Latest Hindi Banking jobs   »   PPE Kit: PPE किट के प्रकार,...

PPE Kit: PPE किट के प्रकार, लाभ, क्यों है महत्वपूर्ण

PPE Kit: PPE किट के प्रकार, लाभ, क्यों है महत्वपूर्ण | Latest Hindi Banking jobs_2.1
What is PPE Kits Personal protective equipments in Hindi
प्रधान मंत्री मोदी ने हाल में ही में atmanirbhar bharat abhiyan की पहल की जिसके माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने का  प्रयास किया जायेगा, इसके लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज भी जारी किया गया. अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने जिक्र किया कि इस कोरोना संकट से पहले देश में एक भी PPE किट नहीं बनती थी और अब प्रतिदिन 2 लाख से अधिक किट का निर्माण हो रहा है. तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको PPE किट की पूरी जानकारी देंगे. आइये जानते हैं PPE kit kya hai ? kya hoti hai PPE kit? 

PPE का फुल फॉर्म – पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (Personal Protective Equipment)

अर्थात व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, जिसके माध्यम से आप व्यक्तिगत रूप से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. ऐसे उपकरण PPE किट के  अंतर्गत आते हैं.
यह भी पढ़ें –

इस समय दुनिया भर में कोरोना का कहर है, अभी तक इसके लिए कोई ठोस इलाज नहीं है. ऐसे में  social distancing और स्वच्छता बनाए रखना ही इससे बचने का उपाय अभी हमारे पास मौजूद है. इसी लिए विभिन्न देशों को  lockdown भी किया गया है जिससे लोग contact में न आयें और physical distancing को maintain कर सकें. लगभग सभी देशों में कोरोना से बचने के लिए guidelines भी जारी की हैं, जैसे हाथों को बार-बार धुलना, बाहर से लाए जाने पर खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं को धोना आदि. इसके आलावा मास्क पहेनने और दस्ताने का प्रयोग करने के  लिए भी कहा जा रहा है. 
लेकिन इस समय कुछ लोग ऐसे भी है, जो कोरोनोवायरस के रोगियों के बीच रहने के  लिए मजबूर हैं. उनके बीच रह कर उनकी देखभाल कर रहे हैं. उनका इलाज कर रहे हैं कि लोग जल्दी से स्वस्थ हो सकें. ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें PPE kit की जरुरत होती है. ताकि कोरोना के मरीजों के बीच में रहने के बावजूद खुद को COVID 19 के संक्रमण से बचा सकें.

यह भी देखें –

PPE Kit के विभिन्न प्रकार

यहाँ PPE kits के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण सामान का विवरण दिया गया है, जिनकी जरुरत कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टर और उनकी देख-रेख करने वाली नर्सों के लिए जरुरी है.

  • Face shields,
  • Glasses and goggles,
  • Gloves,
  • Headcovers,
  • Masks,
  • Masks with respirators,
  • Shoe covers,
  • Full gown
कोरोनोवायरस छूने या ऐसी जगह या सामान छूने से भी हो सकता है, जिसको किसी कोरोना संक्रमित ने छुआ हो. इसलिए रोगियों के  treatment में शामिल होने वाले professionals को एक proper PPE kit की जरुरत होती है. जिससे संक्रमित होने का कोई चांस न हो. healthcare professionals ही नहीं, इसकी जरुरत उन लोगों को भी होती है, जो शवों को उठा कर ले जाते हैं या जो अन्य किसी कारणवश रोगियों से संपर्क में आते हैं.

PPE Kit का उपयोग करने के लाभ
PPE किट के  उपयोग का महत्त्व इबोला वायरस के फैलाव के समय समझ आया था, इसीलिए इन कीटों का  प्रयोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए भी किया  जा रहा है. जिससे संक्रमित व्यक्ति के आसपास उसकी देखरेख या इलाज करने वाले लोग उस संक्रमण से बच सकें. 
  • Health professionals जैसे डॉक्टर और नर्स coronavirus के मरीजों के सीधे संपर्क में आते हैं ऐसे में सामान्य masks और  gloves पर्याप्त नहीं  है. इन लोगों के संक्रमित होने की सम्भावना सबसे अधिक है.  इसलिए PPE kit का उपयोग बहुत जरुरी है. 
  • इस समय डॉक्टर ही है जो कोरोना के मरीजों की देख रेख कर रहे हैं, अगर वह भी संक्रमित हो जायेंगे तो संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या से निपट पाना असंभव हो जायेगा. डॉक्टरों का प्रभावित होना देश की मुश्किल को बढ़ा सकता है, ऐसे में इनकी सुरक्षा  बहुत जरुरी है.. 
  • बस कोरोनोवायरस से संक्रमित रोगियों का इलाज करने वाले ही नहीं, रोगी को अस्पताल तक पहुंचाने वाले ambulance professionals, यहां तक कि जिनकी जान जा चुकी है उनके शवों का अंतिम संस्कार करने वाले हैं. यदि उचित सावधानियां प्रदान नहीं की जाती हैं, तो इनमें से कई लोगों के संक्रमित होने के चांस बढ़ सकते हैं. ऐसे में ये किट सुरक्षा  की सम्भावना को बढ़ाती हैं.

इसलिए, उन सभी महत्वपूर्ण लोगों को PPE kits प्रदान करना महत्वपूर्ण है जो कोरोनोवायरस रोगियों से संपर्क में आते हैं या जिनकी संपर्क में आने की सम्भावना है. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

 इन्हें भी देखें :

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *