Direction (1-5): निम्नलिखित तालिका में बिहार के विभिन्न शहरों से महिलाओं की संख्या को दर्शाया गया है जिन्होंने बिहार में अल्कोहल पर प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी आवाज उठाई। साथ ही तालिका में इनमें से शिक्षित महिलाओं के प्रतिशत को दर्शाया गया है।
तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. पटना, आरा और गया से कुल मिलाकर अशिक्षित महिलाओं की कुल संख्या कितनी है, जिन्होंने बिहार में अल्कोहल पर प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी आवाज उठाई?
(a) 36,985
(b) 32,985
(c) 34,985
(d) 35,289
(e) 35,685
Q2. बक्सर से शिक्षित महिलाओं की कुल संख्या, आरा से शिक्षित महिलाओं की कुल संख्या से कितने प्रतिशत कम है, जिन्होंने बिहार में अल्कोहल पर प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी आवाज उठाई (लगभग)?
(a) 17%
(b) 27%
(c) 13%
(d) 22%
(e) 9%
Q3. सभी पांच शहरों से कुल मिलाकर अशिक्षित महिलाओं की औसत संख्या कितनी है, जिन्होंने बिहार में अल्कोहल पर प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी आवाज उठाई?
(a) 7985
(b) 10945
(c) 8945
(d) 9945
(e) 8545
Q4. यदि बक्सर से 33 1/3% शिक्षित महिलाऐं (20-30) आयु वर्ग की हैं तथा गया से 20% शिक्षित महिलाऐं (40-50) आयु वर्ग की हैं, तो कुल मिलाकर बक्सर से शिक्षित महिलाओं की कुल संख्या जो (20-30) आयु वर्ग की हैं तथा गया से शिक्षित महिलाओं की कुल संख्या जो (40-50) आयु वर्ग की हैं, इनकी कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 14,533
(b) 15,433
(c) 13,544
(d) 12,433
(e) 11,533
Q5. आरा से अशिक्षित महिलाओं की संख्या का, बक्सर से अशिक्षित महिलाओं की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 122 : 177
(b) 5: 13
(c) 7: 23
(d)177 : 122
(e) 153: 452
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
Q6. 3.7, 8.7, 23.7, 48.7, 84.7, 128.7
(a) 23.7
(b) 48.7
(c) 84.7
(d) 128.7
(e) 8.7
Q7. 1, 14, 31, 64, 133, 264
(a) 14
(b) 31
(c) 264
(d) 133
(e) 64
Q8. 2, 1, 1, 2, 8, 32, 1024
(a) 32
(b) 2
(c) 8
(d) 1
(e) 1024
Q9. 168, 288, 360, 528, 841, 960
(a) 168
(b) 841
(c) 288
(d) 360
(e) 528
Q10. 7.2, 72, 9, 54, 13.5, 28
(a) 72
(b) 9
(c) 28
(d) 13.5
(e) 54
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नचिह्न(?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?