Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Reasoning Questions for IBPS...

Most Important Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-3): महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में निर्णय लेते हुए, ‘कमजोर तर्क’ और ‘मज़बूत तर्क’ के बीच अंतर करना यह वांछनीय है. एक ‘मज़बूत तर्क’ वे हैं जो महत्वपूर्ण हैं और प्रत्यक्ष रूप से प्रश्न से सीधे सम्बंधित हैं. एक ‘कमजोर तर्क’ वे हैं जो कम महत्वपूर्ण हैं और प्रत्यक्ष रूप से प्रश्न से सम्बंधित नहीं हैं या प्रश्न के साधारण हिस्से से सम्बंधित हैं.


नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन तर्क संख्या (A), (B) और (C) दिए गए है. आपको निर्धारित करना है कि कौन सा तर्क ‘मजबूत’ है और कौन सा तर्क ‘कमजोर’ है.


Q1. कथन: भारत में सिंचाई के लिए भूजल संचित किया जाना चाहिए?
तर्क:
(A) नहीं, सिंचाई भारत में खाद्य उत्पादन के लिए प्रधान महत्व का विषय है और यह देश के बहुत से हिस्सों में भूजल पर निर्भर करता है.
(B) हाँ, पानी के लेबल देश के कुछ हिस्सों में चिंताजनक रूप से निम्न स्तर तक चला गया हैं जहां सिंचाई मुख्य रूप से भूजल पर निर्भर है, जोकि गंभीर पर्यावरणीय परिणामों को जन्म दे सकता है.
(C) हाँ, भारत सिर्फ भूजल संचित करने में सक्षम नहीं है और कोई भी अंतरराष्ट्रीय एजेंसिया इसके विरुद्ध भारत को आगाह कर सकती है.



(a) A और B मजबूत है
(b) B और C मजबूत है
(c) A और C मजबूत है
(d) सभी मजबूत है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. कथन: भारत में ताप विद्युत संयंत्रों की स्थापना पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए?
तर्क: 
(A) हाँ, यह पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का एक ही रास्ता है.
(B) नहीं, इससे देश के अधिकांश भागों में बिजली की भारी कमी है और इसलिए बिजली के उत्पादन को संवर्धित करने की आवश्यकता है.
(C) नहीं, कई विकसित देशों ने अपने देशों में ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करना जारी रखा है.
(a) कोई भी मजबूत नहीं है
(b) केवल A मजबूत है
(c) केवल B मजबूत है
(d) केवल C मजबूत है
(e) या तो A या B मजबूत है

Q3. कथन: भारत में बड़े शहरों में ऊंची इमारतों के निर्माण पर प्रतिबंध होना चाहिए?
तर्क:
(A) नहीं, भारत में बड़े शहरों में बढ़ रही आबादी को समायोजित करने के लिए पर्याप्त खुली भूमि नहीं है.
(B) हाँ, केवल बिल्डरों और डेवलपर्स ऊंची इमारतों के निर्माण से लाभ प्राप्त करते है.
(C) हाँ, सरकार को नई ऊंची इमारतों के निर्माण को अनुमति देने से पहले मौजूदा इमारतों के लिए पर्याप्त ढांचागत सुविधाएं प्रदान करना चाहिए.
(a) केवल B मजबूत है
(b) केवल C मजबूत है
(c) A और C मजबूत है
(d) केवल A मजबूत है
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (4-6): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन संख्या (A), (B) और (C) दिए गए हैं. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है. कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है-.

