Latest Hindi Banking jobs   »   Quant New Pattern Questions for SBI...

Quant New Pattern Questions for SBI PO

SI and CI questions
निर्देश(1-5):
दिए गए प्रत्येक
प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या
I और II दिए गए हैं. आपको दोनों कथनों में दी गयी समग्री को पढ़ यह निर्णय
करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
उत्तर दीजिये (a)यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
.
उत्तर दीजिये (b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त नहीं है
.
उत्तर दीजिये (c)यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है
.
उत्तर दीजिये (d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर
देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
               उत्तर दीजिये (e)कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर
देने के लिए 
आवश्यक  है.

Q1. ट्रेन ‘A’ एक निश्चित गति से
चलते हुए विपरीत दिशा में एक निश्चित गति से चल रही ट्रेन ‘
B’ को 12 सेकंड में पार करती है. ट्रेन ’B’ की लंबाई ज्ञात कीजिये
I.
दोनों
ट्रेनों की कुल लंबाई
450 मीटर है.
II.
ट्रेन
‘A’ की गति ट्रेन B
की
तुलना में धीमी है
Q2. एक आयत का क्षेत्रफल एक
समकोण त्रिभुज के क्षेत्रफल के बराबर है
. आयत की लंबाई कितनी है?
I.
त्रिभुज
का आधार
40
सेमी
है
.
II.
त्रिभुज
की ऊंचाई
50
सेमी
है
.
Q3. तीन वर्षों के बाद एक राशि
पर कुल चक्रवृद्धि ब्याज कितना है
?
I.
एक
वर्ष के बाद ब्याज
100 / – रु.  और राशि 1,000 / – रुपये थी.
II.
1,000 / – रुपये की राशि पर दो वर्ष के अंत में साधारण ब्याज और
चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का
10/- रु. है.
Q4. दो अंकों की संख्या ज्ञात
कीजिये जिसके इकाई स्थान का अंक छोटा है
?
I.
दो
अंकों के बीच अंतर
5 है.
II.
दो
अंकों का योग
7
है.
Q5. स्थिर पानी में नाव की
गति कितनी है
?
I.
इसे धारा के अनुकूल A से
B के बीच की दूरी तय करने में
2 घंटे लगते हैं.
II.
इसे धारा के प्रतिकूल A से
B के बीच की दूरी तय करने में
4 घंटे लगते हैं.
निर्देश (610):
नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न के नीचे तीन कथन दिए गए हैं जिनमे कुछ जानकारी दी
गई है. आपको जानकारी के साथ दिए गए प्रश्न को पढना है और निर्धारित कीजिये की कौन
से कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q6. A, B और C द्वारा एक कार्य को कितने दिन में पूरा किया जा सकता है?
(I) A और B एकसाथ एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं.
(II) B और C एकसाथ एक कार्य को 3 3/4 दिन में पूरा कर सकते हैं.
(III) A और C एकसाथ एक कार्य को 3 1/3 दिन में पूरा कर सकते हैं.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) तीनो में से किसी भी कथन
द्वारा
(e) उत्तर देने के लिए तीनो
कथन आवश्यक हैं.
Q7. एक हाल की दो अस्सन
दीवारों को रंगने की लागत ज्ञात कीजिए जिसमे कोई खिड़की या सर्वज नहीं है
?
(I) हाल का क्षेत्रफल 24वर्ग मीटर है.
(II) हाल की चौड़ाई, लंबाई और ऊंचाई क्रमश: 4 : 6 : 5 के अनुपात में हैं.
(III) एक दीवार का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) या तो I या III
(e) आंकड़े अपर्याप्त
Q8. तीन वर्ष के अंत में
अर्जित किया गया चक्रवृधि ब्याज ज्ञात कीजिये
?
(I) समान दर और समान समय पर उस
राशि पर अर्जित साधारण ब्याज और
4,500रु. है.
(II) ब्याज की दर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष है
(III) दिए गए समय के लिए चक्रवृधि ब्याज समान समय के लिए साधारण ब्याज से 465रु अधिक है. 
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) तीन में से कोई दो
(e) या तो II या III
Q9. दुकानदार द्वारा अपनी
दुकान में वस्तुओं को बेच कर प्राप्त प्रतिशत लाभ कितना है
?
(I)
बेचीं गयी वस्तुओं का अंकित मूल्य लागत मूल्य का 130% था.
(II)
प्रत्येक
वस्तु का लागत मूल्य
550 रु. है.
(III)
अंकित
मूल्य पर
10%
की
छूट दी जाती है.
(a)
केवल I और II
(b)
केवल II
(c)
केवल III
(d)
केवल II और
III
(e)
सभी तीनों कथनों में दी गई जानकारी एकसाथ भी प्रश्नों का उत्तर नहीं है.
Q10. 15 कर्मचारियों का औसत वेतन
कितना है
?
(I)
7 क्लर्क
कैडर
(15
कर्मचारियों
में से
)
कर्मचारियों
का औसत वेतन

8,500 रु. है.
(II)
5 ऑफिसर
कैडर
(15
कर्मचारियों
में से
)
कर्मचारियों
का औसत वेतन

10,000 रु. है.
(III)
शेष
3
कर्मचारियों(15 कर्मचारियों में से) का औसत वेतन 2,500 रु. है.   
(a)
कोई नहीं
(b)
केवल I
(c)
केवल II
(d)
केवल III
(e)
प्रश्न के उत्तर देने के लिए सभी तीन कथन आवश्यक हैं
Directions (11-15):निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन I और
II दिए गये है. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.
  (a) यदि x > y 
  (b) यदि x ≥ y 
  (c) यदि x < y
  (d) यदि x ≤ y 
  (e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है. 

Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1




Share your NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1