TOPIC: Practice Set
Direction (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उनपर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन दोस्त- मनीष, राकेश और सुनील अपने मासिक वेतन का क्रमश: 16% 20% और 24% किराए पर खर्च करते हैं। वे सभी अपनी शेष राशि के एक-चौथाई भाग की बचत करते हैं। मनीष और सुनील का मासिक वेतन समान है तथा राकेश का मासिक वेतन, मनीष के मासिक वेतन से 400 रूपए अधिक है। मनीष और सुनील का मिलाकर किराए पर कुल खर्च, राकेश के किराए पर कुल खर्च से 800रूपए अधिक है।
Q1. सुनील का मासिक वेतन, राकेश के मासिक वेतन से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 11.11%
(b) 9.09%
(c) 8.33%
(d) 12.50%
(e) 14.28%
Q2. राकेश की मासिक बचत कितनी है? (रुपए में)
(a) 1000
(b) 1100
(c) 1250
(d) 960
(e) 850
Q3. किराए पर सुनील का खर्च, राकेश के मासिक वेतन का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 22%
(c) 25%
(d) 28%
(e) 30%
Q4. मनीष और राकेश के मासिक वेतन का क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 11:12
(b) 12:11
(c) 13:15
(d) 15:13
(e) 13: 17
Q5. तीनों दोस्तों द्वारा किराए पर औसत (लगभग) व्यय (रुपये में) कितना है?
(a) 856
(b) 936
(c) 926
(d) 916
(e) 907
Direction (6-10): नीचे दिया गया पाई-ग्राफ मोहित की मासिक आय के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। पाई-ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
मोहित का मासिक वेतन = 25000 रूपए है।
Q6. मोहित के किराए पर हुआ व्यय, उसके यात्रा पर हुए व्यय से कितना अधिक (रूपए में) है?
(a) 2500
(b) 3000
(c) 3500
(d) 4000
(e) 4500
Q7. मोहित के वेतन और मोहित के टैक्स पर व्यय के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 50:7
(b) 25:3
(c) 27: 4
(d) 25:4
(e) 27:5
Q8. टैक्स को छोड़कर सभी विभागों पर मोहित के वेतन का औसत आवंटन ज्ञात कीजिए।
(a) 5250 रूपए
(b) 5000 रूपए
(c) 5500 रूपए
(d) 5300 रूपए
(e) 5450 रूपए
Q9. शिक्षा, यात्रा और बचत पर मोहित के वेतन का कुल आबंटन (रूपए में) ज्ञात कीजिए।
(a) 18000
(b) 14500
(c) 15000
(d) 12000
(e) 13500
Q10. यदि एक विशिष्ट महीने पर, मोहित के वेतन में 40% की वृद्धि होती है और मोहित के मासिक वेतन का प्रतिशत वितरण समान रहता है, तो उसकी नई बचत ज्ञात कीजिए।
(a) 4000 रूपए
(b) 4500 रूपए
(c) 3500 रूपए
(d) 3750 रूपए
(e) 4250 रूपए
Direction (11-15): दिए गए लाइन ग्राफ डेटा इंटरप्रिटेशन चार्ट चार अलग-अलग शहरों गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ में क्रमागत तीन महीनों जनवरी, फरवरी और मार्च के दौरान मास्क की बिक्री को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Q11. दिल्ली में फरवरी में मास्क की बिक्री की संख्या, लखनऊ में मार्च में मास्क की बिक्री की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 14000
(b) 16000
(c) 12000
(d) 11000
(e) 15000
Q12. इन चार शहरों में जनवरी में मास्क की बिक्री की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 67500
(b) 62500
(c) 63500
(d) 68500
(e) 69500
Q13. इन सभी 3 महीनों में मिलाकर दिल्ली में मास्क की बिक्री की कुल संख्या का नोएडा में मास्क की बिक्री की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 43:55
(b) 41:54
(c) 47:52
(d) 41:57
(e) 43:57
Q14. फरवरी में गुड़गांव में मास्क की बिक्री की संख्या, नोएडा में मार्च में मास्क की बिक्री की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 88.50%
(b) 94.50%
(c) 91.50%
(d) 85.50%
(e) 82.50%
Q15. किस शहर में जनवरी में मॉस्क की बिक्री की संख्या अधिकतम हैं?
(a) गुड़गांव
(b) दिल्ली
(c) दिल्ली और गुड़गांव
(d) लखनऊ
(e) नोएडा
SOLUTIONS: