आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H . वे सभी एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से चार व्यक्ति मेज के चार कोनो पर बैठे हैं और अन्य चार भुजा के मध्य में बैठे हैं. वे जो वर्ग के चारो कोनो पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र कि ओर है और वे व्यक्ति जो भुजा के मध्य में बैठे हैं उनका मुख केंद्र के विपरीत ओर है. उन सभी को विभिन्न घड़ियाँ पसंद हैं अर्थात Luminox, Shinola, Technos, Xezo, Alba, Miss Sixty, Pebble और Montiek लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
F, उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे Shinola घडी पसंद है. वह व्यक्ति जिसे Shinola घडी पसंद है उसका मुख केंद्र से विपरीत ओर है. F और A के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. A को Shinola घडी पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे Luminox घडी पसंद है वह A के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसे Alba घडी पसंद है वह B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो की A और F का निकटतम पडोसी नहीं है. B को Shinola घडी पसंद नहीं है. H और वह व्यक्ति जिसे Alba घडी पसंद है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. E उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसे Xezo घडी पसंद है. B को Xezo घडी पसंद नहीं है. D को Technos घडी पसंद है लेकिन वह H का निकटतम पडोसी नहीं है. वह जिसे Montiek घडी पसंद है वह D का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे Miss Sixty घडी पसंद है वह C का निकटतम पडोसी है. C, E और Montiek घडी पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
Q1.निम्नलिखित में से किसे Miss Sixty घडी पसंद है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) F
Q2. निम्नलिखित में से किसे Pebble घडी पसंद है?
(a) H
(b) A
(c) E
(d) F
(e) G
Q3. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) G
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और मिलकर एक समूह का निर्माण करते हैं आपको ज्ञात करना है कि दिए गये पांच विकल्पों में से कौन सा भिन्न है, और उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) E
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से किसे Luminox घडी पसंद है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“person will store such” को “VH@ UE# JL@ FN@ ” लिखा जाता है
“over the demand for” को ” PR# FD@ IE# WR@ ” लिखा जाता है
“current bout of trouble” को ” PF@ VT# PT@ SE# ” लिखा जाता है
Q6. ‘champion’ का कूट क्या है?
(a) JN@
(b) IN@
(c) IN#
(d) IK@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘perhaps’ का कूट क्या है?
(a) FS@
(b) FS#
(c) FL#
(d) PS#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘nothing’ का कूट क्या है?
(a) QG#
(b) PG@
(c) MG#
(d) PG#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘neither’ का कूट क्या है?
(a) QR#
(b) FR@
(c) KR#
(d) FR#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘things’ का कूट क्या है?
(a) IO@
(b) IS#
(c) IK@
(d) IS@
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो कार्यवाही I और II दी गई है। आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है और उनके आधार पर यह निर्धारित करना है कि कौन-सी कार्यवाही तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करती है।
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो I और न है II अनुसरण करता है।
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन: महंगे कपड़े और सहायक उपकरण कॉलेज में किशोर बच्चों की बढ़ती आवश्यकता बन रहे हैं.
कार्यवाही
I. कॉलेजों को ड्रेस कोड लागू करना चाहिए.
II. बच्चों को कई अन्य चीजों के महत्व पर बल देना चाहिए.
Q12. कथन: मॉनसून की शुरुआत के साथ सभी अस्पतालों में विभिन्न महामारियों के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
कार्यवाही
I. नागरिक अधिकारियों को लोगों को न्यूनतम आवश्यक स्वच्छता की निगरानी की आवश्यकता के बारे में शिक्षित करना चाहिए.
II. नागरिक अधिकारियों को आवश्यक दवाओं और अन्य सुविधाओं के साथ अस्पतालों को लैस करने की व्यवस्था करनी चाहिए.
Directions (13-15): दिए गए प्रश्नों में पांच कथन दिए गए हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गये हैं, आपको दिए गए कथनों को सत्य मनना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.
Q13. कथन: कुछ शर्ट पैंट हैं. सभी पैंट क्लॉथ हैं. कोई क्लॉथ ब्लेजर नहीं है. सभी जीन्स ब्लेजर हैं. कुछ जीन्स कैप हैं.
निष्कर्ष: (a) कुछ शर्ट क्लॉथ हैं.
(b) कुछ शर्ट ब्लेजर हैं.
(c) कोई पैंट ब्लेजर हैं.
(d) कुक कैप ब्लेजर हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: सभी जनवरी फ़रवरी हैं. कुछ जनवरी मार्च हैं. सभी मार्च अप्रैल हैं. कोई मार्च जून नहीं है. कुछ जून जुलाई है.
निष्कर्ष: (a) कुछ जनवरी अप्रैल हैं.
(b) कुछ मार्च फ़रवरी हैं.
(c) कुछ अप्रैल जून नहीं है.
(d) कुछ जुलाई अप्रैल हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन: कुछ नाइक लावा हैं. कुछ लावा रीबोक हैं. कुछ रीबोक नोकिया हैं. कुछ नोकिया सैमसंग हैं. कुछ सैमसंग क्सिओमी हैं.
निष्कर्ष: (a) कुछ लावा नाइक है.
(b) कुछ क्सिओमी सैमसंग हैं.
(c) कुछ नोकिया लावा हैं.
(d) कुछ सैमसंग नोकिया हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं