निर्देश (1-5): नीचे दी गई गई सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G इमारत की सात अलग-अलग मंजिल में इस प्रकार रहते हैं, कि भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। प्रत्येक व्यक्ति एक अलग कक्षा में पढ़ते हैं अर्थात VI, VII, VIII, IX, X, XI और XII. आवश्यक नहीं कि सभी सूचनाएं इसी क्रम में हों।
A और G के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं, जो एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं। A और VI में पढ़ने वाले के मध्य एक व्यक्ति रहता है। वह व्यक्ति जो XI में पढ़ता है, VIII में पढ़ने वाले के ठीक ऊपर रहता है। E छठी मंजिल पर रहता है और XII में पढ़ता है। वह व्यक्ति जो VIII में पढ़ता है, VII में पढ़ने वाले के ऊपर रहता है और X में पढ़ने वाले के नीचे रहता है। G न तो VIII में पढ़ता है और न ही VII में पढ़ता है। F और IX में पढ़ने वाले के मध्य एक व्यक्ति रहता है। B, D के ऊपर और C के नीचे रहता है। न तो A और न ही G XI में पढ़ता है। A और B के मध्य एक व्यक्ति रहता है, जो VI में नहीं पढ़ता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) B
(ई) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति X में पढ़ता है?
(a) वह एक जो चौथी मंजिल पर रहता है
(b) F
(c) B
(d) वह एक जो पांचवीं मंजिल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. E और G के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन IX में पढ़ता है?
(a) वह जो दूसरी मंजिल पर रहता है
(b) A
(c) वह जो तीसरी मंजिल पर रहता है
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित रीति से समान हैं , उस एक को ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) वह जो VIII में पढ़ता है
(c) वह जो IX में पढ़ता है
(d) D
(e) A
निर्देश (6-8): नीचे दी गई गई सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु K, बिंदु B के 9 मीटर पश्चिम की ओर है। बिंदु I, बिंदु C के 16 मीटर उत्तर की ओर है। बिंदु K, बिंदु D के 6 मीटर उत्तर की ओर है। बिंदु F, बिंदु D के 11 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C बिंदु D के दक्षिण में है। बिंदु L, बिंदु D के4 मीटर पूर्व की ओर है।
Q6. बिंदु D, I के सन्दर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. बिंदु L और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2√10 मीटर
(b) 2√5 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) √61 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. C के सन्दर्भ में बिंदु K की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (9-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाए गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर को चिह्नित कीजिए
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q9. कथन: A > B ≤ C = D ≤ E, C ≥ F = G > H
निष्कर्ष: I. G ≤ E II. A > H
Q10. कथन: H ≥ T > S ≤ Q, T ≥ U = V > B
निष्कर्ष: I. V > S II. B ≤ H
निर्देश (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित सूचनाओं का अध्ययन कीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Sunday January year March’ को ‘bi gv oc st’ लिखा जाता है।
‘January April of June’ को ‘tm oc da pu’ लिखा जाता है।
‘of Sunday August Tuesday’ को ‘nh mk tm gv’ लिखा जाता है।
‘‘June Monday year of’ को ‘da st rx tm’ लिखा जाता है।
Q11. दी गई कूट भाषा में कूट ‘nh’ का क्या अर्थ है?
(a) या तो ‘Sunday’ या ‘year’
(b) या तो ‘Tuesday’ या ‘August’
(c) Monday
(d) March
(e) of
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘April’ के लिए कूट क्या है?
a) pu
(b) rx
(c) st
(d) da
(ई) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Year’ के लिए कूट क्या है?
(a) da
(b) gv
(c) tm
(d) rx
(e) st
Q14. कूट भाषा में ‘Sunday of March’ के लिए कूट क्या है?
(a) gv da tm
(b) bi oc tm
(c) pus t gv
(d) tm gv bi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कूट भाषा में ‘August of spring year’ के लिए कूट क्या हो सकता है?
(a) nh st pu tm
(b) mk tm am st
(c) mk nh bi da
(d) tm st mk oc
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material