Latest Hindi Banking jobs   »   Is DFCCIL Sarkari Naukri or private?
Top Performing

Is DFCCIL Sarkari Naukri or private?: DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट? जानिए पूरी डिटेल

Is DFCCIL Sarkari Naukri or private?: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) प्रत्येक वर्ष DFCCIL में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकालता है. DFCCIL भर्ती के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. हम जानते है कि जो छात्र DFCCIL में जॉब करने का लक्ष्य लेकर चल रहे है उनके मन में एक सवाल जरुर आता होगा कि DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट?. इसीलिए आज इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके सवाल का जवाब देंगे और बताएँगे कि DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट, तो पोस्ट पढ़ते रहें.

क्या DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट? (Is DFCCIL Sarkari Naukri or Private?)

वे सभी छात्र जो DFCCIL भर्ती को टारगेट कर रहे है, वे इस बारे में सोच रहे होंगे कि DFCCIL संगठन सरकारी नौकरी है या प्राइवेट. उम्मीदवारों के इस सवाल का जवाब है डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, यह एक सरकारी संस्था है जो भारत सरकार (रेल मंत्रालय) के प्रशासनिक नियंत्रण में है. DFCCIL को भारत सरकार के पास 100% शेयरधारिता के साथ कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 617 के तहत 30 अक्टूबर 2006 को निगमित किया गया है. इस प्रकार, DFCCIL में नौकरी एक सरकारी नौकरी है, न कि निजी

DFCCIL का उद्देश्य क्या है?

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है. DFCCIL की स्थापना अक्टूबर 2006 में की गई थी. DFCCIL का मुख्य कार्य देश में समर्पित मालवाहक गलियारों की योजना, विकास, वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था, निर्माण, रखरखाव और संचालन करना है. 31 मार्च 2022 तक, भारत सरकार के पास DFCCIL की 100% हिस्सेदारी है, जो इसे एक पूर्णतः सरकारी स्वामित्व वाली संस्था बनाता है.

Is DFCCIL Sarkari Naukri or private?: DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट? जानिए पूरी डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

क्या DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट?

DFCCIL सरकारी नौकरी है या प्राइवेट इस सवाल का जवाब आप इस पोस्ट में देख सकते हैं.

TOPICS: