प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर रेखा में बैठे है जिसमे प्रत्येक रेखा में छ: व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न बैठे व्यक्ति के मध्य समान दूरी है. रेखा–1 में -P, Q, R, S, T और V बैठे है और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. रेखा -2 में- A, B, C, D, E और F बैठे है और इन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. दी गयी बैठने की व्यवस्था में एक रेखा बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है.
P, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. न तो P न ही T रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है. A, E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. न ही A न ही E का मुख T या P की ओर है. A रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. R का मुख A की ओर नहीं है और R रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. केवल एक व्यक्ति F और C के मध्य बैठा है. न ही F न ही C का मुख T की ओर है. C रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. केवल एक व्यक्ति V और Q के मध्य बैठा है. F, B का निकटतम पडोसी नहीं है और A का मुख V की ओर नहीं है.
Q1. V के दायें कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. V का संबंध B से है इसी प्रकार Q का संबंध C से है. तो समान आधार पर निम्नलिखित में से किसका संबंध P से है?
(a) F
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. V के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) V का मुख A की ओर है
(b) T, V का निकटतम पडोसी नहीं है.
(c) C का मुख V के बायें से दुसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर है
(d) V रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठा है
(e) R, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
Q4. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) D, F
(b) V, S
(c) Q, S
(d) B, D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किसका मुख B की ओर है?
(a) V
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) T
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
रवि 5मीटर उत्तर की ओर बिंदु A से चलता है और बिंदु B पर पहुँचता है. वह बिंदु B से दायें मुड़ता है और 7मीटर चलने के बाद बिंदु C पर पहुँचता है. वह बिंदु C से फिर से दायें मुड़ता है और 6 मीटर चलने के बाद बिंदु D पर पहुँचता है. रवि बिंदु D से दायें मुड़ता है और 3 मीटर चलने के बाद बिंदु E पर पहुँचता है. बिंदु E से रवि फिर से दायें मुड़ता है और 6 मीटर चलने के बाद वह बिंदु F पर पहुँचता है.
Q6. बिंदु A के सन्दर्भ में बिंदु F किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर-पूर्व
Q7. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु E किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-9): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच मित्र A, B, C, D और E में से प्रत्येक अपने कार्यस्थल तक पहुँचने के लिए अलग-अलग दूरी तक यात्रा करता है. A, B से अधिक परन्तु E से कम यात्रा करता है. D, C से अधिक यात्रा करता है. वह व्यक्ति जो सबसे अधिक यात्रा करता है वह 30 किमी की यात्रा करता है. B अपने कार्यस्थल के लिए 15 किमी की यात्रा करता है.
Q8. निम्नलिखित में से कौन संभावित रूप से अपने कार्यस्थल के लिए 5 किमी की यात्रा करता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) या तो C या D
Q9. निम्नलिखित में से कौन अपने कार्यस्थल के लिए संभावित रूप से 20 किमी की यात्रा करता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) या तो C या D
Q10. शब्द MODERN में ऐसे कितने वर्णों के युग्म है, जिनके प्रत्येक के मध्य(आगे और पीछे दोनों दिशाओ में) उतने ही वर्ण है जितने अंग्रेजी वर्णक्रम में होते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार कथन संख्या I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी आपको प्रत्येक कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा कथन तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
सभी डोर पेंट है.
सभी पेंट विंडो है.
सभी विंडो वाल्स है.
कुछ विंडो वाटर है.
निष्कर्ष:
I. कुछ वाल्स विंडो है.
II. सभी डोर वाल्स है.
III. कुछ विंडो डोर है.
IV. कुछ वाटर विंडो है.
(a) केवल I, IIऔर III अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल I, II और IV अनुसरण करता है
(e) सभी सत्य है.
Q12. कथन:
कुछ बॉय गर्ल्स है.
कुछ गर्ल्स वीमेन है.
सभी वीमेन आंटी है.
कुछ आंटी अंकल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ अंकल गर्ल्स है.
II. कुछ गर्ल्स आंटी है.
III. कुछ आंटी वीमेन है.
IV. कुछ वीमेन बॉय है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल II and III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Q13. कथन:
सभी बेंच डेस्क है.
कुछ डेस्क रोड है.
सभी रोड पेपर है.
कुछ पेपर विंडो है.
निष्कर्ष:
I. कुछ विंडो बेंच है.
II. कुछ पेपर डेस्क है.
III. कुछ डेस्क बेंच है.
IV. कुछ पेपर बेंच है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल I और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन:
कुछ कूल वार्म है.
कुछ वार्म विंटर है.
कुछ विंटर हैंड्स है.
कुछ हैंड्स एअर्स है.
निष्कर्ष:
I. कुछ एअर्स विंटर है.
II. कुछ विंटर कूल है.
III. कुछ हैंड्स वार्म है.
IV. कुछ कूल एअर्स है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो II या IV अनुसरण करता है
(e) केवल III अनुसरण करता है
Q15. कथन:
सभी बेड कार्ट है.
कुछ कार्ट यार्ड है.
सभी यार्ड सीट है.
कुछ सीट टेबल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ सीट कार्ट है.
II. कुछ टेबल सीट है.
III.कुछ कार्ट बेड है.
IV. कुछ सीट यार्ड है.
(a) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(b) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: