प्रिय छात्रों,
Q3. एक व्यक्ति 1800रूपये प्रत्येक पर दो वस्तुओं को खरीदता है. बेचते समय उसे एक पर 30% का लाभ होता है और दूसरे पर 25% की हानि होती है. इस पूरे हस्तांतरण में उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 5% हानि
(b) 2.5% हानि
(c) 5% लाभ
(d) 2.5% लाभ
(e) 4% लाभ
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. एक संख्या को दो भागों में इस प्रकार बाटा जाता है जिस से पहले भाग का 80% दूसरे भाग के 60% से 3 अधिक है और दूसरे भाग का 80% पहले भाग के 90% से 6 अधिक है.दोनों संख्याएं हैं:
(a) 125
(b) 130
(c) 135
(d) 145
(e) 155
Q2. एक परिवार का चावल, मछली और तेल पर व्यय का अनुपात क्रमश: 12:17:3 है. इन वस्तुओं की कीमत में क्रमश: 20%, 30% और 50% से वृद्धि होती है. कुल खर्च में वृद्धि ज्ञात कीजिये:
Q3. एक व्यक्ति 1800रूपये प्रत्येक पर दो वस्तुओं को खरीदता है. बेचते समय उसे एक पर 30% का लाभ होता है और दूसरे पर 25% की हानि होती है. इस पूरे हस्तांतरण में उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 5% हानि
(b) 2.5% हानि
(c) 5% लाभ
(d) 2.5% लाभ
(e) 4% लाभ
Q4. सुधांशु ने तीन योजना A, B और C में क्रमश: 10% प्रतिवर्ष, 12% प्रतिवर्ष और 15% प्रतिवर्ष की ब्याज दर के साथ निवेश किया. यदि एक वर्ष में प्राप्त कुल ब्याज 3200रु था और योजना C में निवेश की गई राशि A में निवेश की गई राशि के 150% और B में निवेश की गई राशि के 240% थी, योजना B में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 5000 रुपये
(b) 6500 रुपये
(c) 8000 रुपये
(d) 8400 रुपये
(e) 7500 रुपये
(a) 5000 रुपये
(b) 6500 रुपये
(c) 8000 रुपये
(d) 8400 रुपये
(e) 7500 रुपये
Q5. 5000रूपये की राशि पर 1 1/2 वर्ष में 4% प्रतिवर्ष की दर पर वार्षिक और अर्ध वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज के मध्य कितना अंतर होगा?
(a) 2.04 रूपये
(b) 3.06 रूपये
(c) 8.30 रूपये
(d) 4.80 रूपये
(e) 6.80 रूपये
(a) 2.04 रूपये
(b) 3.06 रूपये
(c) 8.30 रूपये
(d) 4.80 रूपये
(e) 6.80 रूपये
Directions (6-10): निम्न सारणी पांच अलग-अलग वर्षों के दौरान भारत से विभिन्न देशों में निर्यात किए जाने वाले संतरे की मात्रा को दर्शाता है. दी गई सारणी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: तालिका में, कुछ डेटा अनुपलब्ध हैं. यदि किसी भी प्रश्न में आपको उनकी आवश्यकता है तो पहले उन्हें ज्ञात कीजिये.
नोट: तालिका में, कुछ डेटा अनुपलब्ध हैं. यदि किसी भी प्रश्न में आपको उनकी आवश्यकता है तो पहले उन्हें ज्ञात कीजिये.
Q6. यदि वर्ष 2008 में चीन को निर्यात किए जाने वाले संतरे की मात्रा उसी वर्ष जर्मनी की तुलना में 100% अधिक है और और उसी वर्ष भारत द्वारा सभी देशों को निर्यात किए जाने वाले संतरे की औसत मात्रा 92 क्विंटल है, तो वर्ष 2008 में चीन को निर्यात किए जाने वाले संतरे की मात्रा क्या है?
(a) 80 क्विंटल
(b) 140 क्विंटल
(c) 100 क्विंटल
(d) 120 क्विंटल
(e) 110 क्विंटल
(a) 80 क्विंटल
(b) 140 क्विंटल
(c) 100 क्विंटल
(d) 120 क्विंटल
(e) 110 क्विंटल
Q7. यदि पांच वर्षों में अमरीका में कुल निर्यात संतरों की मात्रा 750 क्विंटल है और 2009 और 2011 में अमेरिका में निर्यात मात्रा का अनुपात 13 : 16 है, तो सभी वर्षों के दौरान अमेरिका को निर्यात किये गए संतरों की औसत मात्रा 2011 में अमेरिका को निर्यात किये गए संतरों की मात्रा के कितने प्रतिशत हैं?
Q8. 2011 में एकसाथ चीन, रूस और जर्मनी को निर्यात किए जाने वाले संतरे की मात्रा और सभी वर्षों में जापान को निर्यात किए जाने वाले संतरे की कुल मात्रा के मध्य कितना अंतर है?(क्विंटल में) यह दिया गया है, कि 2010 में जापान को निर्यात किए जाने वाले संतरों की मात्रा उसी वर्ष चीन की तुलना में 12.5% कम है
(a) 80
(b) 75
(c) 65
(d) 85
(e) 70
Q9. यदि 2009, 2010 और 2011 में कुल निर्यात किये गए संतरों में से 20% संतरे खराब होने के कारण जर्मनी से लौटा दिए जाते हैं, तो दिए गए वर्षों में जर्मनी को निर्यात किए जाने वाले संतरे की वास्तविक मात्रा, वर्ष 2009 और 2011 में रूस में निर्यात किए जाने वाले संतरे की मात्रा से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20% कम
(b) 20% अधिक
(c) 25% कम
(d) 25% अधिक
(e) 28% कम
(a) 20% कम
(b) 20% अधिक
(c) 25% कम
(d) 25% अधिक
(e) 28% कम
Q10. यदि वर्ष 2012 में चीन, रूस और जर्मनी में निर्यात किए जाने वाले संतरे का अनुपात 16: 19: 13 है और उसी वर्ष जर्मनी में निर्यात किए जाने वाले संतरे की मात्रा 130 क्विंटल है तो वर्ष 2012 में सभी देशों को निर्यात कुल संतरे की मात्रा ज्ञात कीजिये (क्विंटल में)?
(a) 620
(b) 820
(c) 420
(d) 280
(e) 520
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए? (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है)
You may also like to Read: