Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Mains के लिए रीजनिंग...

NICL AO Mains के लिए रीजनिंग की प्रश्नोतरी

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.

A, B, C, D, E, G और I सात दोस्त हैं जो कैरियर पावर की तीन अलग-अलग शाखाओं अर्थात् मुखर्जी नगर, द्वारका, और लक्ष्मी नगर में इस प्रकार से पढ़ते हैं कि एक शाखा में कम-से-कम दो मित्र पढ़ते हैं. प्रत्येक मित्र का एक अलग पसंदीदा विषय है, जैसे इतिहास, नागरिकशास्त्र, अंग्रेजी, जी.के., रीजनिंग, गणित और अर्थशास्त्र, परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. प्रत्येक छात्र अलग-अलग समय पर अपने पसंदीदा विषयों की क्लास लेते हैं.
B अपनी क्लास सुबह 10 बजे लेता है. G अपनी क्लास सुबह 7 बजे लेता है. A को गणित पसंद है और वह केवल एक अन्य मित्र, जिसे जी.के. पसंद है, के साथ मुखर्जी नगर शाखा में पढता है. I दो अन्य मित्रों के साथ पढ़ता है. द्वारका में पढने वाले व्यक्ति और जी.के. विषय पसंद करने वाले व्यक्ति की क्लास के समय के बीच केवल एक घंटे अंतर है. I के साथ पढने वाले दोनों मित्रों को एक ही विषय पसंद है, जो या तो रीजनिंग हो सकता है या अंग्रेजी हो सकता है. D द्वारका की शाखा में केवल एक व्यक्ति के साथ पढता है और उसे नागरिकशास्त्र पसंद नहीं. जिसका पसंदीदा विषय अर्थशास्त्र वह अपनी क्लास सुबह 8 बजे लेता है. I अपनी क्लास 8 बजे लेता है. जिन व्यक्तियों का पसंदीदा विषय अर्थशास्त्र और इतिहास है उनकी क्लास एक ही समय में नहीं है. E के साथ केवल एक मित्र पढता है. जिस व्यक्ति को इतिहास विषय पसंद है वह ना तो मुखर्जी नगर और ना ही द्वारका शाखा में पढ़ता है. E को जी.के. विषय पसंद नहीं. C को अंग्रेजी, रीजनिंग या नागरिकशास्त्र पसंद नहीं. A और नागरिकशास्त्र विषय को पसंद करने वाला व्यक्ति सुबह 11 बजे क्लास लेते हैं. C अपनी क्लास D के बाद लेता है.

Q1. कौन-सा संयोजन E का पसंदीदा विषय और जिस ब्रांच में वह पढता है, दर्शाता है?
(a) नागरिकशास्त्र और लक्ष्मी नगर
(b) अर्थशास्त्र और मुखेर्जी नगर
(c) नागरिकशास्त्र और द्वारका
(d) इतिहास और लक्ष्मी नगर
(e) अर्थशास्त्र और लक्ष्मी नगर

Q2. I कितने बजे क्लास लेता है?
(a) सुबह 11 बजे
(b) सुबह 8 बजे
(c) सुबह 10 बजे
(d) सुबह 9 बजे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन लक्ष्मीनगर की ब्रांच में पढता है?
(a) G
(b) C
(c) E
(d) D
(e) या तो D या B

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन पूर्णत: सत्य है?
(a) I और रीजनिंग
(b) G और अंग्रेजी
(c) C और जी.के.
(d) B और रीजनिंग
(e) E और अर्थशास्त्र

Q5. निम्न्लिख्ती में से G को कौन-सा विषय पसंद है?
(a) या तो गणित या जी.के.
(b) या तो रीजनिंग या अंग्रेजी
(c) या तो रीजनिंग या नागरिकशास्त्र
(d) या तो रीजनिंग या जी.के.
(e) या तो नागरिकशास्त्र या अर्थशास्त्र

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के साथ तीन कार्यविधि संख्या I, II और III दी गई हैं. यह कार्यविधि समस्या, नीति आदि के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए लिया जाने वाला एक कदम या प्रशासनिक निर्णय है. कथन में दी गई जानकारी के आधार पर, आपको कथन को सत्य मानते हुए यह तय करें कि कौन-सी कार्यविधि तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती है.

Q6. कथन: ब्राउनवुड शहर की नगर परिषद ने स्थानीय निजी कम्पनी द्वारा 1.5 डॉलर की कीमत वाली बोतलों के मुकाबले लोगो को 1 डॉलर प्रति बोतल में खनिज पानी की बोतल प्रदान करने खनिज पानी का संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है.
कार्यविधि:
I. ब्राउनवुड सिटी में बोतलबंद पानी की बिक्री करने वाली सभी निजी कंपनियों को अपने ऑपरेशन बंद करना होगा.
II. ब्राउनवुड सिटी की नगर परिषद को अपने बजट में इस परियोजना से होने वाले घाटे को पूरा करना होगा.
III. ब्राउनवुड सिटी की सामान्य नल के पानी की आपूर्ति में कोई भी प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा और उसे बंद करना होगा.
(a) I, II या III में से कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) II और III अनुसरण करते है
(d) I, II और III सभी अनुसरण करते है
(e) केवल I अनुसरण करता है

Q7. कथन: मूल्यवान मूर्तियों की तस्करी में वृद्धि हुई है और मंदिरों से मूर्तियों की चोरी एक आम बात हो गई है.
कार्यविधि
I. सरकार को सभी मंदिरों के लिए सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.
II. इसमें शामिल व्यक्तियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए.
III. मूर्तियों को बचने के लिए विभिन्न एनजीओ के लोगों की भगीदारी बढ़ाई जानी चाहिए.
(a) II और III अनुसरण करते है.
(b) I और III अनुसरण करते है.
(c) सभी अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. कथन: गरीबी बढ़ रही है, क्योंकि जो लोग यह तय करते हैं कि इससे कैसे निपटें, उन्हें गरीबों के बारे में कुछ भी नहीं पता.
कार्यविधि
I. निर्णय लेने वालों को जड़ तक जाना चाहिए.
II. निर्णय लेने वाले समाज के गरीब वर्ग से होने चाहिए.
III. निर्णय लेने वालों का एक नए समूह से मौजूदा समूह को बदलना चाहिए.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या III अनुसरण करते है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के साथ तीन/चार तर्क संख्या I, II, III और IV दी गई है. आपको यह निश्चित करना है की कौन सा तर्क ‘मजबूत’ है और कौन सा ‘कमजोर’.
Q9. कथन: क्या मोटर चालक को चलाते समय चालक और पिलियन राइडर दोनों के लिए हेलमेट पहनने का नियम सख्ती से लागू किया जाना चाहिए?
तर्क I. हाँ, यह एक नियम है और इसका पालन सख्ती से किया जाना चाहिए.
II. नहीं, प्रत्येक व्यक्ति यह जनता है की उसे अपने जीवन की रक्षा कैसे करनी है और यह उसके विवेक पर छोड़ देना चाहिए.
III. नहीं, यह सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं करता है क्योंकि केवल सिर सुरक्षित होगा पूरा शरीर नहीं.
IV. हाँ, यह आवश्यक है क्योंकि सिर सबसे संवेदनशील अंग है, हेल्मेट द्वारा सुरक्षित रहता है.
(a) कोई भी मजबूत नहीं है
(b) I और III मजबूत है
(c) I और IV मजबूत है
(d) II और IV मजबूत है
(e) All मजबूत है

Q10. कथन: क्या कृषि गतिविधियों से उत्पन्न आय पर कर लगाया जाना चाहिए?
तर्क:
I. नहीं, ज्यादातर किसान प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित हैं, इसलिए कृषि गतिविधियों पर टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए.
II. हाँ, अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है और इसलिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उनकी आय पर कर लगाया जाना चाहिए.
III. हाँ, कई बड़े किसान, वेतन प्राप्तकर्ताओं के मुकाबले अधिक कमाते हैं और असमानता को दूर करने के लिए उन पर कर लगाया जाना चाहिए.
(a) सभी मजबूत है
(b) I और II मजबूत है
(c) I और III मजबूत है
(d) II और III मजबूत है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में,
“hand over humble gift” को “4B  3W  3V  13J” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“when the last book” को “9I  15I  8B  9P” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“fiction takes its time” को “8J  1B  10U  15J” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

Q11. दी गई कूटभाषा में ‘thinking’ के लिए कोड क्या है?
(a) 14I
(b) 13J
(c) 13L
(d) 13I
(e)इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूटभाषा में ‘basically’ के लिए कोड क्या है?
(a) 24B
(b) 23A
(c) 43B
(d) 23B
(e)इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूटभाषा में ‘electric ’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) 2M
(b) 12M
(c) 2N
(d) 20M
(e)इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूटभाषा में ‘small’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) 17N
(b) 7O
(c) 7K
(d) 7N
(e)इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूटभाषा में ‘essays’ के लिए कोड क्या है?
(a) 14T
(b) 24T
(c) 14U
(d) 14L
(e)इनमें से कोई नहीं

NICL AO Mains के लिए रीजनिंग की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1