Q4. कथन: पिछले दो दिनों के दौरान भारी बारिश से राज्य में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, भारी बारिश के कारण इससे पांच व्यक्ति की मौत हो गयी परन्तु इसने राज्य में गंभीर जल संकट की समस्या को बहुत राहत मिली है.
कार्यवाही:
(A) इस संकट की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य सरकार ने एक समिति की स्थापना करनी चाहिए.
(B) राज्य सरकार को राज्य के सभी प्रमुख शहरों में पीने के पानी के उपयोग पर लगाये गए सभी प्रतिबंधों को तुरंत हटा देना चाहिए.
(C) राज्य सरकार को राज्य के सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत की आपूर्ति करनी चाहिए.
(a) कोई नहीं
(b) केवल (A)
(c) केवल (B) और (C)
(d) केवल (C)
(e) सभी (A), (B) और (C)

Q5. कथन: पिछले कुछ सालों में राज्य के कई जिलों में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इन बच्चों के माता-पिता उन्हें दूसरों के स्वामित्व वाले क्षेत्रों में काम करने के लिए मजबूर करते हैं ताकि उन्हें कम से कम एक दिन का भोजन मिल सके.
कार्यवाहीं:
(A) सरकार को इन जिलों के गरीब माता-पिता को स्कूल में अपने बच्चो को भेजने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक तंत्र स्थापित करना चाहिए.
(B) सरकार को कुछ जिले में इन स्कूलों को बंद कर देना चाहिए और इन स्कूलों के शिक्षकों को पास के स्कूलों में स्थानान्तरण कर देना चाहिए और शेष छात्रों को दूसरे स्कूलों में शामिल होने के लिए भी कहना चाहिए.
(C) सरकार उन सभी माता-पिता के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर देना चाहिए जो कक्षाओं में भाग लेने के बजाय अपने बच्चों को खेतों में काम करने के लिए मजबूर करते हैं.
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) केवल (C)
(d) केवल (A) और (B)
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक लम्बे समय के बाद, परिवार से पुनर्मिलन के लिए और परिवार को समय देने के लिए, कपूर परिवार के छ: सदस्य P, Q,R,S,T और U आगामी फिल्मों के लिए एक ही शहर में शूटिंग कर रहे हैं. और वह एक ईमारत के आठ अलग-अलग तल पर रहते है. इस ईमारत के दो तल खाली है. इस ईमारत का सबसे नीचे का तल पहला तल है, और इससे उपर का तल, दूसरा तल है, और इसी प्रकार सबसे उपर का तल आठवां तल है. इनमे से प्रत्येक सदस्य अलग-अलग फिल्म के लिए शूटिंग कर रहा है टूबलाइट, रंगून पूर्णा, फिरंगी, इरादा और बादशाहो (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो). इस परिवार में दो विवाहित दम्पति है.
U के भाई के तल के उपर उतने ही तल स्थित है जितने S के पिता और U की पत्नी के मध्य स्थित है. P का पुत्र T एक विषम संख्या वाले तल पर चौथे तल के उपर रहता है. दो खाली तलो के मध्य तीन व्यक्ति रहते है. केवल तीन तल U की पत्नी और फिरंगी की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है. वह व्यक्ति जो इरादा की शूटिंग कर रहा है, U के ठीक उपर रहता है. केवल तीन तल U और S की दादा के मध्य स्थित है. वह व्यक्ति जो बादशाहों के लिए शूटिंग कर रहा है, टूबलाइट की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. U की माता, पूर्णा की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. T, P का पुत्र है. T और रंगून की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक तल स्थित है. वह व्यक्ति जो रंगून की शूटिंग कर रहा है, एक खाली तल के ठीक नीचे रहता है. एक तल जो खाली है उसकी तल संख्या सम है. R, U की पत्नी है. केवल दो तल, बादशाओ और फिरंगी की शूटिंग करने वाले व्यक्तियों के मध्य स्थित है. S की दादी, खाली तल के ठीक नीचे रहती है और वह भूतल पर नहीं रहती है. Q न ही तल संख्या 5, 2 न ही तल संख्या 3 पर रहता है. वह व्यक्ति जो रंगून की शूटिंग कर रहा है, वह तल संख्या 4 के नीचे एक तल पर रहता है. U, S का अंकल है.


