प्रिय विद्यार्थियों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ खिलाड़ी E, F, H, M, D, J, S, और V तीन अलग अलग आईपीएल टीमों KIP, DD और RR से खेलते हैं। वे अपनी टीमों के लिए अलग-अलग संख्या में विकेट लेते है। एक ही टीम के लिए कम से कम दो और तीन से अधिक खिलाड़ी नहीं खेलते हैं। F, DD के लिए खेलता है और 14 विकेट लेता है। DD के खिलाड़ियों में से एक ने H से पांच अधिक विकेट लिए। RR में से कोई भी 13 विकेट नहीं लेता है। F के साथ एक ही टीम में से केवल एक अन्य व्यक्ति ने सत्रह विकेट लिए है।
KIP से संबंधित किसी एक खिलाडी द्वारा लिए गये विकेटों की संख्या, S द्वारा लिए गए विकटों की संख्या का वर्ग है। D, H से अधिक विकेट लेता है लेकिन F से कम विकेट लेता है। H, KIP के लिए नही खेलता है। दिए गए आठ खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों द्वारा विकेटों की संख्या पांच का गुणांक है। J दस विकेट लेता है। V उसी टीम से D के साथ खेलता है। E और S दोनों RR के लिए खेलते है। E द्वारा लिए गए विकेटों की संख्या S और V द्वारा लिए गए विकेटों के योग के बराबर है। ऐसा कोई भी नहीं है, जिसने नौ विकेट लिए हो। ऐसे भी ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं जिसने पचास से अधिक विकेट प्राप्त किये हों।
Q1. S द्वारा कितने विकेट लिए गए थे?
(a) 30
(b) 5
(c) 25
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसने सत्रह विकेट लिए?
(a) M
(b) S
(c) V
(d) या तो M या S
(e) कोई नहीं’
Q3. किस टीम में से एक खिलाड़ी है जिसने 25 से अधिक विकेट लिए हैं?
(a) KIP
(b) RR
(c) DD
(d) RR या KIP
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों का समूह RR के लिए खेलता हैं?
(a) M,E,S
(b) E,S,J
(c) E,H,D
(d) E,H,S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन समूह, व्यक्ति और विकेट के लिए सही है?
(a) RR – E – 25
(b) DD – F – 17
(c) KIP – V – 14
(d) KIP – S – 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति I, J, K, L, M, N, O और P एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। उनमें से तीन बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि पाँच केंद्र की ओर उन्मुख हैं। वे सभी जनवरी से आरम्भ होते हुए अगस्त तक समान वर्ष के अलग अलग महीने में जन्म लेते हैं। बाहर की ओर उन्मुख किसी भी व्यक्ति का जन्म उस महीने में नहीं हुआ है जिसमें 31 दिन हैं। K, I से बड़ा है। M जो सबसे बड़ा है ,वह K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। N, जो उस महीने में जन्म लेता है जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम है, वह M के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और J, जो मार्च के महीने में जन्म लेता है; के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। O जो दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है, वह N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। L, I के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं हैं। L और I दोनों क्रमिक महीनों में जन्म लेते हैं।
Q6. I के निकटतम पड़ोसियों के बीच में कितने व्यक्ति जन्म लेते हैं?
(a) पाँच
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) पाँच से अधिक
Q7. निम्नलिखित में से कौन J के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) K
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में कौन मई में जन्म लेता है?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा समूह केंद्र की ओर उन्मुख व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) IKN
(b) KNL
(c) IJK
(d) LMN
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. I से बड़े कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात मित्र अर्थात G, J, U, L, E, N और S एक ही इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। उस इमारत में केवल यही व्यक्ति रहते हैं। इमारत में दस मंजिल हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या एक है, उससे ऊपर वाली मंजिल की संख्या दो है और आगे इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या दस है। उनमें से प्रत्येक अलग अलग जानवर को पसंद करते है अर्थात चिड़िया, कबूतर, गिलहरी, हिरण, चूहा, खरगोश और ऊंट लेकिन आवश्यक नहीं यही क्रम में हो। N जो चिड़ियां को पसंद करता है वह ना तो पांचवीं और ना ही नोवीं मंजिल पर रहता है। S ऊंट को पसंद करता है और सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। J सबसे ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता है। U सांतवी मंजिल पर रहता है और ना ही खरगोश और ना ही चिड़ियां को पसंद करता है। मंजिल के नीचे केवल चार मंजिल हैं, जिस पर गिलहरी पसंद करने वाला रहता है। L के नीचे केवल चार व्यक्ति रहते है जिन्हें हिरण पसंद है। वह एक जिसे चूहा पसंद है उसके नीचे आठ से अधिक मंजिलें हैं। G के नीचे की सभी तीन इमारतें खाली है। वह एक जिसे खरगोश पसंद है वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। N, J की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है।
Q11. S के नीचे कितने व्यक्ति रहते है?
(a) 1
(b) 3
(c) 5 से अधिक
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. J को निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पसंद है?
(a) गिलहरी
(b) हिरण
(c) चिड़ियां
(d) कबूतर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. G को निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पसंद है?
(a) कबूतर
(b) गिलहरी
(c) खरगोश
(d) चूहा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. जिस पर N रहता है उस मंजिल के नीचे कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से व्यक्ति-मंजिल-जानवर का कौन सा संयोजन सही है?
(a) L – 18– कबूतर
(b) S – 17- ऊंट
(c) U – 17– गिलहरी
(d) E – 10 – चूहा
(e) इनमें से कोई नहीं