Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning...

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 26th September – Practice Set

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 26th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic –  Practice Set

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

नौ मित्र A, B, C, D, E, F, G, H और I एक नृत्य अकादमी में शामिल होते हैं, जो सोमवार 11 फरवरी, 2021 से शुरू होकर आगे भी लगातार दिनों तक चलती है। एक दिन में एक व्यक्ति शामिल होता है। ये व्यक्ति विभिन्न राज्यों पंजाब, ओडिशा, यूपी, केरल, हरियाणा, एमपी, बिहार, गुजरात और असम से संबधित हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।

पंजाब से संबधित व्यक्ति, A, जो रविवार से पहले शामिल होता है, से दो दिन पहले शामिल होता है। B, गुजरात से संबधित व्यक्ति के ठीक पहले शामिल होता है। ओडिशा से संबधित व्यक्ति 19 फरवरी को शामिल नहीं होता है। A और G, जो कि यूपी से संबधित है, के बीच तीन से अधिक व्यक्ति शामिल होते हैं। F और गुजरात से संबधित व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति शामिल होते हैं। बिहार से संबधित व्यक्ति, I, जो रविवार को शामिल नहीं होता है, से तीन दिन पहले शामिल होता है। C, I के बाद शामिल होता है लेकिन 17 फरवरी को नहीं। H, जो कि असम से संबंधित है, हरियाणा से संबधित व्यक्ति से कम से कम तीन दिन बाद शामिल होता है। E और केरल से संबधित व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं। D, 14 फरवरी को शामिल नहीं होता है। G और B के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं।

Q1. ओडिशा से संबधित व्यक्ति ______ को शामिल होता है।

(a) सोमवार – 18 तारीख

(b) शनिवार – 16 तारीख

(c) गुरुवार – 14 तारीख

(d) शुक्रवार – 15 तारीख

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. D और C के बीच चार व्यक्ति शामिल होते हैं।
  2. E, एमपी से संबधित नहीं है।

III. असम से संबधित व्यक्ति शनिवार (16 फरवरी) को शामिल होता है

(a) केवल I और II

(b) केवल II और III

(c) केवल II

(d) केवल I और III

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ________ से संबधित व्यक्ति 19 फरवरी को शामिल होता है।

(a) असम

(b) एमपी

(c) यूपी

(d) पंजाब

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. B के चार दिन बाद कौन शामिल होता है?

(a) D

(b) C

(c) F

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. I, ___________ से संबधित व्यक्ति के ठीक पहले शामिल होता है।

(a) हरियाणा

(b) ओडिशा

(c) असम

(d) केरल

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

12 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक ही वर्ष में अलग-अलग महीनों (अप्रैल, मई, जून और जुलाई) की 9, 17 और 26 तारीख को एक कंपनी में शामिल होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। जिन व्यक्तियों का नाम अंग्रेजी स्वर से शुरू होता है, उनमें से कोई भी 31 दिन वाले महीने में शामिल नहीं होता है।

G, E के ठीक बाद में लेकिन अलग महीने में शामिल होता है। L और J के बीच एक व्यक्ति शामिल होता है। B और A के बीच एक व्यक्ति इस प्रकार शामिल होता है कि A और E समान महीने में शामिल नहीं होते हैं। I, A के ठीक बाद शामिल होता है। K और D के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं। G और B के बीच चार व्यक्ति शामिल होते हैं। F, D के ठीक बाद शामिल होता है। C, H और L से पहले शामिल नहीं होता है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन C और D के बीच शामिल होता है?

  1. L
  2. H

III. B

(a) केवल II

(b) केवल I और III

(c) केवल II और III

(d) केवल III

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. A और L के बीच कितने व्यक्ति शामिल होते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. G निम्नलिखित में से किस महीने में शामिल होता है?

(a) अप्रैल

(b) मई

(c) जून

(d) जुलाई

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन J के ठीक पहले शामिल होता है?

(a) E

(b) D

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।

(a) J – 26 तारीख

(b) L – 9 तारीख

(c) I – 17 तारीख

(d) K – 17 तारीख

(e) B – 9 तारीख

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्या/प्रतीक के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि संख्याओं/प्रतीक कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षरों के समूह को सही ढंग से दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह को सही ढंग से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।

अक्षरांकीय

T

4

S

5

3

A

U

7

B

9

X

Y

2

C

6

8

W

1

P

प्रतीक

&

> 

=

@

!

$

^

%

*

+

?

/

¥

©

π

®

समूह अक्षरों को कूटबद्ध करने की शर्त:

(i) यदि पहला अक्षर एक स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को आपस में बदला जाना चाहिए।

(ii) यदि पहला और साथ ही अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो दोनों को अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

(iii) यदि पहला और साथ ही अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

(iv) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को μ के रूप में कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

(v) यदि पहला और साथ ही अंतिम तत्व एक संख्या है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

Q11.  ‘U1B2A’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) ^π *∞$

(b) $π *∞$

(c) ^π *∞^

(d)  ^π *∞#

(e)  इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘987654’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a)  +€%Ω@ π

(b)  +€%Ω@+

(c)  >€%Ω@>

(d) +€%Ω@!

(e)  इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘PWCYX’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) ®©¥/®

(b) ®©¥/?

(c) ®©/¥?

(d) /#©¥®

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.  ‘A2T3SP’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) ®∞!&@$

(b) ®∞&!=$

(c)  $∞&!@®

(d) $∞!&@®

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘X864U’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a)  μ€Ω>μ

(b) μΩ€πμ

(c) ?Ω€πμ

(d) μ€πΩμ

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solution (1-5):
Sol.

S1. Ans. (a)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (d)

Solution (6-10):
Sol.

S6. Ans.(b)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(e)

S11. Ans. (b)
Sol. Condition (ii) is applied.

S12. Ans. (c)
Sol. Condition (v) is applied.

S13. Ans. (a)
Sol. Condition (iii) is applied.

S14. Ans. (b)
Sol. Condition (i) is applied.

S15. Ans. (a)
Sol. Condition (iv) is applied.

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 26th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1