Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, G और H एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सबसे नीचे वाले तल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 7 है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद हैं अर्थात लाल, काला, सफ़ेद, गुलाबी, नीला, पीला और नारंगी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. वे सभी विभिन्न वर्षों में पैदा हुए थे अर्थात 1953, 1967, 1970, 1977, 1982, 1990 और 2002 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. लेकिन इन सभी व्यक्तियों की जन्म तिथि और माह समान है. गणना वर्तमान वर्ष 2017 के संदर्भ में की गई है और मान और तिथि को समान रखते हुए.
B और A सटीक घन हैं. A और H की आयु के मध्य का अंतर एक सटीक वर्ग है. B और G के आयु के मध्य का अंतर सटीक घन है. C एक सम संख्या वाले वर्ष में पैदा हुआ था. वह जो 1967 में पैदा हुआ था उसे लाल रंग पसंद है और वह तीसरे तल पर रहता है. 1967 में पैदा हुए और 1953 में पैदा हुए व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जो 1953 में पैदा हुआ था उसे नारंगी रंग पसंद है. D सबसे ऊपर वाले तल पर रहता है और उसे नीला रंग पंसद है. केवल एक व्यक्ति E और B के मध्य रहता है. B और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. C और G के मध्य एक व्यक्ति रहता है, जिसे गुलाबी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह भूतल पर रहता है लेकिन वह सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह C से छोटा है.
Q1. D और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसे नारंगी रंग पसंद है?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. G की आयु क्या है?
(a) 35 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 47 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. H निम्नलिखित में से किस वर्ष पैदा हुआ था?
(a) 1990
(b) 1977
(c) 1982
(d) 1953
(e) 2002
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में चिन्ह δ, *, %, # और @ का प्रयोग नीचे दिए गए अर्थ के लिए किया गया है.
‘P % Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही ऊसके बराबर है’.
‘P δ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही ऊसके बराबर है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P # Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उससे छोटा है’.
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए ए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये की दिए गए निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है.
Q6. कथन: R * T, T δ M, M % K, K @ V
निष्कर्ष:
I. V δ M
II. V δ T
III. M % R
IV. K δ R
(a) I और II सत्य है
(b) I और III सत्य है
(c) II और IV सत्य है
(d) I, III और IV सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: H δ J, J # N, N @ R, R δ W
निष्कर्ष:
I. W % N
II. W % H
III. R # J
IV. R δ J
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) या तो III या IV सत्य है
Q8. कथन: B @ D, D δ F, F % M, M * N
निष्कर्ष:
I. B % F
II. M δ D
III. N * F
IV. N δ F
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q9. कथन: F # Z, Z @ H, H % N, N δ B
निष्कर्ष:
I. F @ H
II. Z % N
III. B % H
IV. B % Z
(a) I और III सत्य है
(b) II, III और IV सत्य है
(c) I और II सत्य है
(d) I, II और III सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई सत्य नहीं है
Q10. कथन: M % K, K * W, W δ V, V @ N
निष्कर्ष:
I. N * K
II. M % W
III. K δ V
IV. V % M
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे तीन निष्कर्ष I, II and III दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
सभी आसमान नीले हैं.
सभी नीले गुलाबी हैं.
कुछ गुलाबी हरे हैं.
सभी हरे काले हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ हरे आसमान हैं.
II. कुछ गुलाबी आसमान हैं.
III. कुछ काले गुलाबी हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
कुछ खिलोने जॉय हैं.
कुछ जॉय लड़के हैं.
सभी लड़के बिल्ली हैं.
सभी बिल्ली चमगादड़ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ चमगादड़ जॉय हैं.
II. कुछ बिल्लियाँ जॉय हैं.
III. कुछ चमगादड़ खिलौने हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन:
कुछ तारे चाँद हैं.
सभी चाँद सूर्य हैं.
सभी सूर्य धरती हैं.
कुछ धरती पेड़ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेड़ तारे हैं.
II. कुछ सूर्य तारे हैं.
III. कुछ पेड़ सूर्य हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल II और III अनुसरण करते हैं
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रश्न में पांच कथन दिए गए हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको नीचे दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. नीचे दिए गए सभी निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण नहीं करता है.
Q14. कथन: सभी तारे चाँद हैं. कुछ तारे पतंग हैं. कोई पतंग मक्खी नहीं है. कुछ मक्खी पक्षी है. सभी पक्षी मुर्गी हैं.
निष्कर्ष:
(a) कुछ मुर्गी मक्खी हैं.
(b) सभी तारों के पतंग होने की संभावना है.
(c) कुछ चाँद मक्खी नहीं है.
(d) कुछ तारे मक्खी नहीं हैं.
(e) सभी मक्खी के मुर्गी होने की एक संभावना है.
Q15. कथन: कुछ मक्खियाँ हाई हैं. कोई हाई आसमान नहीं हैं. सभी आसमान काले हैं. कुछ काले गुलाबी हैं. सभी गुलाबी हरे हैं.
निष्कर्ष:
(a) सभी हाई के काला होने की एक संभावना है.
(b) सभी मक्खी के आसमान होने की एक संभावना है.
(c) कुछ हरे काले हैं.
(d) सभी आसमान के हरे होने की एक संभावना है.
(e) कुछ मक्खी आसमान नहीं है.