Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश( 1 से 10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न के रूप में एक अग्रेज़ी वाक्य दिया गया है तथा उसके चार विकल्प (a),(b),(c),(d) दिए गए हैं. आपको दिए गए अंग्रेजी वाक्य का विकल्पों में दिए गए हिंदी वाक्यों में से सटीक और बिलकुल सही हिंदी अनुवाद का चयन करना है. यदि दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही अनुवाद नहीं है तो आपका उत्तर ‘इनमें से कोई नहीं’ अर्थात ‘e’ होगा.


Q1. Labour Commissioner’s Office 
(a) श्रम आयुक्त पद
(b) श्रम आयुक्त कार्यालय
(c) परिश्रम आयुक्त कार्यालय
(d) श्रम कमिश्नर कार्यालय
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Multipurpose co-operative Society     
(a) बहुउद्देशीय प्रवर्ती समिति
(b) सर्वागीण सहकारी समिति
(c) बहुउद्देशीय सहकारी समाज
(d) बहुउद्देशीय सहकारी समिति
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. National Industrial Development Corporation  
(a) राष्ट्रीय औद्योगिक उत्थान निगम
(b) राष्ट्र-गत औद्योगिक विकास निगम
(c) राष्ट्रीय औद्योगिक विकास निगम
(d) राष्ट्रीय औद्योगिक विकास व्यापारसंध
(e) इनमें से कोई नहीं




Q4. National Project Construction Corporation  
(a) राष्ट्रीय परियोजना गठन निगम
(b) राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम
(c) राष्ट्रीय प्रोजैक्ट निर्माण निगम
(d) राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निकाय
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. National Research & Development Corporation  
(a) राष्ट्रीय अनुसंधान तथा विकास निगम
(b) राष्ट्रीय अन्वेषण तथा विकास निगम
(c) राष्ट्रीय अनुसंधान तथा विकास निकाय
(d) राष्ट्रिक अनुसंधान तथा विकास निगम
(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. National Small Scale Industries Corporation   
(a) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम
(b) राष्ट्रीय छोटा उद्योग निगम
(c) राष्ट्रीय लघु व्यवसाय निगम
(d) राष्ट्रीय लघु स्तर उद्योग निगम
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. Nutrition Research Laboratory   
(a) खाद्य-अनुसंधान प्रयोगशाला
(b) पोषण-खोज प्रयोगशाला
(c) पोषण-अनुसंधान प्रयोगशाला
(d) पोषाहार-अनुसंधान प्रयोगशाला
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. Official Language (Legislative) Commission   
(a)  राष्ट्रभाषा (विधायी) आयोग
(b) राजभाषा (विधायी) आयोग
(c) राजभाषा (विधायी) समिति
(d) राजभाषा (विधायी) आयुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. Overseas Communications Services   
(a) समुद्रपार संचार व्यवस्था
(b) प्रवासी संचार सेवाएं
(c) प्रवासी संचार व्यवस्था
(d) समुद्रपार संचार सेवाएं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. Police Wireless, Directorate of Coordination
(a)  पुलिस बेतार संचालक निदेशालय
(b) पुलिस वायरलेस समन्वय निदेशालय
(c) पुलिस बेतार समन्वय निदेशालय
(d) पुलिस बेतार समन्वय निर्देशालय
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *