TOPIC: Puzzle & Data Sufficiency
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
विभिन्न शहरों के आठ व्यक्ति नीचे दिए गए आरेख के अनुसार दक्षिण की ओर उन्मुख तीन पंक्तियों में बैठते हैं।
N, P के ठीक दायें बैठा है, P जो अंतिम छोर पर बैठा है लेकिन पंक्ति 2 में नहीं बैठा है। हैदराबाद से संबंधित व्यक्ति, दिल्ली से संबंधित व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो कानपुर से संबंधित है, लेकिन पंक्ति 3 में नहीं बैठा है। अलाहाबाद और वाराणसी से संबंधित व्यक्ति एक दूसरे के निकट बैठे हैं लेकिन पंक्ति 1 में नहीं बैठे हैं। M, जो न तो दिल्ली से संबंधित व्यक्ति न ही वाराणसी से संबंधित है, के दायें कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा है। S, जो झांसी से संबंधित है, वह T के ठीक दायें बैठा है। O, दिल्ली और लखनऊ से संबंधित नहीं है। Q उस व्यक्ति के निकट बैठा है, जो कलकत्ता से संबंधित है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति-2 में बैठा है?
(a) M
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q2. निम्नलिखित में से कौन कलकत्ता से संबंधित है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. R निम्नलिखित में से किस शहर से संबंधित है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) R कोलकाता से संबंधित है
(b) Q पंक्ति 2 में बैठा है
(c) Q और N के बीच एक व्यक्ति बैठा है
(d) S के बायीं ओर कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. यदि R झांसी से संबंधित है, M वाराणसी से संबंधित है, तो इसी प्रकार N, _____ से संबंधित है।
(a) दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं। आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दिए गए आंकड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये।
(a) यदि कथन I में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(b) यदि कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(d) यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(e) यदि दोनों कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q6. J, K, L और M में से कौन सबसे पहले ऑफिस पहुचेगा?
I. J, L के बाद और M से पहले ऑफिस पहुँचता है लेकिन ऑफिस पहुचने के लिए दूसरा अंतिम नहीं है।
II. K, M के बाद ऑफिस पहुँचता है।
Q7. A, B, C, D और E में से प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है, निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे छोटा है?
I. D, A और B से लंबा है
II. E, C से छोटा है और D से लम्बा है
Q8. एक परिवार में पांच व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S और T हैं। S, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. T, P का कजिन है और Q का पुत्र है, Q जो S से विवाहित है।
II. R, P का पिता है और S का भाई है। Q, S की पत्नी है।
Q9. A, B, C, D, E और F एक वृत्त में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, निम्नलिखित में से कौन D के ठीक दाएं बैठा है?
I. A, B की ओर उन्मुख है। B और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. D, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो C के ठीक बाएँ बैठा है।
Q10. सात बॉक्स को एक के ऊपर एक करके रखा गया है, निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, H के ठीक ऊपर रखा गया है?
I. बॉक्स B और F, जो बॉक्स L के ठीक ऊपर रखा गया है, के मध्य तीन बॉक्स रखे गए हैं।
II. बॉक्स L और बॉक्स H के मध्य तीन बॉक्स हैं। बॉक्स L, बॉक्स H के नीचे है।
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material