Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS...

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning,

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning, | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश(1–5): निम्नलिखित प्रश्नों में, चिन्ह @, $,
%, #
और ©  इन प्रतीकों का इस्तेमाल किस अर्थ में किया गया है

‘X @ Y’ का अर्थ है ‘X is not smaller than Y’.
‘X $ Y’ का अर्थ है ‘X is not greater
than Y’.
‘X % Y’ का अर्थ है ‘X is neither
smaller than nor equal to Y’.
‘X # Y’ का अर्थ है ‘X is neither
greater than nor equal to Y’.
‘X © Y’ का अर्थ है ‘X is neither
smaller than nor greater than Y’.
निम्न प्रत्येक प्रश्नों में से दिए गए कथनों को सत्य मानते
हुए नीचे दिए गए दो निष्कर्ष
I और  II में
ज्ञात कीजिये की कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है. उत्तर दीजिये
कथन निश्चित रूप से सत्य है:
(a)यदि केवल I सत्य हैं
(b)यदि केवल II सत्य हैं
(c)यदि या तो I या
II
सत्य हैं    
(d)यदि न तो I न ही
II
सत्य हैं
(e)यदि दोनों I और II
सत्य हैं
Q1. कथन:
P $ T, T @ L, U % L
निष्कर्ष:
I. P @ L
II. U©L
Q2. कथन:
A @B, B%D, D©K
निष्कर्ष:
I. A©K
II. B%K
Q3. कथन:
J # K, K©L, P$L
निष्कर्ष:
I. P$K
II. J#L
Q4. कथन:
T % O, T # M, M@ V
निष्कर्ष:
I. M % T
II. O % V
Q5. कथन:
K @ T, T # C, U $ P
निष्कर्ष:
I. C © K
II. C % K
निर्देश (6-10):
दिए
गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे तीन कथन संख्या
I,II और III दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दिया गया डाटा उत्तर देने
के लिए पर्याप्त है.
दोनों
कथनों को पढ़िए और
उत्तर दीजिये:
Q6. A, T से किस प्रकार संबंधित है?
I. A के पिता Q, S के भाई है. S,T की पत्नी
है
.
II. A, Q का पुत्र है . Q, S के भाई है. S,T की पत्नी है.
III. T दो बच्चों का पिता है.
(a) केवल
(b) केवल II 
(c) केवल I and II 
(d) केवल II and III 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.विकास अपने कार्य को पूरा करने के लिए कितने
महीनों का समय लेगा
?
I. महेश को सही ढंग से याद है कि विकास को कार्य
को पूरा करने में दो महीने से अधिक लेकिन सात महीने से कम समय लगा.
II. पिंकी को सही ढंग से याद है कि विकास को कार्य
को पूरा करने में 5 महीने से अधिक लेकिन 10 महीने से कम समय लगा.
III. अमित को सही ढंग से याद है विकास ने प्रथम
वर्ष के भीतर अपने कार्य को पूरा कर लिया.
(a) I, II और
III
सभी साथ में  
(b) केवल II 
(c) केवल I और II 
(d) केवल I और
III 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अनु, मनु, रवि, साहिल और मोहित एक गोलाकर मेज के चारों ओर केंद्र की मुख
करके बैठे हैं
. रवि के निकटतम बाएं स्थान पर कौन है?
I. मनु और मोहित के बीच केवल अनु बैठी है
II. अनु मोहित के निकटतम बाएं स्थान पर बैठी
है
III. साहिल मनु के निकटतम बाएं स्थान पर बैठी
है
(a) I, II औरIII
सभी
(b) केवल II 
(c) केवल II और III 
(d) केवल I और III 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. सुबोध, नीरज, तारा, मीना और अनिल में से पहला लेक्चर कौन ले रहा है?
I. सुबोध मीणा और नीरज से पहले लेक्चर लेता
है
लेकिन अनिल से पहले नहीं
II. तारा लेक्चर लेने वाली पहली नहीं है
III. मीणा लेक्चर लेने वाली आखिरी नहीं है
(a) केवल
(b) केवल I और
II 
(c) केवल I और या तो  II या
III
(d) I, II और III सभी आवश्क है 
(e) तीनो
कथनों में दी गयी जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
Q10. Z ,X के संबंध में किस दिशा में है?
I. Y,X के दक्षिण में है, और Z,P के पूर्व में है जो Y के उत्तर में है.
II. P X के दक्षिण में है.
III. P,T पश्चिम में है
(a) केवल
(b) केवल II और
III 
(c) All I, II और
III
सभी
(d) केवल I और II 
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े
और प्रश्नों के उत्तर का जवाब नीचे दिए गए
.
अन्य नकदी फसलों की खेती के लिए कपास उत्पादकों को स्थानांतरित
करने के रूप में चालू वर्ष के दौरान भारत में कपास का क्षेत्रफल (एकड़ों में)
15% तक गिर गया है. यह सितंबर 2008 में दुनिया के बाजारों
में कपास की भरमार का परिणाम और और विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी के फलस्वरूप है.
लेकिन यह
परिदृश्य यार्न निर्माताओं के रूप में उद्योग में से एक क्षेत्र के लिए लाभ भी
लाया है
उन्हें अपने उत्पादों के लिए उच्च मूल्य मिल रहा है. कुछ यार्न
निर्माताओं भी पिछले साल कपास की कम कीमत पर अटक गये था। शुद्ध मुनाफे में वृद्धि और
यार्न
निर्माताओं के मार्जिन इसके संयुक्त प्रभाव का प्रत्यक्ष है
Q11. ऊपर दिए गये अनुच्छेद के तथ्यों से बनाया
निम्नलिखित में से क्या अनुमान निकाला जा सकता है
(a) सितंबर 2008 के बाद से कपास उद्योग काफी बढ़ा है.
(b) सितंबर के बाद 2008 की अवधि के दौरान यार्न निर्माताओं को सीमांत रूप से सामना
करना पड़ा है
.
(c) पहले भारत सबसे बड़ा कपास उत्पादक था.
(d) कपास उत्पादन निश्चित रूप से आगामी वर्षो
में विकसित होगा
.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ऊपर
दिए गये
अनुच्छेद के तथ्यों
से
निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष तैयार किया जा सकता है?
(a) अब कपास रकबा सितम्बर 2008 के संकट की तरह के संकट का कभी सामना नहीं करेगा.
(b) चालू वर्ष के दौरान कपास की आपूर्ति में
भारी कमी आई है
.
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका कपास का सबसे बड़ा
उत्पादक और उपभोक्ता है
.
(d) कपास उत्पादक अब कपास उत्पादन में कोई
अधिक रुचि नहीं रखते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. हम निम्नलिखित कथन के बारे में क्या कह सकते
है
? “दुनिया के बाजार में पिछले एक साल में
कपास में कमी आयी है
.”
(a) बिलकुल सही
(b) बिलकुल गलत
(c) शायद सही
(d) शायद गलत
(e) कुछ भी नहीं कहा जा सकता
Q14. निम्न में से कौन सा निम्नलिखित कथन को
मजबूत करेगा
?  कपास की कीमत में वृद्धि के कारण किसान अगले वर्ष फिर से
कपास की खेती करेंगे
.”
(a) सरकार ने कपास सहित नकदी फसलों पर
सब्सिडी बढ़ाने की योजना बनाई है
.
(b) आतंकवादी खतरों के कारण पूरे यूरोप में
एक हाई अलर्ट है
.
(c) वैकल्पिक नकदी फसलों सदाबहार और आर्थिक
मंदी से अप्रभावित होती हैं
.
(d) सरकार विदेशों से अधिक कपास आयात करने की
योजना बना रही है
.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ऊपर दिए गये अनुच्छेद के तथ्यों से बनाया
निम्नलिखित में से क्या अनुमान निकाला जा सकता है?
(a) भारतीय अर्थव्यवस्था किसी भी वैश्विक
मंदी से अप्रभावित है
.
(b) भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की
वजह से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था
.
(c) दुनिया की अर्थव्यवस्था में पूर्व-सितंबर
2008 के दौरान एक वृद्धि की प्रवृत्ति देखने
को मिली
.
(d) सरकार कपास के उत्पादन को हतोत्साहित और
अन्य नकदी फसलों के लिए स्थानांतरण को प्रोत्साहित करना चाहिए.
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(d)
2. Ans.(b)
3. Ans.(e)
4. Ans.(a)
5. Ans.(d)
6. Ans.(b)
7. Ans.(c)
8. Ans.(d)
9. Ans.(b)
10. Ans.(d)
11. Ans.(b)
12. Ans.(b)
13. Ans.(e)
14. Ans.(a)
15. Ans.(c)

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning, | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning, | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning, | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning, | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam Daily Quiz, Night Class, Reasoning, | Latest Hindi Banking jobs_8.1