Q6. U की माता के तल और S के तल के मध्य कितने तल स्थित है?
(a)चार
(b)तीन
(c)कोई नहीं
(d)पांच
(e)दो


Q7.निम्नलिखित दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a)S के अंकल – इरादा
(b)Q – फिरंगी
(c)R का ब्रदर इन लॉ – इरादा
(d)S – टूबलाइट
(e)R – रंगून

Q8.निम्नलिखित में से कौन सा तल, खाली तल का प्रतिनिधित्व करता है?
(a)4,6
(b)2,6
(c)4,8
(d)2,8
(e)6,8

Q9.निम्नलिखित में से कौन चौथे तल और ट्यूब लाइट की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के मध्य रहता है?
(a)U का भाई, Q
(b)U,U की पत्नी
(c)T,U
(d)U का पिता, U
(e)S,S की दादा

Q10. दी गयी जानकारी के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a)R का पति, फिरंगी की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है.
(b)S, U की माता के ठीक उपर रहता है.
(c)केवल तीन व्यक्ति T और बादशाओ की शूटिंग करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है.
(d)T की सिस्टर इन लॉ, पूर्ण की शूटिंग कर रहा है.
(e) दिए गए सभी कथन सत्य है.

Direction (11-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में छह कथन है जिसके बाद एक निश्चित क्रम में एक साथ रखे गए तीन कथनों को विकल्प के रूप में दिया गया है. उस विकल्प का चयन कीजिये जो एक संयोजक को दर्शाता है जिसमें पहले दो कथनों से तीसरे कथन को तार्किक रूप से परिणाम के रूप में निकाला जा सकता है तथा वह विकल्प आपका उत्तर होगा.


Q11. कथन:
I.सभी बीएमडब्लू फोर्ड हैं.
II.सभी बीएमडब्लू रीनॉल्ट हैं.
III.सभी बीएमडब्लू फ़िएट हैं.
IV.सभी फ़िएट रीनॉल्ट हैं.
V. सभी फोर्ड वोक्सवैगन हैं.
VI. सभी फोर्ड रीनॉल्ट हैं
(a) II,V,IV
(b)I,V,VI
(c)III,V,VI
(d)III,II,V
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. कथन:
I. कोई इरेज़र कागज नहीं है
II. सभी पेपर पेन नहीं हैं
III. कुछ कागज सफेद हैं
IV. कुछ कांच बल्ब हैं
V . कुछ बल्ब कागज नहीं हैं
VI. कुछ लाइट पेन हैं
(a) I,II,IV
(b) II,VI,IV
(c) IV,VI,I
(d) I,III,VI
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. I. सभी जूस शेक हैं.
II. सभी कॉफ़ी मिल्क हैं.
III. कुछ शेक दही हैं.
IV. कुछ शेक दही नहीं है.
V. कोई जूस कॉफ़ी नहीं है.
VI. कुछ दही शेक नहीं है. 
(a) I,II,VI
(b) I,III,II
(c) I,II,V
(d) III,IV,I
(e) III,II,V

Q14. कथन:
I. सभी ब्रेड मक्खन हैं
II. सभी मकई अंडे हैं
III. कुछ मक्खन स्प्राउट्स हैं
IV. कुछ मक्खन स्प्राउट्स नहीं हैं
V. कोई ब्रेड मकई नहीं है
VI. कुछ स्प्राउट्स मक्खन नहीं हैं
(a) I ,II, VI
(b) I,III,II
(c) I, II,IV
(d) I,II,V
(e) III,IV, V


Q15. कथन:
I. सभी पतलून मैक्स हैं.
II. सभी पतलून लक्षिता हैं.
III. सभी पतलून बीबा हैं.
IV. सभी बीबा लक्षिता हैं
V. सभी मैक्स ओम हैं.
VI. सभी मैक्स लक्षिता हैं. 
(a) I, II, VI     
(b) IV,III,V     
(c) III, V, VI
(d) III,II,V
(e) II,V,IV





Most Important Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1