Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims Exam 2017 के लिए...

NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

General-Awareness-Questions-for-NICL-AO-Mains-2017

यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. भारत और दक्षिण कोरिया ने शिप बिल्डिंग यार्ड के बीच रक्षा उद्योग सहयोग के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. दक्षिण कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) बीजिंग
(b) सियोल
(c) प्योंगयांग
(d) बैंकाक
(e) टोक्यो


Q2. निम्नलिखित में से कौन सी बीमा कंपनी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) खोलने वाली पहली बीमाकर्ता बन गई है?
(a) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(b) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(c) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
(d) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(e) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

Q3. विधि और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने न्याय विभाग के कल्याणकारी पहल का उद्घाटन किया है. ये पहल क्या हैं?
(a) प्रो-बोनो कानूनी सेवाएं
(b) टेली-कानून सेवा
(c) नया मित्र परियोजना
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4.  भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऑफ गुयाना के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और सुपरवाइजरी सूचना एक्सचेंज” पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं . बैंक ऑफ गुयाना के गवर्नर कौन है?
(a) डॉ. गोबिंद एन गंगा 
(b) डॉ. जुआन एड्घिल्ल  
(c) डॉ. लेस्ली ग्लेन 
(d) डॉ. डोनाल्ड रामोटार 
(e) डॉ. अशनी सिंह 

Q5. शाखाओं और इंटरनेट और साथ ही एटीएम नेटवर्क के लिए ऑनलाइन कनेक्टिविटी के साथ एक केंद्रीकृत डाटाबेस जो हमारे देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों द्वारा अपनाया गया है को _______ के रूप में जाना जाता है.
(a) निवेश बैंकिंग
(b) मोबाइल बैंकिंग
(c) विशेष बैंकिंग
(d) कोर बैंकिंग समाधान
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6.  बैंकों द्वारा “Know Your Customer” नियम लागू करने का निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य है?
(a) ऐसे लोगों की पहचान करना जो आयकर का भुगतान नहीं करते हैं 
(b) बैंकिंग नेट के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए  
(c) यह सुनिश्चित करने के लिए कि बैंकों में जमा धन वास्तविक स्रोतों से आए हैं
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. सुरक्षा प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीएल) लिमिटेड को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत शामिल किया गया था, इसका कॉर्पोरेट कार्यालय कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बैंगलोर
(d) नई दिल्ली
(e) नासिक

Q8. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक वन की आग की स्थिति में तैयारियों और प्रतिक्रिया तंत्र में सुधार करने में मदद करने के लिए _________ में वनों की आग पर अपनी पहली मोक एक्सरसाइज का आयोजन किया है.
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
(e) केरल

Q9. एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), एयू फाइनेंसर्स इंडिया ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक नाम से एक छोटे वित्त बैंक में खुद को परिवर्तित कर लिया है. एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) मन्निल वेणुगोपालन
(b) विपुल रेड्डी
(c) उत्कर्ष कुमार
(d) वर्षा आर राम
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q10. किस कंपनी ने कैशलेस टाउनशिप ट्रांसफ़ॉर्मेशन मॉडल को अग्रणी बनाने के लिए अभिनव उत्पाद/सेवा की श्रेणी में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2017 जीता है?
(a) महाराष्ट्र उद्योग निर्देशिका
(b) गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसएफसी)
(c) आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र केरल
(d) राजस्थान हैंडलूम एवं हैंडक्राफ्ट इंडस्ट्रीज
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. निम्नलिखित में से किस देश ने तियानज़ु -1 नामक अपने पहले मानव रहित कार्गो अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक लांच किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
(e) सिंगापुर
Q12. तमिल नाडू का सबसे लोकप्रिय त्यौहार कौन सा है?
(a) गुड़ीपड़वा
(b) ओणम 
(c) बिहू 
(d) पोंगल 
(e) मकर संक्रांति 

Q13. मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? 
(a) 10 मार्च 
(b) 10 जुलाई  
(c) 10 सितम्बर 
(d) 10 दिसंबर 
(e) 10 जून 

Q14. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) काबुल 
(b) रियाध  
(c) कुवैत शहर 
(d) अबू धाबी 
(e) विएना 

Q15. तत्कालीन उप-प्रधान मंत्री श्री मोरारजी देसाई ने 9 मार्च __________ को देश के लिए सुरक्षा पेपर मिल (एसपीएम) का औपचारिक रूप से उद्घाटन और समर्पित किया था?
(a) 1956
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1962
(e) 1971
NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1