Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning for SBI PO

Night Class Reasoning for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Directions
(1-7):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
यहाँ एक परिवार P, Q, R, S, T, U, V, W और X के नौ सदस्य है. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. वह एक रेखा में उत्तर और दक्षिण की ओर मुख करके
बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम हो
. निम्न जानकारी इनके सन्दर्भ
में है
. R जोकि P का पिता है, Q के दायें से चौथे स्थान पर स्थित है, जोकि T की एकलौती पुत्री है और उन दोनों का मुख विपरीत दिशा में है. S, U के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है जोकि Q की दादी है और इनमे से एक X के आसन्न बैठा है. S आविवाहित है और उसका मुख V की समान दिशा में है. T जोकि S की बहन है वह रेखा के एक
छोर के अंत में एक महिला के साथ बैठा है
. R की पडोसी महिला है और उसका
मुख विपरीत दिशा में है
. U का पति या पत्नी R  का मुख
उत्तर दिशा में है
. X जोकि V की पत्नी है, मध्य में
दक्षिण की ओर मुख करके बैठी है
.
P,
जोकि पुरुष है, V का एकलौता सहोदर है और S और Q जोकि पुरुष है, के ठीक
मध्य बैठा है
. वह व्यक्ति जो रेखा के अंत में बैठा है उसका मुख
उत्तर की ओर है
. P का मुख U की समान दिशा में है. R, X के आसन्न बैठा है.

Q1. S किस प्रकार P से सम्बंधित है?
(a)पत्नी
(b)सिस्टर इन लॉ
(c)ब्रदर इन लॉ
(d)पति
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. R और S का मुख क्रमशः किस दिशा
में है
?
(a) उत्तर, दक्षिण
(b) दक्षिण, उत्तर
(c) उत्तर, उत्तर
(d) दक्षिण, उत्तर
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. W की माता के दायें से तीसरे स्थान पर कौन स्थित
है
?
(a)Q
(b)P
(c)U
(d)V
(e)W
Q4. इस परिवार में कितने पुरुष सदस्य है?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से कौन रेखा के एक छोर के अंत पर
बैठा है
?
(a)U का पुत्र
(b)W की माता
(c)P की पुत्री
(d)Vका पुत्र
(e)इनमे से कोई नहीं
Q6. V का पुत्र Q से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a)भाई
(b)पुत्र
(c)पति
(d) कजिन
(e)या तो (b) और (c)
Q7. U की दादी के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा
है
?
(a)U
(b)P
(c)W
(d)X
(e)T
Directions (8-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, मान्यता l, ll और lll द्वारा इसका
अनुसरण किया जाता है
. कोई मान्यता है जिसे ऐसे
ही मान लिया गया है
. आपको कथन और दी गयी
मान्यता पर विचार करना है और निर्धारित करना है की कौन सी
(a), (b), (c) या (d) मान्यता कथन में निहित है. उत्तर दीजिये
Q8. कथन: पिछले सात दिनों के दौरान
टिकट की बिक्री को ध्यान में रखते हुए
, सर्कस के
अधिकारियों ने एक और पखवाड़े जोकि दो सप्ताह का है, शो जारी रखने का फैसला किया है
.
मान्यताएँ:
I. लोग सप्ताह के दिनों में
नहीं आयेंगें
.
II. जो लोग सर्कस का
दौरा करेंगे उनकी औसत संख्या पिछले सात दिनों कुछ कम या ज्यादा हो सकता है
.
III. अन्य स्थानों पर पर्याप्त प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई
(a) केवल I निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) I और II निहित है
(d) सभी निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: प्रशिक्षण सभी
कर्मचारियों को उत्पादकता और लाभप्रदता में वृद्धि के लिए दिया जाना चाहिए
.
मान्यताएँ:
I. प्रशिक्षण
उत्पादकता का एक आवश्यक घटक है
.
II. कर्मचारी समुचित
प्रशिक्षण के बिना प्रभावी ढंग से कार्य नहीं कर सकते
.
III. लाभप्रदता और उत्पादकता एक दूसरे के पूरक हैं.
(a) कोई भी निहित नहीं है
(b) सभी निहित है
(c) केवल III निहित है
(d) I और II निहित है
(e) I और III निहित है
Q10. Statement:नशे की लत गुटखाऔर पान मसाला” को बिना
तंबाकू या तंबाकू के साथ दिल्ली में 1 अगस्त
, 2010 से प्रतिबंधित कर
दिया गया है क्योकि स्कूल और कॉलेज के छात्रों को यह तेजी से अपन उपभोक्ता बना रहा
है
.” – एक अदालत का नोटिस.
मान्यताएँ:
I. कुछ गुटखा
निर्माता अदालत
के निर्देशों का पालन नहीं कर सकते
.
II. स्कूली बच्चे और
कॉलेज के छात्र गुटखा की चपेट में हैं
.
III. उपभोक्ताओं के साथ-साथ गुटखाके विनिर्माणकर्ता अदालत के निर्देश का
पालन करेंगे
.
(a) केवल II
(b) या तो I या III और II
(c) या तो I या III
(d) II और III
(e) इनमे से कोई नहीं


Q11. कथन: “X- चॉकलेट यदि आप
किसी से प्यार करते है, तो उसके लिए एक आदर्श उपहार है
”. – एक विज्ञापन
मान्यताएँ:
I. लोग आम तौर अपने
प्यार को उपहार देते है
.
II. इस तरह के
विज्ञापन आम तौर पर लोगों को प्रभावित करते है
.
III. चॉकलेट को गिफ्ट आइटम के रूप में माना जा सकता है.
(a) I और II निहित है
(b) केवल I और III निहित है
(c) सभी निहित है
(d) II और III निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन: 9% जीडीपी विकास दर को साकार
करने के लिए
, हमारी आवश्यकता है कि सकल
निवेश में
28-30 फीसदी की वृद्धि हो. यह एक कठिन काम नहीं है.
मान्यताएँ:
I. सकल घरेलू उत्पाद
की वृद्धि दर बहुत कम महसूस होती है
.
II. जितना अधिक आप निवेश करते हैं, उतना बेहतर जीडीपी विकास दर.
III. सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर राष्ट्र के विकास का सूचक है
(a) केवल I
(b) सभी तीनो 
(c) केवल II
(d) II और III
(e) केवल III
Q13. कथन: दोस्तों के एक समूह ने अगली
छुट्टीयों के मौसम के दौरान
लोगों की भीड़ से बचने के
लिए पिकनिक के लिए एवन जाने का फैसला किया है
.
मान्यताएँ:
I. आम तौर पर बहुत से लोग एवन के लिए नहीं जाते.
II. लोग एवन की बजाय अन्य
स्थानों पर जाना पसंद करते हैं
.
III. बहुत से लोगो को एवन के बारे में पता नहीं है
(a) सभी निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) I और II निहित है
(d) I और III निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन:हम मानते हैं कि समायोजन पहले
से ही रुपये के मूल्य पर्याप्त है.
यह रुपया के और कमजोर होने
का कोई आधार नहीं है
”.- रिजर्व बैंक के गवर्नर
मान्यताएँ:
I. रुपये के मूल्य
में हाल ही में कमी आई है
.
II. डॉलर की खरीद में
वृद्धि हुई है
.
III. मुद्रा एक निश्चित स्तर के बाद नहीं गिरता है.
(a) कोई भी निहित नहीं है
(b) केवल III
(c) I और III
(d) केवल II
(e) I और II
Q15. कथन:खरीदिये ‘Y’ टीवी, बेहतर साउंड
क्वालिटी के लिए
.”- एक विज्ञापन
मान्यताएँ:
I. ‘Y’ टीवी मार्किट में
एकलौता टीवी है
.
II. ‘Y’ टीवी बेशकीमती है.
III. लोग आम तौर पर इस तरह के विज्ञापन की अनदेखी करते है.
(a) केवल I निहित है 
(b) केवल II निहित है
(c) केवल III निहित है
(d) सभी निहित है

(e) कोई भी निहित नहीं है 


Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1


CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_7.1