Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1-10) : नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।


एक गाँव में अलगू चौधरी और जुम्मन शेख नामक दो मित्र रहते थे। दोनों की मित्रता गाढ़ी थी। जुम्मन शिक्षित था, अलगू धनवान। जुम्मन की एक बूढ़ी मौसी विधवा थी। वह नि:सन्तान थी, पर थी मिलकियत वाली। उसने चारों ओर आँख उठाकर देखा, जुम्मन के सिवा कहीं उसका कोई अपना नजर न आया। मौसी ने जुम्मन के नाम अपनी मिलकियत रजिस्ट्री कर दी। जुम्मन ने वादा किया कि वह आजीवन मौसी को खाना-कपड़ा देगा। पर रजिस्ट्री होते ही जुम्मन ने रंग बदला। वह मौसी जो पहले सर पर बैठी थी, अब पैरों तले कुचली जाने लगी। बूढ़ी मौसी ने समझा कि वह सब जुम्मन की पत्नी की बदमाशी है। उसने जुम्मन से शिकायत की। जुम्मन चुप रहा।
तब मौसी का माथा ठनका। उसने जुम्मन को पंचायत की धमकी दी। बूढ़ी मौसी हाथ में लकड़ी लिये आस पास के गाँवों, पंचों के पास दौड़ती रही। सबके सामने उसने दु:ख के आँसू बहाये। अलगू इस झगड़े से अलग रहना चाहता था। पर बूढी मौसी उसे इस बीच घसीटना चाहती थी। अलगू ने मौसी से कहा, “जुम्मन मेरा मित्र है, “उससे बिगाड़ नहीं कर सकता।” मौसी ने कहा, तो क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” इस ललकार को सुनकर अलगू के भीतर सोया हुआ धर्मज्ञान जाग पड़ा। उसने पंचायत में सम्मिलित होने की स्वीकृति दे दी। प्रश्न यह उठा कि पंच किसे बदा जाय। जुम्मन ने इस प्रश्न का निबटारा मौसी के हाथ ही छोड़ दिया। मौसी ने अलगू को पंच बदा। लोगों ने समझा, अब जुम्मन, की विजय निश्चित है। अलगू जुम्मन का मित्र है। उसका फैसला जुम्मन के पक्ष में होगा। पर, सरपंच के पद पर बैठते ही अलगू का उत्तरदायित्व ज्ञान जाग पड़ा। वह भूल गया कि जुम्मन उसका दोस्त है। उसने सत्य और न्याय का पक्ष लिया। उसका फैसला बूढ़ी मौसी के पक्ष में हुआ। उसने फैसला किया – “खालाजान को माहवार खर्च दिया जाय। अगर जुम्मन को खर्च देना मंजूर न हो, तो हिब्बानामा रद्द समझा जाय।”


Q1. किसकी मौसी विधवा थी?
(a) अलगू चौधरी की
(b) जुम्मन शेख की
(c) किसी की नहीं
(d) a और b
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. पंचायत में सम्मिलित होने की स्वीकृति किसने दी थी?
(a) जुम्मन ने
(b) अलगू ने
(c) मौसी ने
(d) गांव के एक आदमी ने
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. अलगू चौधरी और जुम्मन शेख _______ और एक _______  रहते थे। 
(a) पडोसी थे घर में
(b) पडोसी थे गांव में
(c) दो मित्र थे गांव में
(d) दो दुश्मन थे गांव में
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से निश्चित रूप से क्या सत्य है? 
(a) अलगू और जुम्मन के बीच दुश्मनी थी
(b) जुम्मन मौसी का एक मात्र बेटा था
(c) मौसी मिलकियतवाली थी
(d) मौसी एक युवा विधवा थी
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. तो क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे ? यह किसने कहा था?
(a) अलगू ने
(b) जुम्मन ने
(c) मौसी ने
(d) पंच ने
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (6-10): निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/वाक्यांश गद्यांश में मोटे अक्षरों में लिखे गए शब्द/वाक्यांश का समानार्थी है?


Q6. माहवार :
(a) महावार
(b) मंगलवार
(c) बड़ावार
(d) हर महीने
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. सिवा
(a) शंकर
(b) अतिरेक
(c) रिश्तेदार
(d) अलावा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. मौसी ने अलगू को पंच बदा
(a) मौसी ने अलगू को पंच बनाया
(b) मौसी ने अलगू को पांच बातें सुनायी
(c) मौसी ने अलगू को पांच कमियां बतायी
(d) मौसी ने पंच को अलगू की शिकायत की
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. उससे बिगाड़ नहीं कर सकता
(a) उससे झगड़ा नहीं कर सकता
(b) उससे संबंध खराब नहीं कर सकता
(c) उसकी किसी चीज को बिगाड़ नहीं सकता
(d) उसका बना काम बिगाड नहीं सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. मिलकियत
(a) खेत
(b) घर
(c) संपत्ति
(d) दुकान
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा हिन्दी वाक्य जो उस अंग्रेजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’


Q11. As per the orders of Government of India this office may consider to start an incentive scheme or employees.
(a) भारत सरकार के आदेशानुसार यह कार्यालय कर्मचारियों हेतु एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने पर विचार कर सकता है।
(b) भारत सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यालय कर्मचारियों हेतु एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने पर विचाराधीन है।
(c) भारत सरकार के आदेशानुसार यह कार्यालय कर्मचारियों के लिए एक प्रोत्साहन उद्घोषणा शुरू करने पर विचार कर सकता है।
(d) भारत सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यालय कर्मचारियों के लिए एक कमीशन योजना शुरू करने पर विचाराधीन है।
(e) इनमें से कोई नहीं




Q12. For the next session the approval of the name of supervising officer is under consideration of director of Institute. 
(a) आगामी सत्र हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के नाम का अनुमोदन संस्थान के निर्देशक के विचाराधीन हैं।
(b) आगामी सत्र हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के नाम का अनुमोदन संस्थान के निर्देशक के प्रचाराधीन है।
(c) आगामी सत्र हेतु परिवेशक अधिकारी के नाम का अभियोजन संस्थान को निर्देशक के विचाराधीन है।
(d) आगामी सत्र हेतु परिवेशक अधिकारी के नाम का अनुमोदन संस्था के निर्देशक के विचाराधीन है।
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. The introductory remarks by consultative committee need to be revaluated at higher level.
(a) परामर्शदाता संस्था द्वारा दी गयी परिचयात्मक टिप्पणी की अति उच्च स्तर पर पुनः परीक्षण किये जाने की आवश्यकता है।
(b) परामर्शदाता समिति द्वारा दी गयी परिचायात्मक टिप्पणी की उच्च स्तर पर पुनः परीक्षण किये जाने की आवश्यकता है।
(c) परामर्शदाता समिति द्वारा दी गयी परिचयात्मक टिप्पणी की उच्च स्तर पर पुनरीक्षण किये जाने की आवश्यकता है।
(d) परामर्शदाता संस्था द्वारा दी गयी परिचयात्मक टिप्पणी की उच्च स्तर पर पुनर्निरीक्षण किये जाने की आवश्यकता है।
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. Smooth functioning of the programme is the responsibility of district programme manager. 
(a) कार्यक्रम का समय संचालन जिला प्रोग्राम प्रबंधक का सम्मिलित उत्तरदायित्व है।
(b) कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन जिला प्रोग्राम प्रबंधक की जिम्मेदारी है।
(c) कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन जिला प्रोग्राम प्रबंधन की जिम्मेदारी है।
(d) कार्यक्रम का निर्बाध संचलन जिला प्रोग्राम संचालक का उत्तरदायित्व है।
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. The Central Government had approved the new purchase policy on first Nov. 2011 for small enterprises. 
(a) केन्द्र सरकार ने छोटे उद्यमों के लिए नई खरीद नीति को 1 नवम्बर, 2013 को मंजूरी दे दी थी।
(b) केन्द्र सरकार ने छोटी परियोजनाओं के लिए नयी खरीद नीति को 1 नवम्बर, 2013 तक मंजूरी दे दी थी।
(c) केन्द्र सरकार ने छोटे उद्यमों के संवर्धन के लिए नयी खरीद समिति को 1 नवम्बर, 2013 को सहमति दे दी थी।
(d) केन्द्र सरकार ने छोटी योजनाओं के लिए नयी खरीद समिति 1 नवम्बर, 2013 से अनुमोदित की।
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *