Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Exam 2021: क्या SBI...

SBI PO Exam 2021: क्या SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 MCQ आधारित है या नही? (Is SBI PO Exam MCQ Based?)

SBI PO Exam 2021: क्या SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 MCQ आधारित है या नही? (Is SBI PO Exam MCQ Based?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SBI PO प्रिलिम्स परीक्षा 2021 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है.  SBI PO प्रीलिम्स परीक्षायें 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को SBI द्वारा आयोजित की जाएंगी. अब वे सभी सभी उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक SBI PO भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी परीक्षा देने पात्र है. ऍम जानते है कि वे सभी उम्मीदवार जो पहली बार SBI PO प्रीलिम्स परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले है वह SBI PO प्रिलिम्स परीक्षा के लिए उत्सुक होंगे साथ ही उनके मन में कई सवाल भी होंगे जैसे –क्या SBI PO परीक्षा MCQ आधारित है अथवा नही?( Is SBI PO Exam MCQ Based?), SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न क्या होगा? आदि. उम्मीदवारों के इन्ही सवालों का जवाब देने और उनकी परीक्षा में तैयारी मदद करने के लिए इस आर्टिकल में SBI PO प्रिलिम्स परीक्षा से संबंधित सवालों के जवाब देंगे. इसलिए आगे पढ़ते रहे.

SBI PO Prelims Admit Card 2021

Is SBI PO Exam MCQ Based?

बता दें कि SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन होते है जिसमे अंग्रेजी भाषा, तर्क क्षमता और संख्यात्मक योग्यता (English language, reasoning ability, and numerical aptitude) शामिल हैं जबकि SBI PO मेन्स परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं जिनमें अंग्रेजी भाषा, तर्क क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान, और संख्यात्मक योग्यता और कंप्यूटर जागरूकता (English language, reasoning ability, and Computer knowledge, and numerical aptitude and Computer Awareness) शामिल है. 

SBI PO परीक्षा में पूछे जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पर आधारित होते हैं, जिसमे से उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों में से दिए गए 4 विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन करना होता है।  SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा पूरी तरह से MCQ पर आधारित होती है, जबकि SBI PO मेन्स परीक्षा में MCQ के साथ-साथ डिस्क्रिप्टिव प्रश्न भी शामिल होते हैं.  यानि, SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा पूरी तरह से MCQ आधारित होती है, जबकि SBI मेन्स परीक्षा में MCQ के साथ-साथ डिस्क्रिप्टिव प्रश्न भी पूछे जाते है. ये दोनों ही परीक्षाएं SBI ऑनलाइन मोड में आयोजित करता है. स्टेट बैंक SBI PO के लिए फाइनल सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर भर्ती करता है.

SBI PO Exam Pattern 2021

SBI ने SBI PO भर्ती के लिए कुल 2056 रिक्तियां जारी की हैं और यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद स्पेशल अवसर है जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. सभी उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से SBI PO परीक्षा के पैटर्न की चेक कर सकते हैं।

SBI PO प्रिलिम्स परीक्षा पैटर्न 2021 नीचे दी गई तालिका में दिया गया है।

S.No.

Name of Tests(Objective)

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

1

English Language

30

30

20 Minutes

2

Numerical Ability

35

35

20 Minutes

3

Reasoning Ability

35

35

20 Minutes

Total

100

100

1 Hour

SBI PO मेन्स परीक्षा पैटर्न 2021 नीचे दी गई तालिका में दिया गया है:


S.No.

Section

No. of Questions

Maximum Marks

Time allotted

for each

test

1

Reasoning & Computer
Aptitude

45

60

60 minutes

2

General Economy/
Banking Awareness

40

40

35 minutes

3

English Language

35

40

40 minutes

4

Data Analysis &
Interpretation

35

60

5.

English Language

(Letter Writing &
Essay)

02

50

30 minutes


adda247