Topic – Syllogism and Seating arrangement
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q1. कथन: केवल कुछ फैब्रिक कॉटन हैं।
कोई कॉटन सिल्क नहीं है।
सभी सिल्क ट्राउजर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ फैब्रिक सिल्क नहीं हैं।
II. कुछ कॉटन फैब्रिक नहीं हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
Q2. कथन: सभी स्पाइस मस्टर्ड हैं।
सभी मस्टर्ड ब्लैक हैं।
केवल कुछ ब्लैक सीड्स हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ स्पाइस सीड्स हैं।
II. कोई सीड्स स्पाइस नहीं हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
Q3. कथन: केवल कुछ शैंपू साबुन हैं।
कुछ साबुन कंडीशनर नहीं हैं।
कुछ कंडीशनर टूथपेस्ट नहीं हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ साबुन टूथपेस्ट नहीं हैं।
II. कुछ शैंपू साबुन नहीं हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
Q4. कथन: कोई प्रिंट एडिटर नहीं है।
सभी एडिटर अपलोड हैं।
केवल कुछ एडिटर कॉन्टेंट हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ प्रिंट अपलोड हो सकते हैं।
II. सभी कंटेंट एडिटर हो सकते हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
Q5. कथन: केवल कुछ हॉट फायर हैं।
कोई फायर एयर नहीं है। सभी एयर विंड हैं।
केवल कुछ विंड वेदर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ वेदर फायर है
II. कुछ विंड हॉट नहीं हैं
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक पंक्ति में व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठी है। G, W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है जो P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P और W के बीच में बैठे व्यक्तियों की संख्या G के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। E, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E और F के बीच छह व्यक्ति बैठे हैं। H, F के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है। P और A के बीच पांच व्यक्ति बैठे हैं। A के बाईं ओर चार व्यक्ति बैठे हैं।
Q6. A के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) F
(b) H
(c) G
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. पंक्ति के दायें छोर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) W
(c) H
(d) E
(e) अज्ञात व्यक्ति
Q8. H और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच
(b) छह
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. E के सन्दर्भ में W का स्थान क्या है?
(a) दायें से सातवां
(b) ठीक बायें
(c) दायें से छठा
(d) बायें से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार मेज के कोने पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि उनमें से चार मेज की भुजा के मध्य में बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।
P, W के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो R और न ही S, P के आसन्न बैठा है। T, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। T और V के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। Q, V के ठीक दायें बैठा है लेकिन भुजाओं के मध्य में नहीं बैठा है।
Q11. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) W
(b) P
(c) U
(d) Q
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. V के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) W
(c) U
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. Q के बायें से गिनने पर P और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पांच
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. W के सन्दर्भ में R का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) ठीक दायें
(c) दायें से तीसरा
(d) बायें से दूसरा
(e) या तो (b) या (c)
Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। कौन सा व्यक्ति उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
SOLUTIONS: