IPPB एग्जीक्यूटिव परीक्षा देने की सोच रहे उम्मीदवारों को IPPB एग्जीक्यूटिव सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. IPPB एग्जीक्यूटिव परीक्षा की चयन प्रक्रिया के पहले फेज में, ऑनलाइन परीक्षा में क्रमशः 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न होंगे और प्रश्न सब्जेक्टिव टाइप के होंगे. यहां उम्मीदवार IPPB एग्जीक्यूटिव सिलेबस 2024 से सम्बंधित सभी डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.
IPPB एग्जीक्यूटिव परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में तीन फेज हैं, यानी ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन राउंड और पर्सनल इंटरव्यू. IPPB एग्जीक्यूटिव सिलेबस 2024 में Quantitative Aptitude, Reasoning, Computer Knowledge, English, एंड General Awareness के प्रश्न शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को IPPB एक्जीक्यूटिव सिलेबस 2024 के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
IPPB एग्जीक्यूटिव 2024 परीक्षा पैटर्न
IPPB ऑनलाइन परीक्षण चरण के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे दिए गए आर्टिकल में दिया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उम्मीदवारों को टेस्ट पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नगेटिव मार्किंग होगी-
IPPB Executive Syllabus 2024 Exam Pattern | ||
Sections | No. of Questions | Marks |
Reasoning | 50 | 50 |
Quantitative Aptitude | 50 | 50 |
English | 40 | 40 |
General Awareness | 40 | 40 |
Computer Knowledge | 20 | 20 |
Total | 200 | 200 |
IPPB एक्जीक्यूटिव सिलेबस 2024
IPPB एक्जीक्यूटिव 2024 परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को IPPB एक्जीक्यूटिव सिलेबस 2024 से अच्छी तरह वाकिफ होना महत्वपूर्ण है। यह सिलेबस उन सभी सेक्शन का एक व्यापक ओवरव्यू प्रदान करता है जिनकी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए तैयारी करने की आवश्यकता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सेक्शन -वाइज टॉपिक निचे दिया गया है:
English
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Vocabulary
- Error Detection
- Sentence Rearrangement
- Fillers
- Word Swap
- Idioms & Phrases
- Phrase Replacement
तर्कशक्ति (Reasoning)
- पहेलियाँ (Puzzles)
- बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- विषम एक को बाहर निकालना (Odd One Out)
- क्रम एवं रैंकिंग (Order & Ranking)
- दिशा एवं दूरी (Direction & Distance)
- वेन आरेख (Venn Diagram)
- रक्त संबंध (Blood Relation)
संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
- औसत (Average)
- आयु (Age)
- लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF)
- संख्या प्रणाली (Number System)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit & Loss)
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
- मिश्रण और आरोपण (Mixture & Allegation)
- प्रायिकता (Probability)
- बुनियादी ज्यामिति (Basic Mensuration)
- समय और कार्य (Time & Work)
- पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)
- समय, गति और दूरी (Time Speed & Distance)
- साझेदारी (Partnership)
- क्रमचय और संचय (Permutation & Combination)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
- स्थैतिक सामान्य ज्ञान (Static GK)
- बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता (Banking & Financial Awareness)
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)
- इंटरनेट का बुनियादी ज्ञान (Basic Knowledge of the Internet)
- शॉर्टकट कुंजियाँ (Short Cut Keys)
- कंप्यूटर का इतिहास (History of Computers)
- नेटवर्किंग (Networking)
- एमएस ऑफिस (MS Office)
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input & Output Devices)
- कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर (Computer Abbreviations)
- सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर के मौलिक सिद्धांत (Software and Hardware Fundamentals)
- डेटाबेस (Database)
IPPB एग्जीक्यूटिव चयन प्रक्रिया
IPPB एग्जीक्यूटिव परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं। सबसे पहले, उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन राउंड होगा. अंत में, पहले दो चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो अंतिम चयन राउंड है।
- Online Test
- Group Discussion Round
- Personal Interview