Home   »   LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023...

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March

Directions (1-5): नीचे दिए गये पाई चार्ट में व्यक्तियों का वितरण दर्शाया गया है, जो उनकी फिल्मों के पसंदीदा प्रकार पर आधारित है?
नोट : – कोई भी दो व्यक्ति समान प्रकार की फिल्म को पसंद नहीं करते हैं|
कुल व्यक्ति = 18,000

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_50.1

Q1. कॉमेडी फिल्मों को पसंद करने वाले व्यक्तियों में 40% महिलायें हैं, जो रोमेंटिक फिल्म पसंद करने वाली महिलाओं से 20% कम है, तो रोमेंटिक फिल्म पसंद करने पुरुषों की संख्या कितनी है?
(a) 1500
(b) 2160
(c) 1728
(d) 1800
(e) 1900

 

Q2. कॉमेडी और एक्शन फिल्मों को मिलाकर पसंद करने वाले व्यक्तियों की संख्या तथा साइंस फिक्शन और ड्रामा फिल्मों को मिलाकर पसंद करने वाले व्यक्तियों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 3600
(b) 7200
(c) 4200
(d) 3800
(e) 4000

Q3. साइंस फिक्शन, ड्रामा और एक्शन फिल्मों को मिलाकर पसंद करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 3040
(b) 3140
(c) 3240
(d) 3340
(e) 3440

 

Q4. साइंस फिक्शन की फिल्मों को पसंद करने वाले व्यक्तियों में से 35% व्यक्ति पुरुष हैं, जो ड्रामा फिल्मों को पसंद करने वाली महिलाओं की कुल संख्या के समान है, तो साइंस फिक्शन की फिल्मों को पसंद करने वाली महिलाओं का, ड्रामा पसंद करने वाले पुरुषों से अनुपात कितना है?
(a) 37 : 52
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 34 : 53
(e) 52 : 37

 

Q5. कॉमेडी और साइंस फिक्शन दोनों प्रकार की फिल्मों को देखने वाले व्यक्तियों की संख्या मिलाकर, उन व्यक्तियों की संख्या की कितनी प्रतिशत है, जो रोमेंटिक फ़िल्में पसंद नहीं करते हैं?
(a) 2000/39%
(b) 175%
(c) 39%
(d) 1000/39%
(e) 75%

 

Directions (6-10): नीचे दिए गए बार-चार्ट में छः शहरों के बच्चों का प्रतिशत दर्शाया गया है जो जंक फूड खाते है| दिए गए आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_60.1

Q8. शहर C की जनसंख्या ज्ञात कीजिए यदि जंक फ़ूड खाने वाले बच्चों की संख्या और जंक फूड ना खाने वाले बच्चों की संख्या के बीच का अंतर 2100 है?(दिया गया है:- शहर C की जनसंख्या में 15 प्रतिशत बच्चे है)?
(a)32000
(b)25000
(c)30000
(d)28000
(e)22000

 

Q9. शहर D में जंक फ़ूड नहीं खाने वाले बच्चो की संख्या ज्ञात कीजिए यदि वहां के बच्चों की कुल संख्या 2500 है?
(a) 2250
(b)2125
(c)2550
(d)2725
(e)2650

Q10. शहर F में बच्चो की कुल संख्या ज्ञात कीजिए यदि जंक फूड खाने वाले बच्चो की संख्या 150 है?
(a)3500
(b)3200
(c)2200
(d)2500
(e)3000

Directions (11-15): नीचे दी गई यह सारणी बैंक पीओ की परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले पांच विभिन्न शहरों के उम्मीदवारों की संख्या, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत दर्शाती है।

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_70.1

नोट-: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों में से साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार।

Q11. P, R और T शहरों से लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 4,000
(b) 4,100
(c) 4,200
(d) 4,050
(e) 4,150

 

Q12. शहर Q से साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या का, शहर S से साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 49 : 25
(b) 11 : 5
(c) 52 : 25
(d) 53 : 25
(e) 54 : 25

 

Q13. सभी शहरों से बैंक पीओ की परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से, 25% निजी फर्म में कार्य कर रहे हैं और निजी फर्म में कार्य करने वाली महिलाओं का पुरुषों से अनुपात 2 : 3 है। निजी फर्म में कार्य करने वाली महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 12,100
(b) 14,100
(c) 13,100
(d) 11,100
(e) 12,500

 

Q14. शहर P और T से मिलाकर तथा शहर Q और R से मिलाकर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Q15. P, S और T शहरों से मिलाकर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों में से 50% के पास कार्य अनुभव है, तो P, S और T शहरों से मिलाकर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उन उम्मीदवारों की संख्या ज्ञात कीजिये, जिनके पास कोई कार्य अनुभव नहीं है।
(a) 282
(b) 242
(c) 232
(d) 262
(e) 252

Solutions:

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_80.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_90.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_100.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_110.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_120.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_130.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_140.1

LIC ADO Prelims क्वांट क्विज 2023 -10th March |_150.1                                .

FAQs

Topic Of Quiz

Data Interpretation

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *