Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RBI...

Night Class Reasoning Questions for RBI Assistant & IBPS Clerk Pre Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.



Directions (1-5): यह प्रश्न नीचे दी गई व्यवस्था पर आधारित हैं. इस व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
M 8 N @ P K $ 9 E F % 1 W 3 & Q J A # L 2 T H 5 * B G © 4 1 Z 6 0 S 7

Q1. उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित निम्नलिखित व्यवस्था में प्रश्नवाचक(?) चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
N@K EF1    &QA    2T5 ?
(a) G©1
(b) BG4
(c) TH*
(d) ©4Z
(e) Z6S

Q2. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक चिन्ह है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q3. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या है और ठीक बाद एक कांसोनैनट है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वोवेल है जिनके ठीक पहले एक कांसोनैनट हैं और उनके ठीक बाद एक चिन्ह भी है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q5. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर नीचे दिए गये पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) $F@
(b) ©Z*
(c) 3J%
(d) LHJ
(e) 2A5

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G दिल्ली में रहते हैं. वे सभी विभिन्न राज्यों से हैं, और उनका विभिन्न व्यवसाय है, और वे सभी विभिन्न यंत्र बजाते हैं. C, एक चिकित्सक, बिहार से है. E और F मैन्डोलिन और वायलिन बजाते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. A केरला से नहीं है. वह व्यक्ति जो केरला से है वह एक इंजिनियर है और वह गिटार बजाता है. वकील सितार बजाता है. व्यपारी जो की यू.पी से है वह वायलिन बजाता है. शिक्षक और क्रिकेटर फ्लूट और पियानो बजाते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. F एक पायलट है. महाराष्ट्र वाला व्यक्ति एक शिक्षक है. गुजरती पियानो बजाता है. G, एक पंजाबी, सरोद नहीं बजाता है. B एक क्रिकेटर है. E नागालैंड से नहीं है.

Q6. F किस राज्य से संबंधित है?
(a) गुजरात
(b) केरला
(c) महाराष्ट्र
(d) कुछ कह नहीं सकते
(e) नागालैंड

Q7. B निम्नलिखित में से कौन सा यंत्र बजाता है?
(a) फ्लूट
(b) पियानो
(c) सरोद
(d) कुछ कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. C कौन सा यंत्र बजाता है?
(a) मैन्डोलिन
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) सरोद
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. D का व्यवसाय क्या है?
(a) इंजिनियर
(b) वकील
(c) शिक्षक
(d) कुछ कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. E किस राज्य से संबंधित है?
(a) गुजरात
(b) केरला
(c) यू.पी
(d) कुछ कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q की पत्नी है’.
‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’.
‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q का पुत्र है’.
‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’.

Q11. H + I ÷ L में, L, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) कजिन
(d) भाई या बहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि S, T की माँ है?
(a) S × M ÷ H – T
(b) S × M + H – T
(c) M × S ÷ H – T
(d) M × S ÷ H + T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. J – F + R × B में, R, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) पैत्रिक आंटी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
पांच मित्र में से, प्रत्येक को एक परीक्षा में विभिन्न प्रतिशत प्राप्त होते हैं. अनिका को अलका से अधिक प्राप्त हुए लेकिन अंजली से कम प्राप्त हुए. अंजलि ने 70% अंक प्राप्त किये. अनामिका को अंशिका से कम अंक प्राप्त हुए. वह जिसे सबसे कम अंक प्राप्त हुए उसे 65% अंक प्राप्त हुए और वह जिसने सबसे अधिक अंक प्राप्त किये उसे 87% अंक प्राप्त हुए.

Q14. दुसरे सबसे कम अंक किसने प्राप्त किये?
(a) अलका
(b) अंशिका
(c) अनामिका
(d) अंजलि
(e) अनिका

Q15. 82% अंक अर्जित किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना किसकी है?
(a) अलका
(b) अनिका
(c) अनामिका
(d) अनिशिका
(e) या तो अंशिका या अलका


Night Class Reasoning Questions for RBI Assistant & IBPS Clerk Pre Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1