आज हमने विविध प्रश्न शामिल किए हैं. आपको 14-15 मिनट के भीतर इस प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना है यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल, फिर पूर्ण बल के साथ पुन:से प्रयास करें.ये These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं
Q1. √3248×√1297÷√360=?
(a) 130
(b) 108
(c) 140
(d) 160
(e) 90
Q2. 599 का 20.06% + 901 का 10.01% = ?
(a) 450
(b) 300
(c) 210
(d) 280
(e) 350
Q4. 1201 ÷ 14.99 × 19.91 + 400.01 = ?
(a) 1700
(b) 1850
(c) 1800
(d) 1920
(e) 2000
Q5. 439.998 का 40.005% + 655.011 का ?% = 228.5
(a) 8
(b) 17
(c) 12
(d) 20
(e) 5
Q7. एक पात्र में दूध और पानी के 100 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 22: 3 है. पात्र में से 40 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और शुद्ध दूध और शुद्ध पानी को प्रत्येक के 4.8 लीटर को मिश्रण में मिलाया जाता है. पानी की मात्रा दूध की मात्रा से कितनी प्रतिशत कम है?
Q8. एक पात्र में, 3: 5: 4 के अनुपात में सेब, संतरे और आम के रस का मिश्रण है. मिश्रण से 12 लीटर की मात्रा को 8 लीटर सेब के रस से प्रतिस्थापित किया जाता है. इसके बाद परिणामी मिश्रण में सेब और संतरे के रस की मात्रा समान हो जाती है. पात्र में मिश्रण की शुरुआती मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 76 लीटर
(b) 65 लीटर
(c) 60 लीटर
(d) 80 लीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. 20 लीटर मिश्रण में 3: 2 के संबंधित अनुपात में दूध और पानी हैं. फिर मिश्रण का 10 लीटर निकाला लिया जाता है और इसे शुद्ध दूध से प्रतिस्थापित किया जाता है और इस प्रक्रिया को एक बार फिर दोहराया जाता है. दो निष्कासन और प्रतिस्थापन के अंत में, क्रमशः परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना है?
(a) 17 : 3
(b)9 : 1
(c)4 : 17
(d)5 : 3
(e)3 : 14
Q10. एक जार में 60 लीटर दूध है. जार से, 12 लीटर दूध निकाला गया है और पानी की एक समान मात्रा के द्वारा प्रतिस्थापित करता है. यदि नए गठित मिश्रण में से 12 लीटर बाहर निकाल लिया जाता है, जार में बची दूध की अंतिम मात्रा कितनी है?
(a) 38.4 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 28.6 लीटर
(e) 36.5 लीटर
Directions (11-15): निम्नलिखित आलेखों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें:
Q11. जीवविज्ञान विभाग में लड़कियों की संख्या सभी विभागों में लड़कियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 32
(b) 21
(c) 37
(d) 43
(e) 27
Q12. सभी विभागों में लड़कों की कुल संख्या और लड़कियों की कुल संख्या में कितना अंतर है?
(a) 440
(b) 520
(c) 580
(d) 460
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. सभी विभागों में लड़कों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 122
(b) 126
(c) 130
(d) 134
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एंथ्रोपोलॉजी विभाग से लड़कों की संख्या सभी विभागों में लड़कों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 15
(b) 23
(c) 31
(d) 44
(e) 56
Q15. फिलोसोफी विभाग में लड़कियों की संख्या का मनोविज्ञान विभाग में लड़कियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 1 : 2
(b) 7 : 12
(c) 5 : 12
(d) 3 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं