Q2. A और B एक साथ कार्य करते हुए 28 दिनों में एक खेत की घास काट सकते है और C की मदद से वह यह कार्य 21 दिनों
में पूरा कर सकते है. अकेले कार्य करते हुए C इस कार्य को कितने समय
में पूरा करेगा?
में पूरा कर सकते है. अकेले कार्य करते हुए C इस कार्य को कितने समय
में पूरा करेगा?
(a) 86 दिन
(b) 48 दिन
(c) 84 दिन
(d) 80 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 12 आदमी और 16 लड़के एक कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकते है और 13 आदमी और 24
लड़के इस कार्य को 4 दिनों
में पूरा कर सकते है, एक आदमी और एक लड़के द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्य का
अनुपात ज्ञात कीजिये?
लड़के इस कार्य को 4 दिनों
में पूरा कर सकते है, एक आदमी और एक लड़के द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्य का
अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 1 : 3
(d) 3 : 1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक बिल्डर 20 दिन में एक फार्म हाउस का निर्माण करने का फैसला लेता है.
वह कार्य को निश्चित समय पर पूरा करने के लिए शुरुआत में 40 आदमिओं को और 10 दिन
बाद 20 और आदमिओं को कार्यरत करता है. यदि वह अतिरिक्त आदमिओं को कार्यरत नहीं
करता, तो कार्य को पूरा करने में कितना समय लगता ?
वह कार्य को निश्चित समय पर पूरा करने के लिए शुरुआत में 40 आदमिओं को और 10 दिन
बाद 20 और आदमिओं को कार्यरत करता है. यदि वह अतिरिक्त आदमिओं को कार्यरत नहीं
करता, तो कार्य को पूरा करने में कितना समय लगता ?
(a) 50 दिन
(b) 60 दिन
(c) 40 दिन
(d) 25 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A एक कार्य प्रारंभ करता है और 4 दिन बाद कार्य छोड़ देता है. फिर B उस कार्य को करता है और 18 दिनों में कार्य पूरा करता है. यदि A कार्य को 6 दिन बाद छोड़ता, तो शेष कार्य को B 12 दिनों में पूरा कर लेता. अकेले कार्य करते हुए दोनों कितने समय में कार्य
पूरा कर सकते है?
पूरा कर सकते है?
(a) 5 दिन, 20 दिन
(b) 10 दिन, 30 दिन
(c) 15 दिन, 30 दिन
(d) 5 दिन, 30 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 12 मिनट और 16 मिनट में पूरा कर सकते है.
यदि दोनों पाइपों को एक साथ खोला जाता है, तो टैंक को 9 मिनट में भरने के लिए
पाइप B को कितने समय बाद बंद करना होगा?
यदि दोनों पाइपों को एक साथ खोला जाता है, तो टैंक को 9 मिनट में भरने के लिए
पाइप B को कितने समय बाद बंद करना होगा?
(a) 8 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 4 मिनट
(d) 10 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दो आदमी A और B, P और Q से 22 किमी की दुरी तक क्रमश: 5 और 6 किमी/घंटा की गति से चलना शुरू
करते है. B,Q तक पहुँच कर वापस लौटता है और A से R पर मिलता है. P से R तक की दुरी ज्ञात कीजिये?
करते है. B,Q तक पहुँच कर वापस लौटता है और A से R पर मिलता है. P से R तक की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 16 कि.मी.
(b) 18 कि.मी.
(c) 20 कि.मी.
(d) 15 कि.मी.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक कार P से Q तक 20 किमी/घंटा की गति से चलती है.
3/2 घंटे बाद एक अन्य कार P से 30 किमी/घंटा की गति से चलना शुरू करती है और पहली
कार से 5/2 घंटे पहले Q तक पहुँच जाती है. P से Q तक की दुरी ज्ञात कीजिये?
3/2 घंटे बाद एक अन्य कार P से 30 किमी/घंटा की गति से चलना शुरू करती है और पहली
कार से 5/2 घंटे पहले Q तक पहुँच जाती है. P से Q तक की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 90 कि.मी.
(b) 150 कि.मी.
(c) 240 कि.मी.
(d) 270 कि.मी.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक ट्रेन बिना रुके 9 घंटे में एक यात्रा पूरी करती है. यदि वह 8 किमी/घंटा तेज चलती, तो वह अपनी यात्रा 6 घंटे में पूरी कर लेती. ट्रेन
की वास्तविक गति ज्ञात कीजिये?
की वास्तविक गति ज्ञात कीजिये?
(a) 27 किमी/घंटा
(b) 16 किमी/घंटा
(c) 24 किमी/घंटा
(d) 18 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. सुरेश एक वर्गाकार
क्षेत्र के कोने बिंदु A से सीमाओं के साथ साइकिल चलाता है. एक घंटे बाद, वह बिंदु
A विकर्णन विपरीत कोने बिंदु C तक पहुँच जाता है, यदि उसकी गति 8 किमी/घंटा है, तो वर्गाकार
क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
क्षेत्र के कोने बिंदु A से सीमाओं के साथ साइकिल चलाता है. एक घंटे बाद, वह बिंदु
A विकर्णन विपरीत कोने बिंदु C तक पहुँच जाता है, यदि उसकी गति 8 किमी/घंटा है, तो वर्गाकार
क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 64
(b) 8
(c) 4
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. समान लंबाई लेकिन अलग अलग गति की दों ट्रेन एक स्थिर खंबे को क्रमश: 4 और सेकंड
में पार करती है. यदि वह विपरीत दिशा में चल रही है तो वह एक दुसरे को पार करने मे
कितना समय लेंगी?
में पार करती है. यदि वह विपरीत दिशा में चल रही है तो वह एक दुसरे को पार करने मे
कितना समय लेंगी?
(a)16/3 सेकंड
(b) 5 सेकंड
(c) 6 सेकंड
(d) 14/3 सेकंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन समांतर ट्रैक पर समान दिशा में चल रही है. माल गाड़ी
का चालक देखता है की पीछे से आ रही यात्री ट्रेन मालगाड़ी को 15 सेकंड में पूरी तरह
पार कर लेती है. जबकि यात्री ट्रेन में बैठा एक यात्री यह देखता है कि उसने
मालगाड़ी को 12 सेकंड में पार किया. यदि दोनों ट्रेनों की गति का अनुपात 1:2 है,
उनकी लंबाई का अनुपात ज्ञात कीजिये?
का चालक देखता है की पीछे से आ रही यात्री ट्रेन मालगाड़ी को 15 सेकंड में पूरी तरह
पार कर लेती है. जबकि यात्री ट्रेन में बैठा एक यात्री यह देखता है कि उसने
मालगाड़ी को 12 सेकंड में पार किया. यदि दोनों ट्रेनों की गति का अनुपात 1:2 है,
उनकी लंबाई का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4 : 1
(b) 3 : 1
(c) 1 : 4
(d) 2 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. तो ट्रेनों की गति का अनुपात 5:9 है. वह समांतर ट्रैक पर एक दुसरे की विपरीत
दिशा में चल रही है. यदि प्रत्येक को एक एक टेलीग्राफ पोस्ट को पार
करने में 5 सेकंड का समय लगता है,दोनों ट्रेनों
द्वारा एक दुसरे को पूर्ण रूप से पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
दिशा में चल रही है. यदि प्रत्येक को एक एक टेलीग्राफ पोस्ट को पार
करने में 5 सेकंड का समय लगता है,दोनों ट्रेनों
द्वारा एक दुसरे को पूर्ण रूप से पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 3 सेकंड
(b) 5 सेकंड
(c) 6 सेकंड
(d) 9 सेकंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 15/2 किमी/घंटा की गति से तैरता है और उसे धारा के
प्रतिकूल जाने में धारा के अनुकूल जाने से दोगुना समय लगता है.
धारा की गति ज्ञात कीजिये?
प्रतिकूल जाने में धारा के अनुकूल जाने से दोगुना समय लगता है.
धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 2.5 किमी/घंटा
(b) 2 किमी/घंटा
(c) 3 किमी/घंटा
(d) 1.5 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक व्यक्ति 48 किमी की दुरी तक तैर के जाने और वापस आने में 14 घंटे का समय
लेता है. वह धारा के अनुकूल 4 किमी और धारा के प्रतिकूल 3
किमी की दुरी तय करने में समान समय लेता है. धारा की गति ज्ञात कीजिये?
लेता है. वह धारा के अनुकूल 4 किमी और धारा के प्रतिकूल 3
किमी की दुरी तय करने में समान समय लेता है. धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 1 किमी/घंटा
(b) 2 किमी/घंटा
(c) 1.5 किमी/घंटा
(d) 2.5 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Share your RBI Assistant Success Story @Contact@bankersadda.com