Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.






Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G, H आठ सदस्य हैं, सभी एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर मुख किये हुए हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो)। उनमें से केवल दो विवाहित जोड़े हैं, परिवार में केवल 3 पुरुष सदस्य हैं।

C की बहन पंक्ति के बाएँ अंत से तीसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। A का विवाह D की ग्रैंडमदर से हुआ है। G का भाई अपनी ग्रैंडमदर के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, A का पुत्र है। A की पत्नी पंक्ति के दाएं अंत में बैठी है। G, E के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, F की माता है। D अपनी ग्रैंडमदर और अपने पिता के इकलौते पुत्र के ठीक बीच में बैठी है। D, G और H की बहन है। A, F की सिस्टर-इन-लॉ के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। G, C की पुत्री है। C, B की बहु है। F, E के ठीक दाएं ओर बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से E के ब्रदर-इन-लॉ का पुत्र कौन है?
(a) H
(b) G
(c) D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से B के सन्दर्भ में F का कौन सा स्थान है?
(a) दाएं से तीसरा
(b) बाएँ से दूसरा
(c) बाएँ से चौथा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से परिवार में पुरुष सदस्यों का कौन सा संयोजन सही है? 
(a) AFH
(b) AFC
(c) FHG
(d) HAC
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. निम्नलिखित में से रक्त संबंधों के सन्दर्भ में कौन सा सही है?
(a) D, A की पुत्री है
(b) H, G का भाई है
(c) कोइ एक भी सही नहीं है
(d) E, F की पत्नी है
(e) F के दो पुत्र हैं

Q5. निम्नलिखित में से E के सन्दर्भ में A का कौन सा स्थान है?
(a) बाएँ से दूसरा
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएँ से तीसरा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये। एक निश्चित कूट भाषा में :-
“Ours country India” को ‘@80X %18R $37L’ लिखा जाता है
“Great place Jaipur” को ‘%31K @44Q %45T’ लिखा जाता है
“Golden temple Amritsar” को ‘@61G @88Z @37T’ लिखा जाता है

Q6. “Math” को किस प्रकार कूटबद्द किया जाएगा?
(a) $41N
(b) $41M
(c) @41N
(d) @N41
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. “Aadhaar Card” को किस प्रकार कूटबद्द किया जाएगा?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) @30Z $ 25X
(c) @Z30 $25X
(d) @X30 $24V
(e) @X34  $67X

Q8. “Action” के लिए क्या कूट होगा? 
(a) @36A
(b) @Z37
(c) @37Z
(d) %37Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9.  ‘Moon’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) %27N
(b) @N27
(c) @27N
(d) $27N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10.  ‘Hello’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) @32s
(b) $32H
(c) $31S
(d) $S32
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है।

इनपुट :18 quora 26 diagnose 89 maths 27
चरण 1: Quora 26 diagnose 89 maths 27 18
चरण 2: Quora diagnose 26 89 maths 18 27
चरण3: Quora diagnose maths 89 18 27 26
चरण 4: Quora diagnose maths 18 27 26 89
चरण 5: 18 9 32 320 725 672 7917

और 5 उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है। उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: Queen 79 apple 38 vowel 19 jungle 26
Q11. चरण 4 में बाएँ से चौथे और दाएं से तीसरे स्थान के ठीक बीच में कौन सा तत्व है?
(a) 79
(b) 26
(c) 38
(d) 19
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी?
“Queen jungle vowel 79 apple 19 38 26”
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. चरण 3 में ‘apple’ का कौन सा स्थान है?
(a) दाएं से सातवाँ
(b) बाएँ से छठा
(c) दाएं से चौथा
(d) बाएँ से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण 2 में, बाएँ अंत से तीसरे तत्व और छठे तत्व का योग क्या है?
(a) 106
(b) 105
(c) 100
(d) 104
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा चरण 4 में बाएँ अंत से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) Apple
(b) 79
(c) vowel
(d) 26
(e) इनमें से कोई नहीं

    
SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.