TOPIC:
Topic: Revision Test
Time: 15min
Paper-Maker Monika Awasthi
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिनमें से प्रत्येक पंक्ति में चार व्यक्ति बैठे हैं, पंक्ति-1 में A, B, C और D बैठे हैं और ये सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं जबकि पंक्ति-2 में P, Q, R और S बैठे हैं और ये सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। इसलिए, दी गई बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति के अन्य सदस्य की ओर उन्मुख है। उन सभी को अलग-अलग रंग पसंद हैं।
B, पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जो S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है। A, ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह B के विपरीत बैठा है। P उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसे हरा रंग पसंद है लेकिन अंत में नहीं बैठा है। C को न तो ओलिव रंग और न ही नीला रंग पसंद है। वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह दक्षिण की ओर उन्मुख है।
Q1. A और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कौन बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) काला रंग पसंद करने वाला
(e) ग्रे रंग पसंद करने वाला
Q2. निम्नलिखित में से कौन पंक्तियों के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) Q और वह व्यक्ति जो सफेद पसंद करता है
(b) R और वह व्यक्ति जो ओलिव पसंद करता है
(c) S और वह व्यक्ति जिसे संतरी रंग पसंद है
(d) D और वह व्यक्ति जो नीला पसंद करता है
(e) A और वह व्यक्ति जिसे हरा पसंद है
Q3. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति ओलिव पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(a) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है
(e) D
Q4. निम्नलिखित में से किसे नीला रंग पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) A
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q5. निम्नलिखित में से किसे सफ़ेद रंग पसंद है?
(a) R
(b) C
(c) D
(d) A
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Directions (6-8):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु A, बिंदु B के 24 मीटर पश्चिम में है। बिंदु D, बिंदु E के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु G के 20 मीटर उत्तर में है। बिंदु D, बिंदु B के 5 मीटर पूर्व में है। बिंदु E, F के 17 मीटर पूर्व में है। बिंदु H, बिंदु G के 12 मीटर पश्चिम में है।
Q6. बिंदु A के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु H और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मी
(b) 26 मी
(c) 25 मी
(d) 21 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु F की दिशा D के सन्दर्भ में क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और 5मी चलता है और बिंदु A पर पहुंचता है। बिंदु A से वह दाएं मुड़ता है और फिर बाएं मुड़ता है और क्रमशः 8 मी और 6 मी चलता है और बिंदु B पर पहुंचता है, बिंदु B से वह उत्तर दिशा में जाता है और 2 मी चलता है और फिर दो बार क्रमागत दायें मुड़ता है और क्रमशः 4 मी और 15 मी चलता है और अंत में बिंदु Y पर पहुंचता है।
Q9. अपने प्रारंभिक बिंदु के सन्दर्भ में बिंदु Y की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु A और बिंदु B के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 12 मी
(b) 6 मी
(c) 10 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द ‘WADCUTTER’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q12. यदि एक निश्चित पैटर्न में, एक श्रृंखला है, तो श्रृंखला के उस पैटर्न के अनुसार अगले तत्व ज्ञात कीजिये जो ? के स्थान पर आएगा?
AD7 DH14 HM23 ?
(a) MS32
(b) MS34
(c) HS34
(d) MR31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि संख्या 9758462587 में प्रत्येक विषम अंक से 2 घटाया जाता है और प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो प्राप्त नई संख्या में निम्नलिखित संख्या के कितने अंक तीन बार से अधिक दोहराए जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. शब्द “BLOCKCHAIN” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
Q15. शब्द “PUBLICATIONS” के तीसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्ण का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material