Last Minute Tips For IBPS Clerk Prelims Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन 04 और 05 अक्टूबर 2025 को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 (IBPS Clerk Prelims Exam 2025) आयोजित करने जा रहा है.
चूंकि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk prelims exam) के लिए केवल कुछ घंटे ही बचे हैं, ऐसे में छात्रों के लिए लास्ट मिनट टिप्स बेहद अहम साबित हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट का अभ्यास, शॉर्ट ट्रिक्स की रिवीजन , स्पीड और एक्यूरेसी पर फोकस, तथा कठिन सवालों को छोड़कर आसान प्रश्नों पर ध्यान देना सबसे ज्यादा मददगार रहेगा।
आपको बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims exam) में, उम्मीदवारों को 60 मिनट की समय सीमा के भीतर 100 प्रश्नों को हल करना होगा. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk prelims exam) में कुल तीन सेक्शन यानी रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाते हैं.
उम्मीदवारों की मदद करने के लिए, हम आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 (IBPS Clerk Prelims exam 2025) के लिए कुछ लास्ट मिनट के टिप्स प्रदान कर रहे हैं जो निश्चित रूप से उम्मीदवारों की आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk prelims exam) में मदद करेंगे.
IBPS Clerk Admit Card 2025 Out: डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
IBPS Clerk 2025 Exam Date 2025
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2025: लास्ट मिनट टिप्स
- रिवीजन (Revision): इस समय नई चीजें सीखने की कोशिश करने के बजाय, यह सलाह दी जाती है कि आप उन विषयों / प्रश्नों को रिवाइज्ड करने पर ध्यान केंद्रित करें जिनमें आपको लगता है कि आप कमजोर हैं. आप इसके लिए Bankersadda ऐप पर उपलब्ध सभी कांसेप्ट को संशोधित करें और मुफ्त क्विज़ का प्रयास करें.
-
टाइम मैनेजमेंट को प्राथमिकता दें
-
परीक्षा में 3 सेक्शन (English, Reasoning, Quant) को केवल 60 मिनट में हल करना है।
-
हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का टाइम लिमिट है, इसलिए उसी अनुसार स्पीड और Accuracy पर ध्यान दें।
-
-
सिर्फ शॉर्ट ट्रिक्स और फॉर्मूलों पर भरोसा करें
-
नए टॉपिक्स या कठिन Chapters को अब पढ़ने की कोशिश न करें।
-
शॉर्टकट और फॉर्मूला दोहराएँ ताकि समय बचे।
-
-
मॉक टेस्ट का लाइट प्रैक्टिस करें
-
फुल-लेंथ मॉक टेस्ट देने की बजाय 2–3 छोटे प्रैक्टिस टेस्ट दें।
-
इससे आपकी स्पीड और एक्युरेसी का अंदाजा रहेगा।
-
- सरप्राइज के लिए तैयार रहें:– खुद को इस संभावना के लिए तैयार रखें कि आईबीपीएस आपके रास्ते में कुछ सरप्राइज दे सकता है. बस अपनी तैयारी में विश्वास रखें और प्रश्नों को सर्वोत्तम तरीके से हल करें.
-
क्वांट में DI और Arithmetic पर फोकस करें
-
क्वाड्रेटिक इक्वेशन, नंबर सीरीज़, Simplification/Approximation जैसे आसान टॉपिक्स को पहले हल करें।
-
DI और Arithmetic के लिए कॉमन फॉर्मूले रिवाइज करें।
-
-
रीजनिंग में पज़ल्स को समझदारी से करें
-
आसान सवाल जैसे Inequalities, Syllogism, Coding-Decoding, Blood Relation पहले हल करें।
-
समय बचने पर ही लंबी Puzzle/Seating Arrangement हल करें।
-
-
English सेक्शन में स्कोरिंग अप्रोच अपनाएँ
-
Error Detection, Word Swap, Fillers और Cloze Test जैसे छोटे सवाल पहले करें।
-
Reading Comprehension को समय मिलने पर ही Attempt करें।
-
-
सही प्रश्न चुनें – Accuracy बनाएँ
-
नेगेटिव मार्किंग (0.25) से बचने के लिए अनुमान से उत्तर न दें।
-
जो प्रश्न तुरंत हल हो सकते हैं, उन्हें पहले करें।
-
-
एग्जाम सेंटर के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें
-
एडमिट कार्ड, वैध फोटो ID और फोटो की कॉपी साथ रखें।
-
रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुँचें ताकि घबराहट न हो।
-
-
मानसिक शांति बनाए रखें
-
परीक्षा से एक रात पहले पर्याप्त नींद लें।
-
आत्मविश्वास और पॉजिटिव सोच ही सफलता की कुंजी है।
-
याद रखें: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स में कट-ऑफ पार करना ही मुख्य लक्ष्य है। Accuracy और Time Management आपके सबसे बड़े हथियार हैं।
Related Posts | |
IBPS Clerk Syllabus | IBPS Clerk Salary |
IBPS Clerk Selection Process | IBPS Clerk Cut Off |
IBPS Clerk Previous Year Question Papers in Hindi |