प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
972 526 487 359 251
Q1. यदि पहले अंक और दुसरे अंक के स्थान को प्रतिस्थापित किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 359
(b) 972
(c) 526
(d) 487
(e) 251
Q2. यदि उपरोक्त दी गयी संख्याओ के अंको के योग में 2 जोड़ दिया जाता है तो कितने 5 के गुणज होंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि उपरोक्त दी गयी सभी संख्याओ के अंतिम अंक में से 1 को घटाया जाता है तो इनमे से कितनी संख्याओ के अंको का योग अभाज्य संख्या होगी?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) पांचो सभी
Q4. यदि उपरोक्त दी गयी संख्याओ को उल्टे क्रम (रिवर्स ऑर्डर) में लिखा जाता है तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 251
(b) 359
(c) 487
(d) 526
(e) 972
Q5. यदि उपरोक्त दी गयी सभी संख्याओ के अंको को इस प्रकार से प्रतिस्थापित किया जाता है कि पहला अंक दूसरा बन जाता है, दूसरा अंक तीसरा बन जाता है और तीसरा अंक पहला बन जाता है तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?
(a) 972
(b) 526
(c) 487
(d) 251
(e) 359
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह @, #, %, * और $ का प्रयोग अलग-अलग अर्थो में किया गया है:
‘P @ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P # Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P % Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही बराबर है’.
‘P * Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बड़ा है’.
‘P $ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बराबर है’.
अब आपको प्रत्येक प्रश्न में दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये दिए गए तीन निष्कर्षो I, II और III निश्चित रूप से सत्य है आपका उत्तर इसी के अनुसार होगा.
Q6. कथन: M % R, R # T, T * N
निष्कर्ष:
I. N * R
II. N $ R
III. N $ M
(a) सभी अनुसरण करते है
(b) केवल या तो I या II अनुसरण करते है
(c) केवल या तो I या II और III अनुसरण करते है
(d) केवल या तो I या III और II अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन: J #N, K @N, T $ K
निष्कर्ष:
I. J % T
II. T $ N
III. N @ J
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) केवल II और III अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करता है
Q8. कथन: B * D, D @ H, H % F
निष्कर्ष:
I. B * F
II. B $ F
III. D $ F
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II और III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करते है
Q9. कथन: T $ K, K # R, R * M
निष्कर्ष:
I. M * K
II. M % T
III. M $ K
(a) सभी अनुसरण करता है
(b) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल या तो II या III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: V @ M, A $ M, R # V
निष्कर्ष:
I. R # A
II. V @ A
III. R $ M
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) सभी अनुसरण करते है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक दुकानदार ने छ लैपटॉप बेचे— A, B, C, D, E और F — सोमवार से शनिवार की अवधि के दौरान, प्रत्येक दिन एक लैपटॉप.
(i) लैपटॉप C कम से कम तीन लैपटॉप के पहले बेचा गया था.
(ii) लैपटॉप F, मंगलवार को बेचा गया था.
(iii) दोनों लैपटॉप B और E कम से कम एक लैपटॉप के पहले बेचे गए थे.
(iv) लैपटॉप D, लैपटॉप C के ठीक बाद बेचे गए थे.
(v) कम से कम चार लैपटॉप, लैपटॉप E के बाद बेचे गए थे.
Q11. कितने लैपटॉप, लैपटॉप D के बाद बेचे गए?
(a) छ:
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कितने लैपटॉप, लैपटॉप F से पहले बेचे गए?
(a) पांच
(b) तीन
(c) छ:
(d) दो
(e) एक
Q13. लैपटॉप A ठीक बाद बेचा गया-
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि सिद्धार्थ वह व्यक्ति है जिसने बुधवार को बेचे जाने वाला लैपटॉप ख़रीदा है, तो उसके द्वारा ख़रीदा गया लैपटॉप है-
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कितने लैपटॉप E के पहले बेचे गए?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं.
(e) पांच
You May also like to Read: