Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022-...

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November

Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q1. 2, 7, 16, 71, 346, ?
(a) 2092
(b) 2087
(c) 2197
(d) 1998
(e) 2204

Q2. 729, 1331, 2197, ?, 4913, 6859
(a) 3375
(b) 4096
(c) 3325
(d) 4144
(e) 3350

Q3. 0, 7, 26, ?, 124, 215
(a) 66
(b) 62
(c) 64
(d) 63
(e) 65

Q4. 15, 17, 21, 29, ?, 77
(a) 50
(b) 47
(c) 43
(d) 41
(e) 45

Q5. 2, 11, 45, 136, ?, 274
(a) 273
(b) 272
(c) 271
(d) 274
(e) 275

Q6. एक दुकानदार 3 शर्ट की खरीद पर एक शर्ट मुफ्त देता है और 20% की अतिरिक्त छूट भी देता है। दुकानदार द्वारा दी गयी कुल छूट प्रतिशत कितनी है?
(a)50%
(b)40%
(c)30%
(d)42%
(e)52%

Q7. मोहित 17 मिनट में एक निश्चित दूरी तय करता है और माणिक 12 मिनट में समान दूरी तय करता है। माणिक और मोहित की गति के बीच का अंतर 10 मीटर/मिनट है। 2 घंटे में माणिक द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये।
(a)680 मी
(b)650 मी
(c)3050 मी
(d)4080 मी
(e)3080 मी

Q8. भारत में कुल नदियों का, कुल झीलों से अनुपात 3: 7 है। भारत में कुल नदियों का, कुल तालाबों से अनुपात 7: 5 है। भारत में झीलों की संख्या, भारत में तालाबों की संख्या की कितनी प्रतिशत है?
IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q9. A और B की वर्तमान आयु का औसत, उनकी वर्तमान आयु के बीच के अंतर से 31 वर्ष अधिक है। 9 वर्ष पहले, A की आयु का, 2 वर्ष पहले B की आयु से अनुपात 8: 7 है। A की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a)37 वर्ष
(b)45 वर्ष
(c)49 वर्ष
(d)31 वर्ष
(e)39 वर्ष

Q10. 340 मीटर लंबी ट्रेन A (तेज), विपरीत दिशा में 18 मीटर/सेकंड की गति से यात्रा करने वाली ट्रेन B (धीमी) को 10 सेकंड में पार करती है। ये दोनों ट्रेनें समान दिशा में यात्रा करने पर 25 सेकंड में एक-दूसरे को पार करती हैं। ट्रेन B की लंबाई ज्ञात कीजिये।
(a)340मी
(b)320 मी
(c)380 मी
(d)260 मी
(e)400 मी

Directions (11-15): लाइन ग्राफ तीन कंपनियों अर्थात् हैवेल्स, ओरिएंट और एंकर द्वारा चार अलग-अलग प्रकार की वस्तुओं के उत्पादन को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. हैवेल्स और ओरिएंट द्वारा एकसाथ निर्मित बल्ब, हैवेल्स और एंकर द्वारा एकसाथ निर्मित एसी की तुलना में कितने अधिक/कम हैं?
(a) 1400
(b) 1700
(c) 2500
(d) 2000
(e) 2200

Q12. हैवेल्स द्वारा उत्पादित वस्तुओं की कुल संख्या का एंकर द्वारा उत्पादित वस्तुओं की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 27:25
(b) 14:11
(c) 19:17
(d) 3:2
(e) 21:20

Q13. हैवेल्स द्वारा निर्मित एसी और हीटर एकसाथ, एंकर द्वारा उत्पादित बल्ब और हीटर एकसाथ का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 50%
(b) 100%
(c) 80%
(d) 120%
(e) 65 %

Q14. ओरिएंट द्वारा उत्पादित सभी चार प्रकार की वस्तुओं का औसत कितना है?
(a) 2500
(b) 3000
(c) 2750
(d) 2300
(e) 2000

Q15. हैवल्स द्वारा उत्पादित बल्ब, फैन और एसी एकसाथ तथा ओरिएंट और एंकर द्वारा एकसाथ उत्पादित हीटर के बीच कितना अंतर है?
(a) 4600
(b) 4800
(c) 5000
(d) 4400
(e) 4200

Solutions

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *