Latest Hindi Banking jobs   »   Private Sector Bank: भारत में निज़ी...

Private Sector Bank: भारत में निज़ी क्षेत्र के बैंकों की सूची

Private Sector Bank: भारत में निज़ी क्षेत्र के बैंकों की सूची | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Private Sector Bank: भारत में बैंक की अवधारणा पहली बार 18वीं शताब्दी के अंतिम दशक में सामने आयी थी। भारत में सभी प्रकार के बैंक, चाहे वो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हों या निज़ी क्षेत्र के बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) द्वारा विनियमित होते हैं। 1990 के दशक में उदारीकरण, निज़ीकरण और वैश्वीकरण (Liberalization, Privatization, and Globalization – LPG) नीति लागू किये जाने के बाद निज़ी बैंकों को मान्यता दी गई थी। भारतीय रिज़र्व बैंक भारत का सर्वोच्च प्राधिकरण बैंक (Supreme Authority Bank) है। बैंकों के सभी अधिकार सुरक्षित हैं और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अंतर्गत आते हैं। इस लेख में, हमने भारत के सभी निज़ी क्षेत्र के बैंकों की पूरी सूची प्रदान की है।



Private Sector Bank: भारत में निज़ी क्षेत्र के बैंकों की सूची (List of Private Sector Banks in India)

वर्तमान में, भारतवर्ष में 21 निज़ी क्षेत्र के बैंक हैं। उम्मीदवार दी गई तालिका में सभी निज़ी बैंकों की पूरी सूची देख सकते हैं।

Name of the Bank

Headquarter

Taglines

ऐक्सिस बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

बढ़ती का नाम जिंदगी

बंधन बैंक

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

आपका भला, सबकी भलाई

सीएसबी बैंक

त्रिशूर, केरल

Support All the Way

सिटी यूनियन बैंक

कुंभकोणम, तमिल नाडु

Trust and Excellence since 1904

डीसीबी बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

We value you

धनलक्ष्मी बैंक

त्रिशूर शहर, केरल

तन. मन. धन.

फेडरल बैंक

अलुवा, कोच्चि

आपका परफेक्ट बैंकिंग पार्टनर (Your Perfect
Banking Partner)

एचडीएफसी बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

हम आपकी दुनिया को समझते हैं

आईसीआईसीआई बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

हम है ना… ख़याल आपका

आईडीबीआई बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

बैंकिंग फॉर आल आओ सोचे बड़ा (Banking For All Aao
Sochein Bada)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

Always You First

इंडसइंड बैंक

पुणे, महाराष्ट्र

वी केयर दिल से, वी मेक यू फील रिचर

जम्मू और कश्मीर बैंक

श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

Serving To Empower

कर्नाटक बैंक

मंगलुरु, कर्नाटक

Your Family Bank Across India

करूर वैश्य बैंक

करूर, तमिल नाडु

Smart Way to Bank

कोटक महिंद्रा बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

Let’s Make Money Simple

नैनीताल बैंक

नैनीताल, उत्तराखंड

व्यक्तिगत स्पर्श के साथ बैंकिंग

आरबीएल बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

अपनों का बैंक

साउथ इंडियन बैंक

त्रिशूर, केरल

Experience Next Generation Banking

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक

तूतीकोरिन, तमिलनाडु

————————

यस बैंक

मुंबई, महाराष्ट्र

Experience Our Expertise

निज़ी क्षेत्र के बैंकों के बारे में (About Private Sector Banks)

 

Latest Notifications 

City Union Bank Recruitment 2022

Almora Urban Cooperative Bank Recruitment 2022

SBI Recruitment 2022

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022

Indian Post GDS Recruitment 2022

IPPB Recruitment 2022 Notification


adda247

FAQs: Private Sector Bank


Q1. भारत में कितने निज़ी क्षेत्र के बैंक हैं?

उत्तर: वर्तमान में, भारत में 21 निज़ी क्षेत्र के बैंक हैं।


Q2. भारत का सबसे पुराना निजी क्षेत्र का बैंक कौन सा है?

उत्तर: इंडसइंड बैंक 1994 में स्थापित भारत के सबसे पुराने निजी बैंकों में से एक है।


Q3. भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है?

उत्तर: एचडीएफसी भारत का सबसे बड़ा निज़ी क्षेत्र का बैंक है।


Q4. आईसीआईसीआई का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: आईसीआईसीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Industrial Credit and Investment Corporation of India) है।

 
Private Sector Bank: भारत में निज़ी क्षेत्र के बैंकों की सूची | Latest Hindi Banking jobs_6.1