1st March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 1st March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S8. Ans. (b)
Sol. Clearly, Ashish is 15th from the right and
Neha is 12th from the right end and 10th from the left end of the row
So, number of students in the row = (12 -1 + 10) = 21
Now, Ashish is 15th from the right
Number of boys to the left of Ashish= (21+1-15)
Hence, A is 7th from the left end of the row.

S9. Ans. (d)
S10. Ans. (c)

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 1st March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 1st March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 1st March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Miscellaneous

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *