Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज...

IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 27 September, 2021 – Computer Memory

IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 27 September, 2021 – Computer Memory | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Computer Memory


Q1. __________ में सबसे कम   एक्सेस टाइम्स है.

(a) कैश मेमोरी

(b) वर्चुअल मेमोरी

(c) सेकेंडरी मेमोरी

(d) उपरोक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. मेमोरी लोकेशन का एड्रेस किसके द्वारा पहचाना जाता है?

(a) एड्रेस बस

(b) लोकेशन बस

(c) आइडेंटिटी बस

(d) एट्टरिशन बस

(e) इलेक्ट्रॉनिक आईडेंटिफिकेशन बस 


Q3. वर्चुअल मेमोरी है –

(a) एक बहुत बड़ी मेन मेमोरी

(b) एक बहुत बड़ी सेकेंडरी मेमोरी

(c) एक बहुत बड़ी लार्ज मेमोरी

(d) सुपर कंप्यूटर में उपयोग की जाने वाली एक प्रकार की मेमोरी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. विखंडन (Fragmentation) है –

(a) सेकेंडरी मेमोरी को समान साइज़ में विभाजित करना

(b) मेन मेमोरी को समान साइज़ में विभाजित करना

(c) एक पेज में प्रयुक्त मेमोरी वर्ड्स के टुकडें

(d) एक पेज में अप्रयुक्त मेमोरी वर्ड्स के टुकड़े

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक होल्डिंग प्लेस जहां डेटा संग्रहीत किया जा सकता है और बाद में जब भी आवश्यक हो, पुनर्प्राप्त किया जा सकता है _________ है

(a) मेमोरी

(b) ड्राइव

(c) डिस्क

(d) सर्किट

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. सीपीयू के साथ सीधे संचार करने वाली मेमोरी यूनिट को __________ कहा जाता है।

(a) Main memory

(b) Secondary memory

(c) Shared memory

(d) Auxiliary memory

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. PROM का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Program Read-only Memory

(b) Perfect Read only Memory

(c) Programmable Read only Memory

(d) Progressive Read only Memory

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. ROM निम्न में से किसका उदाहरण है?

(a) Virtual memory

(b) Nonvolatile memory

(c) Cache memory

(d) Volatile memory

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. I/O संचालन के लिए CPU से जुड़ा एक temporary storage area एक _________ है।

(a) Core

(b) Register

(c) Buffer

(d) Chip

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. निम्न में से कौन डेटा स्थायी रूप से store नहीं करता है?

(a) Hard Disk

(b) Floppy disk

(c) RAM

(d) ROM

(e) इनमें से कोई नहीं


Q11. कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी निम्न में से किसमें Stored डेटा बरकरार रहता है?

(a) RAM 

(b) Motherboard 

(c) Secondary Storage Device

(d) Primary Storage Device 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से कौन एक temporary primary memory है?

(a) PROM                        

(b) RAM                  

(c) EPROM

(d) ROM   

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13.कैश मेमोरी ___________ के बीच कार्य करती है।

(a) CPU और RAM

(b) RAM और ROM

(c) CPU और hard disk  

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. कैश मैमोरी (में)-

(a) RAM की तुलना में अधिक क्षमता है

(b) CPU Registers की तुलना में तेज़ है

(c) स्थायी storage है

(d)  RAM की तुलना में तेजी से  access करने के लिए

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. एक स्थायी मेमोरी, जो कंप्यूटर को स्टार्ट-अप करने के लिए डेटा और निर्देश को स्टोर करती है और बिजली बंद होने के बाद डेटा को मिटाती नहीं है।

(a) Network interface card

(b) CPU

(c) RAM

(d) ROM

(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions


S1. Ans. (a)

Sol. Cache Memory has shortest access time. Cache memory, also called CPU memory, is random access memory (RAM) that a computer microprocessor can access more quickly than it can access regular RAM.

S2. Ans.(a)

Sol. An address bus is a computer bus architecture used to transfer data between devices that are identified by the hardware address of the physical memory (the physical address), which is stored in the form of binary numbers to enable the data bus to access memory storage.

S3.Ans. (b)

S4.  Ans. (a)

S5. Ans. (a)

Sol. Memory is the place where data can be stored and later retrieved. Memory can be of classified into register, cache, main memory, etc.

S6. Ans.(a)

S7. Ans.(c)

Sol. PROM or programmable ROM (programmable read-only memory) is a computer memory chip that can be programmed once after it is created. Once the PROM is programmed, the information written is permanent and cannot be erased or deleted.

S8. Ans. (b)

Sol. ROM is non-volatile memory, meaning that it stores data both while the power is on and when the power is switched off. Unless ROM gets erased, it never forgets data.

S9. Ans. (c)

Sol. ROM is non-volatile memory, meaning that it stores data both while the power is on and when the power is switched off. Unless ROM gets erased, it never forgets data.

S10. Ans.(c)

S11.Ans.(c)

Sol. stored data in secondary storage is not deleted when power turns off.

S12. Ans. (b)

S13.Ans.(a)

Sol. Cache memory, also called CPU memory, is random access memory (RAM) that a computer microprocessor can access more quickly than it can access regular RAM. This memory is typically integrated directly with the CPU chip or placed on a separate chip that has a separate bus interconnect with the CPU.

S14. Ans. (d)

S15. Ans.(d)

Sol. Read-only memory (ROM) is a type of storage medium that permanently stores data on personal computers (PCs) and other electronic devices.




Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 14th September_210.1

IBPS RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 27 September, 2021 – Computer Memory | Latest Hindi Banking jobs_5.1