Latest Hindi Banking jobs   »   Night class reasoning for RRB PO...

Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र B, M, K, P, D, F और H एक हफ्ते में – मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चार दिन जिम जाते हैं. कम से कम एक लेकिन दो से अधिक व्यक्ति नहीं एकसाथ जिम नहीं जाते हैं, इन प्रत्येक दिनों में उनमें से कम से कम एक लेकिन दो मित्रों से अधिक जिम नहीं जाते हैं. सभी चारों को विभिन्न रंग पसंद है – लाल, काला, गुलाबी, सफेद, नीला, क्रीम और नारंगी. P शुक्रवार को उस व्यक्ति के साथ जिम जाता है जिसे क्रीम रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह शनिवार को न तो D न तो H के साथ जिम जाता है.  F को नारंगी रंग पसंद है और वह मंगलवार को अकेले जिम जाता है. M बुधवार को जिम जाता है और उसे गुलाबी रंग पसंद नहीं है. K बुधवार को जिम जाता है. H को क्रीम रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ जिम जाता है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह शुक्रवार को जिम जाता है. B को न तो कला न ही क्रीम रंग पसंद है.

Q1. B को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) लाल
(c) गुलाबी
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. D किस दिन जिम जाता है?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) बुधवार या शनिवार
(d) शुक्रवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा B के साथ जिम जाता है?
(a) कोई नहीं
(b) H
(c) D
(d) P
(e) या तो H या P

Q4. वह जिसे काला और वह जिसे नीला रंग पसंद है वह निम्नलिखित में से किस दिन जिम जाते हैं?
(a) बुधवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. P को कौन सा रंग पसंद है?
(a) गुलाबी
(b) लाल
(c) नीला
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) White

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं.आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a)यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c)यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है..

Q6. बिंदु X, बिंदु Y के संदर्भ में किस दिशा में है?
I. बिंदु X, बिंदु Z के पूर्व में है, जो की बिंदु Y के उत्तर में है.
II. बिंदु W, बिंदु Y के पूर्व में है और बिंदु X के दक्षिण में है.


Q7. M, N से किस प्रकार संबंधित है?
I. K, L की पुत्री है, और N, M की पुत्री है.
II. K is mother of N, who is sister of O.

Q8. P, Q, R, S और T एक सीधी रेखा में बैठे हैं और सभी का मुख उत्तर की ओर है. रेखा के ठीक मध्य में कौन बैठा है?
I. P, S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. T, P और R का निकटतम पडोसी है.
II. T, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q, S का निकटम पडोसी नहीं है.

Q9. इस कूट भाषा में ‘walking’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. इस कूट भाषा में ‘Shyam walking too fast’ को ‘po he ch to’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘he is walking very fast’ को ‘ha ni he ma po’ लिखा जाता है.

Q10. छ: मित्र संजीव, राजीव, गौतम, रणजीत, अमित और मिथिलेश एक सीधी रेखा में बैठे हैं और उनका मुख उत्तर दिशा की ओर है. गौतम के ठीक बाएं कौन बैठा है?
I. गौतम, संजीव और अमित के बीच बैठा हुआ है जो दायें छोर पर है.
II. गौतम, मिथिलेश के दायें से तीसरा और रंजीत के बाएं से दूसरा है.

Directions (11-15): निचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दिए गए हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढिये और निर्णय कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये: 

Q11. कथन:
कुछ तारे चाँद हैं.
कोई चाँद पेड़ नहीं है.
सभी पेड़ हरे हैं.
निष्कर्ष: 
I. कोई तारा पेड़ नहीं है.
II. कोई चाँद हरा नहीं है.
III. कोई पेड़ चाँद नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन:
कुछ शेर जंगल हैं.
कुछ जंगल कुत्ते हैं.
सभी कुत्ते जानवर हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ जंगल जानवर हैं.
II. सभी जानवर के शेर होने की संभावना है.
III. सभी शेर के कुत्ते की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. कथन :
कुछ बैग पेन हैं
सभी पेन पर्स हैं
कुछ पर्स पैसे हैं
निष्कर्ष : 
I. कुछ बैग पैसे हैं
II. कुछ बैग पर्स हैं
III. कुछ पेन पैसे हैं
(a) केवल II अनुसरण करते हैं s
(b) दोनों I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q14. कथन :
सभी पुरुष बच्चे हैं
कुछ बच्चे लड़की हैं
कुछ लड़के बच्चे हैं
निष्कर्ष : 
I. कुछ लड़के लड़की हैं
II. कुछ पुरुष लड़की हैं
III. कोई लड़का लड़की नहीं है
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो  I या III अनुसरण करता है
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कथन :
सभी मोबाइल एयरटेल हैं
कुछ एयरटेल सिम हैं
सभी सिम नेटवर्क हैं
निष्कर्ष : 
I. सभी मोबाइल के नेटवर्क होने की संभावना है.
II. कुछ एयरटेल नेटवर्क हैं
III. कुछ एयरटेल मोबाइल हैं
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to Read:
    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1